2025 में ये नई रेनो और निसान कार भारत में होंगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
दोनों कार कंपनी अपनी बंद हो चुकी कार को फिर से भारत में उतार सकती है, इनके अलावा कुछ नई व मौजूदा मॉडल के अपडेट वर्जन भी उतारे जाएंगे
रेनो और निसान उन चुनिंदा कार कंपनियों में से हैं जिन्होंने हाल के वर्षों में भारत में कोई नई कार नहीं उतारी। हालांकि ये दोनों कंपनियां 2025 में अपनी दो पॉपुलर एसयूवी को फिर से भारत के कार बाजार में पेश कर सकती है। यहां हमनें 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली रेनो और निसान कार की लिस्ट बनाई है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
नई रेनो डस्टर
संभावित लॉन्च: 2025 के मध्य में
संभावित प्राइस: 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
मार्च 2024 में रेनो ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का टीजर जारी किया था, जिससे संकेत मिले कि डस्टर कार फिर से भारत में वापसी कर सकती है। यह कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ‘डासिया' बैजिंग के साथ पहले से उपलब्ध है, जो रेनो की सहायक कंपनी है। अपकमिंग रेनो डस्टर को नए डजाइन, नए केबिन, और नए हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से रहेगा।
रेनो बिगस्टर
संभावित लॉन्च: 2025 के मध्य में
संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 7 सीटर डस्टर डासिया बिगस्टर नाम से उपलब्ध है। इसका साइज डस्टर से बड़ा है, हालांकि इसका डिजाइन, केबिन, और पावरट्रेन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल वाले ही हैं। भारत में रेनो बिगस्टर को यहां पेश किया जा सकता है, और यहां पर इसे 5 सीटर डस्टर के लॉन्च करने के कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है।
रेनो कार मॉडल ईयर अपडेट
संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी
क्विड प्राइस (संभावित): 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
काइगर प्राइस (संभावित): 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
ट्राइबर प्राइस (संभावित): 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
फ्रेंच कार कंपनी अपनी मौजूदा लाइनअप: क्विड, काइगर, और ट्राइबर को 2025 में मॉडल ईयर अपडेट दे सकती है। इन्हें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि इनमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलना जारी रहेंगे। क्विड और ट्राइबर में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि इनका पावर आउटपुट अलग-अलग है।
क्विड का 1-लीटर पेट्रोल इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं ट्राइबर का इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्राइबर कार में इंजन के साथ क्विड वाले ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। काइगर एसयूवी में 100 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 72 पीएस 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है।
यह भी पढ़ें: 2025 में टाटा की ये कारें हो सकती है लॉन्च, आप भी डालिए एक नजर
नई निसान टेरानो
संभावित लॉन्च: 2025 में मध्य में
संभावित प्राइस: 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
रेनो के अलावा निसान ने भी अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का टीजर जारी किया, जिससे संकेत मिले हैं कि भारत में टेरानो ब्रांड की फिर से वापसी हो सकती है। कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर को छोड़कर टेरानो का ओवरऑल डिजाइन और केबिन लेआउट अपकमिंग डस्टर जैसा हो सकता है। इसमें डस्टर वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
निसान टेरानो 7 सीटर
संभावित लॉन्च: 2025 के मध्य में
संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
चूंकि रेनो बिगस्टर को भारत में पेश किए जाने की संभावना है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि टेरानो का 3-रो वर्जन भी यहां उतारा जा सकता है। इसका डिजाइन और केबिन 5 सीटर मॉडल जैसा होगा, और इसमें 5 सीटर टेरानो वाले इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। लॉन्च के बाद रेनो बिगस्टर और टेरानो 7 सीटर का मुकाबला हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी, और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से रहेगा।
2025 निसान पेट्रोल
संभावित लॉन्च: अक्टूबर 2025
संभावित प्राइस: 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
निसान अपनी सबसे महंगी एसयूवी कार पेट्रोल को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है और इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में निसान पेट्रोल 3.5-लीटर और 3.8-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, हालांकि भारत में इसे किस इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा इसकी घोषणा होनी अभी बाकी है।
निसान मैग्नाइट मॉडल ईयर अपडेट
संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी
संभावित प्राइस: 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
हाल ही में मैग्नाइट को फेसलिफ्ट अपडेट मिला है, और उम्मीद है कि 2025 में इसे हल्के-फुल्के अपडेट दिए जा सकते हैं। इसके एक्सटीरियर में कुछ स्टाइल अपडेट किए जा सकते हैं, जबकि केबिन में नई ब्लैक और ऑरेंज थीम दी जा सकती है, हालांकि इसका ओवरऑल लेआउट पहले जैसा ही होगा। 2025 निसान मैग्नाइट में पहले की तरह 72 पीएस 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 100 पीएस टबोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा।
आप निसान और रेनो की कौनसी कार का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी पढ़ें: 2025 में ये नई स्कोडा और फोक्सवैगन कार हो सकती हैं भारत में लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट