टाटा पंच ईवी Vs सिट्रोएन ईसी3 Vs टाटा टियागो ईवी Vs एमजी कॉमेट ईवी: प्राइस कंपेरिजन
प्रकाशित: जनवरी 18, 2024 07:02 pm । भानु । टाटा पंच ईवी
- 909 Views
- Write a कमेंट
भारत में मास मार्केट इलेक्ट्रिक कारों की सूची में एक और नई कार के तौर पर टाटा पंच ईवी शामिल हो चुकी है जो पहली इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी है। यदि आप 15 लाख रुपये से कम कीमत पर कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको 5 इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन मिलेंगे, जिनमें एक सब-4 मीटर सेडान भी शामिल है। हमनें यहां कीमत के मोर्चे पर टाटा पंच ईवी का कंपेरिजन इसके मुकाबले में मौजूद कारों से किया है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:
टाटा पंच ईवी |
सिट्रोएन ईसी3 |
टाटा टियागो ईवी |
एमजी कॉमेट ईवी |
टाटा टिगॉर ईवी |
एक्सटी मीडियम रेंज - 9.29 लाख रुपये |
प्ले - 9.28 लाख रुपये |
|||
एक्सटी लॉन्ग रेंज - 10.24 लाख रुपये |
प्लश - 9.98 लाख रुपये |
|||
स्मार्ट - 10.99 लाख रुपये |
एक्सजेड+ लॉन्ग रेंज - 11.04 लाख रुपये |
|||
स्मार्ट+ - 11.49 लाख रुपये |
लाइव - 11.61 लाख रुपये |
एक्सजेड+ टेक एलयूएक्स लॉन्ग रेंज - 11.54 लाख रुपये |
||
एक्सजेड+ लॉन्ग रेंज (7.2 केडब्ल्यू चार्जर के साथ) - 11.54 लाख रुपये |
||||
एडवेंचर - 11.99 लाख रुपये |
एक्सजेड+ टेक एलयूएक्स लॉन्ग रेंज (7.2 केडब्ल्यू चार्जर के साथ) - 12.04 लाख रुपये |
एक्सई - 12.49 लाख रुपये |
||
एम्पावर्ड - 12.79 लाख रुपये |
फील - 12.70 लाख रुपये |
एक्सटी - 12.99 लाख रुपये |
||
फील वाइब पैक - 12.85 लाख रुपये |
||||
एडवेंचर लॉन्ग रेंज - 12.99 लाख रुपये |
फील ड्युअल टोन वाइब पैक - 13 लाख रुपये |
|||
एम्पावर्ड+ - 13.29 लाख रुपये |
एक्सजेड+ - 13.49 लाख रुपये |
|||
एम्पावर्ड लॉन्ग रेंज - 13.99 लाख रुपये |
एक्सजेड+ एलयूएक्स - 13.75 लाख रुपये |
|||
एम्पावर्ड+ लॉन्ग रेंज - 14.49 लाख रुपये |
नोट: 1) पंच ईवी के सभी लॉन्ग रेंज (एलआर) वेरिएंट्स में 7.2 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर का ऑप्शन दिया गया है जिसके लिए एक्सट्रा 50,000 रुपये कीमत देनी होगी।
2) यदि आप पंच ईवी का सनरूफ वेरिएंट लेना चाहते हैं तो ये इसके मिड वेरिएंट एडवेंचर से दिया गया है, जिसके लिए आपको 50,000 एक्सट्रा खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी Vs टाटा टियागो ईवी Vs टाटा टिगोर ईवी Vs टाटा नेक्सन ईवी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
-
एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है जो इस कंपेरिजन में मौजूद कारों में सबसे कम शुरूआती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस अल्ट्रा कॉम्पैक्ट 2 डोर कार 17.3 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है।
-
दूसरी तरफ टाटा टियागो ईवी सबसे अफोर्डेबल प्रैक्टिकल ईवी है जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।
-
टाटा पंच ईवी की कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है जिसकी शुरूआती कीमत इसके सीधे मुकाबले में मौजूद सिट्रोएन ईसी3 से 50,000 रुपये कम है।
-
सिट्रोएन की इस ऑल इलेक्ट्रिक हैचबैक की सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर है, जबकि पंच ईवी के अफोर्डेबल वेरिएंट्स की रेंज 315 किलोमीटर है।
-
पंच ईवी और टाटा टियागो ईवी यहां एकमात्र ऐसी इलेक्ट्रिक कारें हैं जिनमें दो तरह के बैटरी पैक: 25 केडब्ल्यूएच/35 केडब्ल्यूएच और 19.2 केडब्ल्यूएच/24 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं।
-
ईसी3 के टॉप वेरिएंट के मुकाबले टाटा पंच ईवी के छोटे बैटरी पैक वाले मॉडल के टॉप वेरिएंट की कीमत 29,000 रुपये ज्यादा है। वहीं इसके एंट्री लेवल लॉन्ग रेंज वेरिएंट जिसकी रेंज 421 किलोमीटर है उसकी भी कीमत इसके आसपास ही है।
-
एमजी कॉमेट ईवी को छोड़कर इस कंपेरिजन में शामिल सभी इलेक्ट्रिक कारें 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज की जा सकती है जिससे 1 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएंगी।
-
टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगॉर ईवी की रेंज पंच ईवी के मीडियम रेंज वाले वेरिएंट की 315 किलोमीटर की रेंज के लगभग बराबर है।
-
टाटा पंच ईवी का एम्पावर्ड+एलआर वेरिएंट इस सूची में शामिल कारों का सबसे महंगा टॉप वेरिएंट है। मगर इसमें 10.25-इंच डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं।
-
टाटा की सभी इलेक्ट्रिक कारों में 7.2 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर का भी ऑप्शन दिया गया है, जिसके लिए ग्राहकों को एक्सट्रा 50,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
-
टाटा पंच ईवी की कीमत और इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी मास मार्केट इलेक्ट्रिक कारों की कीमत के बीच के फर्क पर आपका क्या है सोचना? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।
कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखें: 2025 के आखिर तक टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी ये इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट