Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा हाइराइडर, टोयोटा टाइजर, और टोयोटा ग्लैंजा का स्पेशल एडिशन लॉन्च, ईयर-एंड डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है कंपनी

प्रकाशित: नवंबर 13, 2024 05:23 pm । सोनूटोयोटा hyryder

ईयर-एंड डिस्काउंट ऑफर टोयोटा रुमियन, टाइजर और ग्लैंजा पर दिया जा रहा है जो 31 दिसंबर 2024 तक मान्य है

  • टोयोटा ने हाइराइडर, टाइजर और ग्लैंजा का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जिसके साथ 50,817 रुपये की एसेसरीज मिल रही है।

  • एसेसरीज में फ्लोर मैट, ग्रिल गार्निश, और क्रोम टच शामिल है।

  • टोयोटा रुमियन, टाइजर और ग्लैंजा पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का ईयर-एंड डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है।

  • ग्राहक लिमिटेड एडिशन और ईयर-एंड ऑफर में से किसी एक को चुन सकते हैं।

  • इनके मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।

टोयोटा ने हाइराइडर, टाइजर, और ग्लैंजा का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जिसके साथ 50,817 रुपये तक की एसेसरीज दी जा रही है और ये चुनिंदा वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा टोयोटा रुमियन (सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर), टाइजर, और ग्लैंजा पर ईयर-एंड ऑफर की पेशकश भी की जा रही है, जिसके तहत एक लाख रुपये से ज्यादा की बचत की जा सकती है। हालांकि ग्राहक लिमिटेड एडिशन और ईयर-एंड डिस्काउंट ऑफर में से किसी को चुन सकते हैं। यहां देखिए लिमिटेड एडिशन के साथ कौनसी एसेसरीज मिल रही है:

मॉडल

टोयोटा ग्लैंजा

टोयोटा टाइजर

टोयोटा हाइराइडर

वे वेरिएंट जिनके साथ एसेसरीज दी जा रही है

सभी वेरिएंट

ई, एस, और एस प्लस (केवल पेट्रोल वेरिएंट)

माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन: एस, जी और वी वेरिएंट

स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वर्जन: केवल जी और वी वेरिएंट

एसेसरीज लिस्ट

  • 3डी फ्लोर मैट

  • डोर वाइज़र

  • लोअर ग्रिल गार्निश

  • क्रोम आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) गार्निश

  • क्रोम टेल लाइट गार्निश

  • फ्रंट बम्पर गार्निश

  • फेंडर पर क्रोम गार्निश

  • बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर

  • क्रोम रियर बम्पर गार्निश

  • 3डी फ्लोर मैट

  • 3डी बूट मैट

  • हेडलाइट गार्निश

  • फ्रंट ग्रिल गार्निश

  • बॉडी कवर

  • इल्युमिनेटेड डोर सिल गार्ड

  • ब्लैक ग्लॉस और रेड रियर बम्पर कॉर्नर गार्निश

  • ब्लैक ग्लॉस और रेड रूफ-माउंटेड स्पॉयलर एक्सटेंडर

  • ब्लैक ग्लॉस और रेड फ्रंट बम्पर गार्निश

  • मडफ्लैप्स

  • डोर वाइजर

  • 3डी फ्लोर मैट

  • फ्रंट बंपर गार्निश

  • रियर बंपर गार्निश

  • हेडलाइट गार्निश

  • हुड एम्बलम

  • बॉडी क्लैडिंग

  • फेंडर गार्निश

  • रियर डोर लिड गार्निश

  • फुटवेल इल्लुमिनेशन

  • डैशकैम

  • क्रोम डोर हैंडल

प्राइस

17,381 रुपये

17,931 रुपये

50,817 रुपये

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह एसेसरीज फ्री नहीं है और इसके लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा। एसेसरीज पैक के साथ आने वाली कार के मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।

ग्राहक टोयोटा टाइजर और ग्लैंजा के साथ एसेसरीज पैक और ईयर-एंड ऑफर में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं। टोयोटा रुमियन पेट्रोल मॉडल पर केवल ईयर-एंड ऑफर मिल रहा है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इसके किस वेरिएंट परकितना फायदा मिल रहा है, लेकिन यह कहा है कि 1 लाख रुपये से ज्यादा की छूट दी जा रही है। ईयर-एंड ऑफर केवल 31 दिसंबर 2024 तक मान्य है।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2024 में मारुति, हुंडई और महिंद्रा ने बेची सबसे ज्यादा कार, जानिए बाकी कंपनियों की कितनी रही सेल्स

इंजन ऑप्शन

टोयोटा ग्लैंजा

  • 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प

  • 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन (77 पीएस/98.5 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

टोयोटा टाइजर

  • 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/113 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प

  • 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100 पीएस/148 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प

  • 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन (77 पीएस/98.5 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

टोयोटा रुमियन

  • 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प

  • 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन (88 पीएस/121.5 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

टोयोटा हाइराइडर

  • 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन (103 पीएस/137 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन (116 पीएस/122 एनएम) के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स

  • 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन (88 पीएस/121.5 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

प्राइस और कंपेरिजन

टोयोटा ग्लैंजा की कीमत 6.86 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20, और टाटा अल्ट्रोज से है।

टोयोटा टाइजर की प्राइस 7.74 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है। इसका सीधा मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स से है। इसके अलावा इसकी टक्कर स्कोडा कायलाक, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, और हुंडई वेन्यू जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से भी है।

टोयोटा रुमियन की प्राइस 10.44 लाख रुपये से 13.73 लाख रुपये के बीच है। इस एमीपीवी कार का मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6, और किआ कैरेंस से है।

टोयोटा हाइराइडर की प्राइस 11.14 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस

Share via

टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टोयोटा ग्लैंजा

पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टोयोटा टाइजर

पेट्रोल21.7 किमी/लीटर
सीएनजी28.5 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टोयोटा रुमियन

पेट्रोल20.51 किमी/लीटर
सीएनजी26.11 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत