पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (15 से 19 जनवरी): नई हुंडई क्रेटा और टाटा पंच ईवी हुई लॉन्च, किया सेल्टोस डीजल मैनुअल की फिर हुई वापसी, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की प्राइस में हुई कटौती और बहुत कुछ
प्रकाशित: जनवरी 22, 2024 12:08 pm । सोनू । सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 169 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह मार्केट में महिंद्रा एक्सयूवी700 2024 मॉडल को भी पेश किया गया और उसी दौरान फेसलिफ्ट टाटा पंच से जुड़ी अहम जानकारी भी सामने आई
पिछले सप्ताह भारत के कार मार्केट में हुंडई और टाटा के दो अहम प्रोडक्ट लॉन्च हुए, इनके अलावा कुछ दूसरी कंपनियों के 2024 मॉडल भी पेश किए गए। उसी दाौरान महिंद्रा ने अपनी एसयूवी कारों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की तो वहीं किया ने सेल्टोस में फिर से डीजल-मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल कर दिया। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः
2024 हुंडई क्रेटा लॉन्च
पिछले सप्ताह 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया। इसे अपडेट एक्सटीरियर और इंटीरियर, और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया गया है, जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी शामिल है। इसके अलावा हमनें नई हुंडई क्रेटा के वेरिएंट वाइज फीचर और कलर ऑप्शन का भी डिटेल्स में जिक्र किया है।
आप इस एसयूवी के बेस मॉडल ई और ईएक्स वेरिएंट की इमेज गैलरी भी देख सकते हैं।
टाटा पंच ईवी लॉन्च
पिछले सप्ताह टाटा ने पंच इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च किया। यह रेगुलर पंच से ज्यादा फीचर लोडेड है और इसके डिजाइन में कई अहम अपडेट भी हुए हैं। हमनें प्राइस और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर टाटा पंच ईवी का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है। इसके अलावा हमनें इलेक्ट्रिक टाटा पंच के कलर ऑप्शन के बारे में भी बताया है।
किया सेल्टोस डीजल मैनुअल लॉन्च
किया सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन 2023 में लॉन्च हुआ था और तब इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई। पिछले सप्ताह किया मोटर्स ने सेल्टोस कार में फिर से डीजल-मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल कर दिया।
महिंद्रा एक्सयूवी700 मॉडल ईयर अपडेट
महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 का 2024 मॉडल लॉन्च किया है। इसे नए सीटिंग कॉन्फिगरेशन, अतिरिक्त फीचर और अपडेट प्राइस के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा महिंद्रा ने अपनी एसयूवी कारों की प्राइस में भी इजाफा किया है।
टाटा पंच फेसलिफ्ट 2024 तक होगी लॉन्च
हाल ही में टाटा पंच ईवी को भारत में लॉन्च किया गया है। इसका डिजाइन रेगुलर पंच से काफी अलग है और इसमें कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं। ये सभी फीचर अपग्रेड फेसलिफ्ट टाटा पंच में मिल सकते हैं। हालांकि यह जानकारी मिली है कि नई पंच 2025 से पहले लॉन्च नहीं होगी।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में जल्द मिलेगा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था और ये एक टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। अब सिट्रोएन जल्द सी3 एयरक्रॉस का ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है, जिसकी कुछ डीलरशिप ने ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।
लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की कीमत में हुई कटौती
लैंड रोवर ने डिस्कवरी स्पोर्ट का 2024 मॉडल लॉन्च किया है जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं। इसी के साथ कंपनी ने इसकी प्राइस में भी कटौती की है।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful