• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्चः फुल चार्ज में 421 किलोमीटर की मिलेगी रेंज, कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 17, 2024 01:07 pm | स्तुति | टाटा पंच ईवी

  • 555 Views
  • Write a कमेंट

टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैक: 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 421 किलोमीटर है

Tata Punch EV Launched

  • टाटा पंच ईवी में चौड़ी एलईडी डीआरएल्स, एरोडायनेमिक अलॉय व्हील्स और वर्टिकल पोज़िशन एलईडी हेडलाइट्स दी गई है।

  • केबिन के अंदर इसमें ड्यूल-टोन कलर थीम, ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले और लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।

  • इस इलेक्ट्रिक कार में वेंटिलेटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा और टच-एनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • टाटा पंच इलेक्ट्रिक की कीमत 10.99 लाख रुपये से 14.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 10.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार है जिसकी डिजाइन टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट से तक इंस्पायर्ड है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस और कई प्रीमियम कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह गाड़ी फुल चार्ज में 421 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है।

प्राइस लिस्ट

इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम प्राइस 

वेरिएंट 

मीडियम रेंज 

लॉन्ग रेंज 

स्मार्ट 

10.99 लाख रुपये 

-

स्मार्ट +

11.49 लाख रुपये 

-

एडवेंचर 

11.99 लाख रुपये 

12.99 लाख रुपये 

एम्पावर्ड 

12.79 लाख रुपये 

13.99 लाख रुपये 

एम्पावर्ड +

13.29 लाख रुपये 

14.49 लाख रुपये 

नोट: यदि आपको टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार के एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ वेरिएंट के साथ सनरूफ का ऑप्शन चाहिए तो ऐसे में आपको अतिरिक्त 50,000 रुपये खर्च करने होंगे।

टाटा पंच ईवी की शुरूआती कीमत आईसीई वर्जन (पेट्रोल-डीजल) के मुकाबले 5 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। टाटा टियागो ईवी के मुकाबले टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार 2.3 लाख रुपये ज्यादा महंगी है। पंच इलेक्ट्रिक के लॉन्ग रेंज वर्जन में 50,000 रुपये अतिरिक्त कीमत पर 7.2 किलोवॉट एसी चार्जर का ऑप्शन भी दिया गया है।

बैटरी पैक और रेंज

Tata Punch EV Digital Driver's Display

टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही पंच ईवी में भी दो बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं। पंच इलेक्ट्रिक कार को एमआर (मिड-रेंज) और एलआर (लॉन्ग रेंज) वर्जन में उतारा गया है। यहां देखें इसकी रेंज और परफॉर्मेंस:

टाटा पंच ईवी वेरिएंट 

मीडियम रेंज 

लॉन्ग रेंज 

बैटरी पैक 

25 केडब्ल्यूएच 

35 केडब्ल्यूएच 

पावर 

82 पीएस 

122 पीएस 

टॉर्क 

114 एनएम 

190 एनएम 

सर्टिफाइड रेंज (एनईडीसी)

315 किलोमीटर

421 किलोमीटर

टॉप स्पीड 

110 किलोमीटर प्रति घंटे 

140 किलोमीटर प्रति घंटे 

पंच ईवी 50 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसके जरिए इसकी बैटरी 0 से 80 प्रतिशत 56 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, घर पर चार्ज करने के लिए इस गाड़ी के साथ दो एसी चार्जर 7.2 किलोवॉट और 3.3 किलोवॉट भी दिए गए हैं।

डिजाइन

Tata Punch EV Front
Tata Punch EV Rear

पंच ईवी के एक्सटीरियर पर टाटा की नई डिजाइन थीम अपनाई गई है। आगे की तरफ इसमें चौड़ी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल), वर्टिकल पोज़िशन हेडलाइटें, बड़ा बंपर और पतली स्किड प्लेट दी गई है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें 16-इंच एरोडायनेमिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि रियर डोर के डोर हैंडल को सी-पिलर पर पोज़िशन किया गया है। इसकी रियर प्रोफाइल काफी हद तक पंच पेट्रोल मॉडल जैसी लगती है।

Tata Punch EV Cabin

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे कलर थीम के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड डिज़ाइन दी गई है। केबिन के अंदर इसमें टाटा के नए 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ बैकलिट टाटा लोगो, ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग वाला सेंटर कंसोल और लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है।

फीचर व सेफ्टी

Tata Punch EV Screens

टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार के केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टच-एनेबल्ड पैनल के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, टीवी शो/फिल्में देखने के लिए आर्केड.ईवी, क्रूज़ कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा Vs किआ सेल्टोस Vs मारुति ग्रैंड विटारा Vs होंडा एलिवेट: प्राइस कंपेरिजन

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कंपेरिजन

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी का सीधा मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है। यह गाड़ी टाटा टियागो ईवी, टाटा टिगॉर ईवी और एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन है।

यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा पंच ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience