पिछले हफ्ते क्या कुछ रहा ऑटो सेक्टर में ख़ास, पढ़ें टॉप 5 कार न्यूज़
संशोधित: अक्टूबर 07, 2019 10:56 am | nikhil | मारुति एस-प्रेसो
- 540 Views
- Write a कमेंट
एमजी हेक्टर: जून 2019 में हेक्टर की लॉन्च के मात्र एक महीने के भीतर ही एमजी ने ज्यादा डिमांड के चलते इसकी बुकिंग बंद कर दी थी। लेकिन अब कंपनी ने वापस इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अभी बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 2020 से पहले मिलने की उम्मीद बेहद कम है। इसके अलावा, कंपनी ने हेक्टर की प्राइस में भी वृद्धि की है। एमजी हेक्टर की नई प्राइस लिस्ट के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।
टाटा नेक्सन ईवी: टाटा ने पिछले हस्ते अपनी सब-4 मीटर एसयूवी- नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। यह फुल चार्ज में 300 किमी तक का सफर तय कर सकेगी। टाटा नेक्सन ईवी की डिज़ाइन और कीमत से जुड़ी जानकारी यहां देखें।
फोर्ड-महिंद्रा जॉइंट वेंचर: फोर्ड और महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपना जॉइंट वेंचर बनाने की घोषणा की है। इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर भारत के लिए 7 कारों का निर्माण करेगी जिन्हें दोनों कंपनियां अपने ब्रांड के तले लॉन्च करेगी। इन कारों में एक एमपीवी, एक मिड-साइज एसयूवी, एक कॉम्पैक्ट साइज एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक कार समेत 3 अन्य कारें शमिल हैं। दोनों कंपनियों के लिए इन कारों की डिज़ाइन अलग हो सकती है लेकिन प्लेटफार्म, इंजन और अन्य तकनीके एक समान होगी।
मारुति एस-प्रेसो: मारुति की सबसे सस्ती एसयूवी एस-प्रेसो पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में लॉन्च हुई। यह चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिनकी प्राइसिंग 3.69 लाख रुपये से शुरु होती है और 4.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ऐसे में कौनसा वैरिएंट लेना होगा आपके लिए सही? जानिए यहां
मारुति एस-प्रेसो Vs रेनो क्विड: मारुति एस-प्रेसो की लॉन्च के एक दिन बाद ही रेनो ने क्विड का फेसलिफ्ट वर्ज़न लॉन्च कर दिया। नई क्विड पहले से शानदार डिज़ाइन और एस-प्रेसो से ज्यादा फीचर्स लिए हुए हैं। लेकिन क्या हर पहलु पर यह एस-प्रेसो की तुलना में बेहतर विकल्प साबित होती है? यहां जानें