• English
  • Login / Register

टाटा पंच फेसलिफ्ट 2025 से पहले नहीं होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 17, 2024 06:00 pm । भानुटाटा पंच 2025

  • 665 Views
  • Write a कमेंट

Tata Punch Facelift

  • फ्रंट प्रोफाइल को किया जाएगा अपडेट, नई एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और नई तरह से डिजाइन की गई हेडलाइट हाउसिंग दी जाएगी इसमें 
  • 10.25 इंच स्क्रीन्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे दिए जा सकते हैं ​फीचर्स
  • 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे इसमें 
  • 1.2 लीटर पेट्रोल और पेट्रोल सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे इसमें 

2021 में टाटा पंच इंडियन मार्केट में लॉन्च की गई थी जो सेल्स के मामले में कंपनी के लिए काफी कामयाब प्रोडक्ट रहा। अब टाटा ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पंच ईवी को भी लॉन्च कर दिया है जिसके फ्रंट को अपडेट करते हुए पेट्रोल वर्जन के मुकाबले ज्यादा फीचर्स भी दिए गए हैं। हमारा मानना है कि पंच ईवी की ही तरह इसके पेट्रोल वर्जन का मिड लाइफ अपडेट मॉडल उतारा जाएगा। पहले माना जा रहा था पंच फेसलिफ्ट को इस साल के आखिर तक लॉन्च कर दिया जाएगा, मगर अब जानकारी मिली है कि इसे 2025 में लॉन्च किया जाएगा। 

क्या बदलाव आ सकते हैं नजर?

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी की तरह नई पंच फेसलिफ्ट के फ्रंट में टाटा की नई डिजाइन लेंग्वेज नजर आएगी। साथ ही इसमें नई ग्रिल, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और हेडलाइट के लिए नए डिजाइन की हाउसिंग दी जाएगी। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स में वेलकम और गुडबाय एनिमेशन दिया जा सकता है जो कि अपडेटेड टाटा नेक्सन में भी दिया गया है। हालांकि पंच इलेक्ट्रिक कार से अलग अपडेटेड पंच को एक पेट्रोल मॉडल नजर आने के लिए ब्लैक कलर की ग्रिल दी जाएगी। 

यह भी देखें: टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्चः फुल चार्ज में 421 किलोमीटर की मिलेगी रेंज, कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू

इस माइक्रो एसयूवी के साइड और रियर ​डिजाइन में बड़े बदलाव किए जाने की संभावना कम ही है, मगर इसमें अपडेटेड अलॉय व्हील्स नजर आ सकते हैं। 

ज्यादा टेक बेस्ड फीचर्स दिए जाएंगे इसमें 

Tata Punch EV Interior

इलेक्ट्रिक वर्जन की तरह टाटा पंच फेसलिफ्ट में ज्यादा टेक बेस्ड और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। पंच के इन दोनों वर्जन की फीचर लिस्ट में अंतर जरूर नजर आएगा, मगर नई पंच कार में बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन, 10.25 इंच डिजिटल डाइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स जरूर दिए जाएंगे। वहीं इसमें पहले की तरह सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी और क्रूज कंट्रोल भी दिए जाएंगे। 

सेफ्टी के लिए नई पंच 2025 मॉडल में छह एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस ही दिए जाएंगे इसमें

Tata Punch Engine

टाटा अपनी इस माइक्रो एसयूवी के नए मॉडल में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस दे सकती है। वर्तमान में पंच कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन मिलता है, लेकिन सीएनजी मोड में इसका पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 73.5 पीएस और 103 एनएम है। इसमें सीएनजी वेरिएंट के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा टाटा पंच सीएनजी में यूजेबल बूट देने के लिए टाटा की ड्युअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है।

संभावित कीमत और कंपेरिजन

नई टाटा पंच कार की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी जा सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर से रहेगा, वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी होगी।

यह भी देखेंः टाटा पंच ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच 2025 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
adv pk jayavathy
Feb 11, 2024, 5:26:49 PM

2024 april i will expect and to buy punch facelift

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience