• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा Vs किआ सेल्टोस Vs मारुति ग्रैंड विटारा Vs होंडा एलिवेट: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: जनवरी 17, 2024 12:17 pm । भानुहुंडई क्रेटा

  • 429 Views
  • Write a कमेंट

2024 हुंडई क्रेटा की कीमत से भी अब पर्दा उठ चुका है जिसकी शुरूआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को अंदर और बाहर से कुछ डिजाइन अपडेट्स दिए गए हैं और अब इसमें पहले से ज्यादा कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। हमनें यहां कीमत के मोर्चे पर नई हुंडई क्रेटा का कंपेरिजन किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

पेट्रोल-मैनुअल

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस

मारुति ग्रैंड विटारा

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

होंडा एलिवेट

ई - 11 लाख रुपये

एचटीई- 10.90 लाख रुपये

सिग्मा- 10.70 लाख रुपये 

ई- 11.14 लाख रुपये 

 

 

 

 

 

एसवी- 11.58 लाख रुपये

ईएक्स - 12.18 लाख रुपये

एचटीके- 12.10 लाख रुपये

डेल्टा- 12.10 लाख रुपये 

 

वी- 12.31 लाख रुपये

 

 

 

एस- 12.81 लाख रुपये 

 

एस - 13.39 लाख रुपये

एचटीके प्लस- 13.50 लाख रुपये

जेटा- 13.91 लाख रुपये 

 

वीएक्स- 13.70 लाख रुपये

एस (ऑप्शनल) - 14.32 लाख रुपये

 

 

जी- 14.49 लाख रुपये 

 

 

एचटीके प्लस टर्बो आईएमटी - 15 लाख रुपये

 

 

 

एसएक्स - 15.27 लाख रुपये

एचटीएक्स- 15.18 लाख रुपये

अल्फा- 15.41 लाख रुपये 

 

जेडएक्स- 15.10 लाख रुपये

एसएक्स टेक - 15.95 लाख रुपये

 

 

वी- 16.04 लाख रुपये 

 

 

 

अल्फा एडब्ल्यूडी - 16.91 लाख रुपये 

 

 

एसएक्स (ऑप्शनल) - 17.24 लाख रुपये

 

 

वी एडब्ल्यूडी - 17.54 लाख रुपये 

 

 

एचटीएक्स प्लस टर्बो आईएमटी - 18.28 लाख रुपये

 

 

 

  • इन सभी कारों में से मारुति ग्रैंड विटारा की शुरूआती कीमत सबसे कम है जो हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से 30,000 रुपये से कम और किआ सेल्टोस से 20,000 रुपये कम है। 

Honda ELevate

  • यहां होंडा एलिवेट की शुरूआती कीमत सबसे ज्यादा है जो 11.58 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.10 लाख रुपये है जो कि इस कंपेरिजन में मौजूद दूसरी एसयूवी के मुुकाबले कम है। क्रेटा के पेट्रोल मैनुअल टॉप वेरिएंट की कीमत सेल्टोस और हाइराइडर के पेट्रोल मैनुअल टॉप मॉडल से ज्यादा अफोर्डेबल है।
  • यहां हर एसयूवी में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के कॉम्बिनेशन का ऑप्शन दिया गया है। क्रेटा और सेल्टोस में ये इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क देता है। जबकि होंडा एलिवेट का मैनुअल मॉडल यहां सबसे पावरफुल है जो 121 पीएस की पावर देता है।
  • यहां सेल्टोस एकमात्र ऐसी कार है जिसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160 पीएस / 253 एनएम) के साथ यूनीक बिना क्लच पैडल वाले मैनुअल आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:2024 हुंडई क्रेटा के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

Maruti Grand Vitara

  • दूसरी तरफ मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर में एक जैसा 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यहां ये इंजन सबसे कम पावरफुल है मगर इन इन दोनों एसयूवी कारों में आपको ऑल व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन मिल जाएगा।

पेट्रोल-ऑटोमैटिक

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस

मारुति ग्रैंड विटारा

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

होंडा एलिवेट

 

 

डेल्टा- 13.60 लाख रुपये 

 

वी- 13.41 लाख रुपये

 

 

 

एस- 14.01 लाख रुपये

 

 

 

 

 

वीएक्स- 14.80 लाख रुपये

एस (ऑप्शनल) सीवीटी - 15.82 लाख रुपये

 

जेटा- 15.41 लाख रुपये 

जी- 15.69 लाख रुपये 

 

 

एचटीएक्स सीवीटी- 16.58 लाख रुपये

अल्फा- 16.91 लाख रुपये 

एस (हाइब्रिड)- 16.66 लाख रुपये

जेडएक्स- 16.20 लाख रुपये

एसएक्स टेक सीवीटी - 17.45 लाख रुपये

 

 

वी- 17.24 लाख रुपये 

 

एसएक्स (ऑप्शनल) सीवीटी - 18.70 लाख रुपये

 

जेटा प्लस (हाइब्रिड) - 18.33 लाख रुपये

जी (हाइब्रिड)- 18.69 लाख रुपये

 

 

एचटीएक्स प्लस टर्बो डीसीटी- 19.18 लाख रुपये

 

 

 

 

