• English
  • Login / Register

भारत में 2022 में 10 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुईं ये टॉप 7 कारें, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2022 07:26 pm । भानुमारुति बलेनो

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में प्रीमियम हैचबैक, सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार शामिल है।

साल 2022 में कई कंपनियों की ओर से नई नई कारें लॉन्च की गई, जिनमें इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल भी शामिल हैं। यहां तक कि 2022 इसलिए भी खास रहा क्योंकि कोरोना महामारी के कारण हुए नुकसान से इंडस्ट्री को उबरने का मौका मिला। जब बात सस्ती कारों की आती है तो 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों को अफोर्डेबल माना जाता है। हमनें यहां ऐसी अफोर्डेबल कारों की लिस्ट तैयार की है जो इस साल लॉन्च हुई है।

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट

Maruti Baleno Facelift

लॉन्च

फरवरी 23

इंजन

1.2-लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन

ट्रांंसमिशन

5 स्पीड मैनुअल / 5 स्पीड एएएमटी

पावर

90 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

कीमत

6.49 लाख रुपये से लेकर 9.71 लाख रुपये

  • मारुति बलेनो फेस​लिफ्ट को 4 वेरिएंट: सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा में पेश किया गया है।
  • ये सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसमें रेगुलर मॉडल वाला इंजन ही दिया गया है। हालांकि इसका पावर और टॉर्क आउटपुट उससे कम है जो 77.49 पीएस और 98.5 एनएम है। इसमें केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की ही चॉइस दी गई है।
  • अब नई बलेनो में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक अर्कामिस साउंड सिस्टम, एक रिवर्सिंग कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स आपको मिल जाएंगे।
  • सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टोयोटा ग्लैंजा फेसलिफ्ट

Toyota Glanza Facelift

लॉन्च

मार्च 15

इंजन

1.2-लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन

ट्रांंसमिशन

5 स्पीड मैनुअल / 5 स्पीड एएएमटी

पावर

90 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

कीमत

6.59 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये

  • बलेनो बेस्ड टोयोटा ग्लैंजा को भी वो सब अपडेट मिले हैं जो इस साल बलेनो को दिए गए हैं।
  • इसके सीएनजी मॉडल का आउटपुट बलेनो सीएनजी के समान ही है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी को लेकर 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम दावा किया गया है।
  • ग्लैंजा में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, एक हेड-अप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग तक, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), एक 360-डिग्री कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट ( केवल एएमटी) और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हुंंडई वेन्यू फेसलिफ्ट

Hyundai Venue Facelift

लॉन्च

जून 16

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

पावर

83 पीएस

120 पीएस

100 पीएस

ट्रांंसमिशन

5 स्पीड मैनुअल

6 स्पीड आईएमटी/ 7 स्पीड डीसीटी

6 स्पीड मैनुअल

टॉर्क

114 एनएम

172 एनएम

240 एनएम

कीमत

7.53 लाख रुपये से लेकर 12.72 लाख रुपये

  • हुंडई की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के फ्रंट और रियर में माइल्ड कॉस्मैटिक अपडेट देने के साथ कुछ फीचर अपग्रेड्स भी किए गए हैं।
  • इसे 5 वेरिएंट: ई, एस, एस+/एस(ओ), एसएक्स और एसएक्स(ओ) में पेश किया गया है।
  • हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट में पहले की तरह तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
  • इसके ई, एस और एस ऑप्शनल वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से कम है।
  • इसमें नई डिजाइन की क्रोम फ्रंट ग्रिल और कनेक्टेड टेललैंप्स के साथ कुछ नए फीचर्स भी दिए गए है।
  • हुंडई वेन्यू 2022 मॉडल में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक डिजीटल ड्राइवर का डिस्प्ले, एक एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक कूल्ड ग्लवबॉक्स, एक चार तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट की जा सकने वाली ड्राइवर सीट, सिंगल-पैन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

मारुति ब्रेजा

Maruti Brezza

लॉन्च

जून 30

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल इंजन

ट्रांंसमिशन

5 स्पीड मैनुअल / 6 स्पीड ऑटोमैटिक

पावर

103 पीएस

टॉर्क

137 एनएम

कीमत

7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये

  • मारुति की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक दे दिया गया है और अब इसमें से विटारा शब्द को भी हटा दिया गया है।
  • नई ब्रेजा 4 वेरिएंट: एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है।
  • इसके मैनुअल एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है।
  • इस एसयूवी में 9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, छह एयरबैग तक, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सिट्रोएन सी3

Citroen C3

लॉन्च

जुलाई 20

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन

ट्रांंसमिशन

5 स्पीड मैनुअल

6 स्पीड मैनुअल

पावर

82 पीएस 

110 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

190 एनएम

कीमत

5.88 लाख रुपये से लेकर 8.15 लाख रुपये

  • सी3 फ्रैंच कारमेकर सिट्रोएन की भारत में पहली मास मार्केट कार है।
  • सिट्रोएन सी3 दो वेरिएंट्स: लाइव और फील में उपलब्ध है।
  • इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चार-स्पीकर साउंड सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल फ्रंट एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मारुति ऑल्टो के10

Maruti Alto K10

लॉन्च

अगस्त 18

इंजन

1-लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन

ट्रांंसमिशन

5 स्पीड मैनुअल/ 5 स्पीड एएएमटी

पावर

67 पीएस

टॉर्क

89 एनएम

कीमत

3.99 लाख रुपये से लेकर 5.95 लाख रुपये

  • एक अलग स्टाइल और सेलेरियो वाले इंजन के साथ मारुति के10 की फिर से वापसी हुई है।
  • मारुति ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती कार है।
  • ये 4 वेरिएंट: एसटीडी (ओ), एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई+ में उपलब्ध है।
  • इसके वीएक्सआई ट्रिम में सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है।
  • इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और मैन्युअल एडजस्ट होने वाले ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टाटा टियागो ईवी

Tata Tiago EV

लॉन्च

सितंबर 28

बैट्री पैक

19.2केडब्ल्यूएच

24केडब्ल्यूएच

पावर

61 पीएस

75 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

114 एनएम

रेंज

250किलोमीटर

315किलोमीटर

कीमत

8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये

  • टाटा ने सितंबर 2022 में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था और जनवरी 2023 से कस्टमर्स को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू होगी।
  • टाटा टियागो ईवी 4 वेरिएंट: एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड+ और एक्सजेड+ एलयूएक्स में उपलब्ध है।
  • इसके एक्सई और एक्सटी वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है।
  • ये 15ए सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है।
  • इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीएस के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एक रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हालांकि इनमें से कुछ कारों के वेरिएंट ऐसे हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा है, मगर कुछ वेरिएंट की कीमत इससे कम होने से ये अफोर्डेबल कारें साबित होती है। अगर आप 10 लाख रुपये से कम बजट में नई कार की तलाश कर रहे हैं, तो ये सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति शोकेस करेगी 3 नई एसयूवी कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience