• English
    • Login / Register

    टाटा पंच ईवी Vs टाटा टियागो ईवी Vs टाटा टिगोर ईवी Vs टाटा नेक्सन ईवी: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    संशोधित: जनवरी 18, 2024 03:26 pm | सोनू | टाटा पंच ईवी

    • 516 Views
    • Write a कमेंट

    टाटा के इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में पंच ईवी को टियागो ईवी और नेक्सन इलेक्ट्रिक के बीच पोजिशन किया गया है। क्या इसे लेना है फायदे का सौदा?

    Tata Punch EV vs Tata Tiago EV vs Tata Tigor EV vs Tata Nexon EV specification comparison

    टाटा पंच ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। इसे टाटा के इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में टियागो ईवी और नेक्सन इलेक्ट्रिक के बीच पोजिशन किया गया है। ऐसे में हमने स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर पंच ईवी का कंपेरिजन टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से किया है, जिसके बारे में जानेंगे आगेः

    साइज

     

    टाटा पंच ईवी

    टाटा टियागो ईवी

    टाटा टिगोर ईवी

    टाटा नेक्सन ईवी

    लंबाई

    3857 मिलीमीटर

    3769 मिलीमीटर

    3993 मिलीमीटर

    3994 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1742 मिलीमीटर

    1677 मिलीमीटर

    1677 मिलीमीटर

    1811 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1633 मिलीमीटर

    1536 मिलीमीटर

    1532 मिलीमीटर

    1616 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2445 मिलीमीटर

    2400 मिलीमीटर

    2450 मिलीमीटर

    2498 मिलीमीटर

    ग्राउंड क्लियरेंस

    190 मिलीमीटर

    165 मिलीमीटर

    172 मिलीमीटर

    190 मिलीमीटर (लॉन्ग रेंज)/ 205 मिलीमीटर (मीडियम रेंज)

    बूट स्पेस

    366 लीटर (+14 लीटर फ्रंक* स्टोरेज)

    240 लीटर

    316 लीटर

    350 लीटर

    *फ्रंक - फ्रंट ट्रंक

    Tata Nexon EV

    • इन सभी टाटा इलेक्ट्रिक कार में नेक्सन ईवी सबसे लंबी और सबसे चौड़ी है, और इसका व्हीलबेस भी सबसे लंबा है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी सबसे ज्यादा है, लेकिन यह केवल लोअर वेरिएंट में ही मिलेगा।

    Tata Punch EV frunk

    • टाटा के नए एक्टिव.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होने के चलते पंच ईवी एकमात्र कार है जिसमें ‘फ्रंक’ दिया है, जिससे इसमें ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। ऐसे में अगर आपको कार में ज्यादा स्टोरेज स्पेस चाहिए तो फिर पंच ईवी आपकी पहली पसंद हो सकती है।

    बैटरी पैक, मोटर और रेंज

    स्पेसिफिकेशन

    टाटा पंच ईवी

    टाटा टियागो ईवी

    टाटा टिगोर ईवी

    टाटा नेक्सन ईवी

    बैटरी पैक

    25 केडब्ल्यूएच (मीडियम रेंज)/ 35 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज)

    19.2 केडब्ल्यूएच (मीडियम रेंज)/ 24 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज)

    26 केडब्ल्यूएच

    30 केडब्ल्यूएच (मीडियम रेंज)/ 40.5 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज)

    इलेक्ट्रिक मोटर पावर आउटपुट

    82 पीएस/ 122 पीएस

    61 पीएस/ 75 पीएस

    75 पीएस

    129 पीएस/ 144 पीएस

    इलेक्ट्रिक मोटर टॉर्क आउटपुट

    114 एनएम/ 190 एनएम

    110 एनएम/ 114 एनएम

    170 एनएम

    215 एनएम

    सर्टिफाइड रेंज

    315 किलोमीटर/ 421 किलोमीटर

    250 किलोमीटर/ 315 किलोमीटर

    315 किलोमीटर

    325 किलोमीटर/ 465 किलोमीटर

    • इनमें केवल टिगोर ईवी एक बैटरी पैक में उपलब्ध है।

    Tata Punch EV

    • टाटा की प्रत्येक इलेक्ट्रिक गाड़ी के एक वेरिएंट की सर्टिफाइड रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है, लेकिन पंच ईवी और नेक्सन ईवी के बड़े बैटरी पैक मॉडल की सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा है।

    चार्जिंग टाइम

    चार्जिंग स्पीड (10-100%)

    टाटा पंच ईवी

    टाटा टियागो ईवी

    टाटा टिगोर ईवी

    टाटा नेक्सन ईवी

    15एम्पियर प्लग पॉइंट

    करीब 9.4 घंटा/ 13.5 घंटा

    6.9 घंटा/ 8.7 घंटा

    9.4 घंटा

    10.5 घंटा/ 15 घंटा

    3.3 किलोवॉट एसी वॉलबॉक्स चार्जर

    जानकारी आना बाकी

    6.9 घंटा/ 8.7 घंटा

    9.4 घंटा

    10.5 घंटा/ 15 घंटा

    7.2 किलोवॉट एसी चार्जर

    करीब 3.6 घंटा/ करीब 5 घंटा

    2.6 घंटा/ 3.6 घंटा

    -

    4.3 घंटा/ 6 घंटा

    50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर (10 से 80 प्रतिशत)

    करीब 56 मिनट

    58 मिनट

    59 मिनट

    56 मिनट

    • टिगोर इलेक्ट्रिक सेडान को छोड़कर सभी मॉडल में 7.2किलोवॉट फास्ट एसी चार्जर का ऑप्शन मिलता है।

    Tata Tiago EV charging

    • ऊपर बताई सभी टाटा इलेक्ट्रिक कार 50किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से एक घंटा के अंदर 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

    फीचर हाइलाइट्स

    टाटा पंच ईवी

    टाटा टियागो ईवी

    टाटा टिगोर ईवी

    टाटा नेक्सन ईवी

    • ऑटो-एलईडी हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल स्ट्रिप

    • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फ्रंट फॉग लैंप

    • 16 इंच अलॉय व्हील

    • 10.25-इंच टचस्क्रीन

    • आर्केड.ईवी (गेमिंग) मोड

    • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

    • वायरलेस फ़ोन चार्जिंग

    • एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर

    • एम्बिएंट लाइटिंग

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • सनरूफ

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • क्रूज कंट्रोल

    • पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप

    • 6 एयरबैग

    • 360-डिग्री कैमरा

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • ऑटो-हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • कवर के साथ 14-इंच व्हील

    • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

    • पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप

    • क्रूज कंट्रोल

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • ऑटो-फोल्डिंग और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • ऑटो ए.सी

    • 7 इंच टचस्क्रीन

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    • 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

    • डुअल फ्रंट एयरबैग

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • रिवर्स कैमरा

    • रेन सेंसिंग वाइपर

     

    • एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो-हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • एलईडी टेललाइट्स

    • कवर के साथ 14 इंच व्हील

    • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • रियर आर्मरेस्ट

    • पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप

    • ऑटो-फोल्डिंग और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

    • ऑटो ए.सी

    • क्रूज कंट्रोल

    • 7 इंच टचस्क्रीन

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    • 8-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

    • डुअल फ्रंट एयरबैग

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • रिवर्स कैमरा

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

    • एलईडी डीआरएल स्ट्रिप

    • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फ्रंट फॉग लैंप

    • 16 इंच अलॉय व्हील

    • 12.3 इंच टचस्क्रीन

    • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    • आर्केड.ईवी (गेमिंग) मोड

    • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

    • वायरलेस फ़ोन चार्जिंग

    • एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर

    • सनरूफ

    • 9-स्पीकर जेबीएल म्यूजिक सिस्टम

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • क्रूज कंट्रोल

    • पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप

    • 6 एयरबैग

    • 360-डिग्री कैमरा

    • फ्रंट पार्किंग सेंसर

    • रेन सेंसिंग वाइपर

    • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    Tata Punch EV cabin

    • पंच ईवी के साथ टाटा ने ज्यादा से ज्यादा फीचर देने की कोशिश की है और इसमें काफी सारे फीचर नेक्सन ईवी वाले दिए गए हैं।

    प्राइस

    टाटा पंच ईवी (इंट्रोडक्ट्री)

    टाटा टियागो ईवी

    टाटा टिगोर ईवी

    टाटा नेक्सन ईवी

    10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये

    8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये

    12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये

    14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये

    Tata Punch EV rear

    टियागो ईवी टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से कम है, और नेक्सन ईवी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    यह भी देखेंः टाटा पंच ईवी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा पंच ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    V
    vinay singh
    Jan 8, 2025, 6:08:58 PM

    Is any subsidy is applicable on punch ev in up

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

      • पॉपुलर
      • अपकमिंग
      ×
      We need your सिटी to customize your experience