जीटीएक्स प्लस (एस) टर्बो डीसीटी- 19.38 लाख रुपये

 

 

 

 

एक्स-लाइन (एस) - 19.60 लाख रुपये

 

 

 

एसएक्स (ऑप्शनल) टर्बो डीसीटी - 20 लाख रुपये

जीटीएक्स प्लस टर्बो डीसीटी - 19.98 लाख रुपये

अल्फा प्लस (हाइब्रिड) - 19.83 लाख रुपये

 

 

 

एक्स-लाइन टर्बो डीसीटी - 20.30 लाख रुपये

 

वी (हाइब्रिड)- 20.19 लाख रुपये

 

 

2024 Hyundai Creta

  • 2024 क्रेटा पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल की बात करें तो इसमें ये कॉम्बिनेशन नैचुरली एस्पिरेटेड वर्जन और टर्बो वर्जन में दिया गया है जो कि सेल्टोस में भी मिलता है। इस इंजन के साथ सीवीटी और 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। 
  • होंडा एलिवेट में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है जो सबसे अफोर्डेबल पेट्रोल ऑटोमैटिक कॉम्पैक्ट एसयूवी है, और इसकी कीमत मारुति ग्रैंड विटारा के एंट्री लेवल पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल से 19,000 रुपये कम है। 
  • इस सेगमेंट में किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट एक्सलाइन डीसीटी की कीमत सबसे ज्यादा है जो कि सबसे महंगा पेट्रोल ऑटोमैटिक मॉडल है। 

Toyota Urban Cruiser Hyryder

  • ग्रैंड विटारा और हाइराइडर के माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर की चॉइस दी गई है। दोनों एसयूवी कारों में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इन मॉडल्स की फ्यूल एफिशिएंसी 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है जो काफी अच्छी है। 

यह भी पढ़ें:2024 हुंंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस: माइलेज कंपेरिजन

डीजल मैनुअल

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

किआ सेल्टोस

ई - 12.45 लाख रुपये

एचटीई आईएमटी- 12.00 लाख रुपये

ईएक्स - 13.68 लाख रुपये

एचटीके आईएमटी- 13.60 लाख रुपये

एस - 14.89 लाख रुपये

एचटीके प्लस आईएमटी- 15 लाख रुपये

एस (ऑप्शनल) - 15.82 लाख रुपये

 

 

एचटीएक्स आईएमटी- 16.68 लाख रुपये

एसएक्स टेक - 17.45 लाख रुपये

 

एसएक्स (ऑप्शनल) - 18.75 लाख रुपये

एचटीएक्स प्लस आईएमटी- 18.28 लाख रुपये

  • यहां हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस दोनों ही ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिनमें डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। दोनों में एक समान 1.5-लीटर डीजल यूनिट (116 पीएस / 250 एनएम) दी गई है। हालांकि यहां क्रेटा में प्रॉपर 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जबकि सेल्टोस डीजल में 6 स्पीड आईएमटी की चॉइस दी गई है।

Kia Seltos

  • दोनों की कीमत लगभग समान है, मगर सेल्टोस डीजल की कीमत क्रेटा डीजल से 45,000 रुपये कम है। इसके अलावा सेल्टोस डीजल मैनुअल के टॉप मॉडल की कीमत क्रेटा से 47,000 रुपये कम है। 

डीजल-ऑटोमैटिक

हुंडई क्रेटा

किआ सेल्टोस

एस (ऑप्शनल) - 17.32 लाख रुपये

 

 

एचटीएक्स- 18.18 लाख रुपये 

 

जीटीएक्स प्लस (एस) - 19.38 लाख रुपये 

 

एक्स-लाइन (एस) - 19.60 लाख रुपये 

एसएक्स (ऑप्शनल) - 20 लाख रुपये

जीटीएक्स प्लस - 19.98 लाख रुपये

 

एक्स-लाइन - 20.30 लाख रुपये

  • डीजल ऑटोमैटिक की बात करें तो सेल्टोस और क्रेटा में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है। 
  • किया सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक के मुकाबले क्रेटा का एंट्री लेवल डीजल ऑटोमैटिक ऑप्शन 86,000 रुपये अफोर्डेबल है। 
  • सेल्टोस एक्स लाइन वेरिएंट मैट एक्सटीरियर मॉडल यहां सबसे महंगा डीजल ऑटोमैटिक मॉडल है और ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे महंगी चॉइस है। 
  • प्रीमियम फीचर्स के मोर्चे पर 2024 हुंडई क्रेटा अब किया सेल्टोस के बराबर है, और इन दोनों एसयूवी कारों में अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं। यहां होंडा एलिवेट के टॉप वेरिएंट की कीमत सबसे कम है मगर इसमें फीचर्स की कमी भी है। मारुति और टोयोटा की एसयूवी में फीचर्स और टेक्नोलॉजी का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है और इनमें माइलेज फ्रेंडली हाइब्रिड पावरट्रेन दिए गए हैं और साथ ही इनमें प्रॉपर ऑल व्हील ड्राइव का भी ऑप्शन दिया गया है, मगर इनके पावरट्रेन की परफॉर्मेंस थोड़ी कम है। 

दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले नई क्रेटा की कीमत आपको कहां तक लगी वाजिब? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं। 


यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience