30 लाख रुपये बजट वाली कारों में मिलते हैं ये टॉप 15 कलर ऑप्शंस, आप भी डालें एक नज़र
प्रकाशित: मार्च 30, 2021 06:00 pm । स्तुति
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
कार खरीदते समय सही कलर ऑप्शन को चुनना हर किसी ग्राहक के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। बजट अनुसार कार के वेरिएंट का सिलेक्शन तो हर कोई कर ही लेता है, लेकिन जब बात कार कलर चॉइस की आती है तो यह काफी पर्सनल निर्णय होता है। लग्ज़री सेगमेंट की कारों में एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस की लंबी रेंज उपलब्ध है, वहीं अब मास मार्केट ब्रांड ने भी अपनी कारों में कई आकर्षक कलर ऑप्शंस देने शुरू कर दिए हैं। मास मार्केट की गाड़ियों में ब्राइट रेड, ब्लू, ऑरेंज, सिल्वर, ग्रे, व्हाइट और ब्लैक के अलावा भी कई सारे ऑप्शंस मिलने लगे हैं। हमने 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम प्राइस में आने वाली कारों के साथ मिलने वाले 15 टॉप कलर ऑप्शंस की लिस्ट साझा की है, तो चलिए इस पर डालते हैं एक नज़र:-
हुंडई सैंट्रो डायना ग्रीन कलर में
कीमत : 4.67 लाख रुपये से 6 लाख रुपये
सैंट्रो हुंडई की एंट्री लेवल कार है। यह गाड़ी आकर्षक ग्रीन एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन के साथ आती है जिससे इसका लुक और भी ज्यादा दमदार लगता है। इस गाड़ी में डायना ग्रीन पेंट कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक इंटीरियर ऑप्शन मिलता है। वहीं, दूसरे पेंट ऑप्शंस के साथ ड्यूल-टोन केबिन मिलता है। इसमें वेंट्स के आसपास इटीरियर पेंट ऑप्शन की मैचिंग के इंसर्ट दिए गए हैं, साथ ही इसमें ग्रीन सीटबेल्ट भी मिलती है। यह मार्केट में उपलब्ध ना सिर्फ एकमात्र आकर्षक दिखने वाली छोटी ग्रीन हैचबैक कार है, बल्कि यह लुक्स के मामले में दूसरी कारों से कहीं ज्यादा बेहतर लगती है।
टाटा टियागो विक्ट्री येलो कलर में
कीमत : 4.86 लाख रुपये से 6.85 लाख रुपये
सभी मास मार्केट कारों के साथ येलो कलर ऑप्शन नहीं मिलता है, हालांकि कुछ कारों के साथ यह कलर ऑप्शन दिया गया है। टाटा टियागो कार के साथ विक्ट्री येलो शेड सबसे अच्छा लगता है। यह ब्रांड की एंट्री लेवल कार है जो नौजवानों को सबसे ज्यादा पसंद आती है।
मारुति सुजुकी इग्निस टरकॉइज ब्लू कलर ऑप्शन में
कीमत : 4.89 लाख रुपये से 7.31 लाख रुपये
इग्निस कार की डिज़ाइन बेहद आकर्षित करने वाली लगती है। इसमें एक्सटीरियर पर स्मूद लाइंस दी गईं हैं और यह गाड़ी बॉक्सी लुक के साथ आती है। इसका फ्रंट लुक भी बेहद लुभाने वाला है। यह गाड़ी कुल छह कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है, लेकिन इसका टरकॉइज ब्लू कलर ऑप्शन सबसे ज्यादा लुभाने वाला लगता है। इस कार के साथ मिलने वाला यह ब्राइट कलर ऑप्शन इसे दूसरी कारों से एकदम अलग दिखाता है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एक्वा टील कलर ऑप्शन में
कीमत : 5.19 लाख रुपये से 7.87 लाख रुपये
हुंडई ने जब ग्रैंड आई10 निओस को भारत में लॉन्च किया था तब एक्वा टील पेंट ऑप्शन को कई प्रोमो मटीरियल में शोकेस किया गया था। यह एक एक्वेटिक शेड है जो निओस कार की स्टाइलिंग के साथ एकदम मैच करता है और गाड़ी को एकदम प्रीमियम लुक देता है। यह शेड इससे पहले सैंट्रो कार के सेलिब्रेटरी एनिवर्सरी एडिशन के साथ मिलता था।
यह भी पढ़ें : अब 30 जून तक करा सकेंगे अपनी कारों के डॉक्यूमेंट्स को रिन्यू
रेनॉल्ट ट्राइबर मेटल मस्टर्ड कलर ऑप्शन में
कीमत : 5.30 लाख रुपये से 7.82 लाख रुपये
रेनॉल्ट कारों की पहचान येलो कलर से की जा सकती है। भारत में सब-4 मीटर एमपीवी क्रॉसओवर रेनॉल्ट ट्राइबर के साथ येलो कलर ऑप्शन मिलता है। हालांकि, यह टाटा टियागो कार की तरह ब्राइट शेड नहीं है, बल्कि एक लाइट शेड है जिसे मेटल मस्टर्ड नाम दिया गया है।
टाटा अल्ट्रोज़ हाई स्ट्रीट गोल्ड कलर ऑप्शन में
कीमत : 5.70 लाख रुपये से 9.46 लाख रुपये
टाटा अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक कार है। सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले इसमें एक्सटीरियर पर एक अलग तरह की गोल्ड पेंट फिनिश मिलती है। इसमें ग्रिल, एयर डैम और टेलगेट पर ब्लैक एलिमेंट लगा हुआ है जो इसके गोल्ड एक्सटीरियर पेंट को स्पोर्टी कॉन्ट्रास्ट देता नज़र आता है। अल्ट्रोज़ में दिया गया यह कलर ब्राइट पेंट ऑप्शन ही नहीं है, बल्कि दूसरी हैचबैक कारों के साथ मिलने वाले रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर और ग्रे जैसे एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस के मुकाबले एकदम हट कर लगता है।
हुंडई आई20 मैटेलिक कॉपर कलर ऑप्शन में
कीमत : 6.80 लाख रुपये से 11.33 लाख रुपये
तीसरी जनरेशन की हुंडई आई20 सबसे आकर्षक दिखने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है। यह गाड़ी छह मोनोटोन पेंट ऑप्शंस में उपलब्ध है जिसमें नया मैटेलिक कॉपर कलर भी शामिल है। यह एक प्रीमियम कलर ऑप्शन है, तेज़ लाइट में देखने पर इसका पिंकिश कलर चमकता हुआ दिखाई पड़ता है। यह गाड़ी प्रतिद्वंदी कारों से एकदम हट कर नज़र आती है।
किया सोनेट बेज गोल्ड कलर ऑप्शन में
कीमत : 6.79 लाख रुपये से 13.19 लाख रुपये
सोनेट, किया का भारत में लॉन्च होने वाला तीसरा मॉडल है। इस कार को प्रीमियम गोल्ड पेंट ऑप्शन में शोकेस किया गया था। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट जीटीएक्स+ में एक्सटीरियर पर गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक और रेड डिटेलिंग भी मिलती है। इस गाड़ी के साथ मिलने वाला गोल्ड पेंट ऑप्शन अल्ट्रोज़ कार से काफी अलग दिखाई पड़ता है। सोनेट कार का लुक एकदम प्रीमियम लगता है। इस कार के एचटी लाइन वेरिएंट में एक्सटीरियर पर सिल्वर डिटेलिंग भी मिलती है। यह गाड़ी ड्यूल टोन कलर ऑप्शन और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ के साथ बेहद आकर्षक लगती है।
हुंडई वरना स्टेरी नाइट कलर ऑप्शन में
कीमत : 9.11 लाख रुपये से 15.20 लाख रुपये
हुंडई ने सेकंड जनरेशन की वरना को 2017 में लॉन्च किया था। इस कार में नए डीप ब्लू कलर ऑप्शन को स्टेरी नाइट नाम से पेश किया था। इस सेडान को फेसलिफ्ट अपडेट भी दिया जा चुका है जिससे इसका लुक पहले से काफी प्रीमियम लगता है। यह गाड़ी स्टेरी नाइट ब्लू कलर ऑप्शन में कहीं ज्यादा बेहतर लगती है। नाइट में देखने पर हुंडई की इस कार का स्पोर्टी लुक अच्छे से नज़र आता है। कंपनी अपनी नई आई20 कार के साथ भी यह कलर ऑप्शन देती है, हालांकि यह कलर ऑप्शन वरना में ज्यादा बेहतर लगता है।
महिंद्रा थार रॉकी बेज कलर ऑप्शन में
कीमत : 12.10 लाख रुपये से 14.15 लाख रुपये में
सेकंड जनरेशन थार भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह गाड़ी कुल छह कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है जिनमें से तीन नए कलर शेड हैं, वहीं रॉकी बेज कलर ऑप्शन को इसमें पिछली जनरेशन की थार से लिया गया है। यह कलर ऑप्शन ओईएम विज़ुअल में इतना ज्यादा आकर्षक नहीं लग रहा था जितना कि यह रियल लाइफ में लगता है। यदि आप लाइट कलर ऑप्शन को पसंद करते हैं तो थार के इस कलर शेड को चुन सकते हैं।
एमजी हेक्टर बरगंडी रेड कलर में
कीमत : 12.89 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये
एमजी की मिड-साइज़ एसयूवी हेक्टर शुरुआत से ही पांच मोनोटोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस गाड़ी के साथ ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस भी मिलते हैं जिनमें से सबसे अच्छा ऑप्शन बरगंडी रेड पेंट है जो वाइन कलर शेड में आता है और कार को बेहद प्रीमियम लुक देता है। यह कलर पर्पल शेड में आता है और एमजी की एसयूवी को एकदम यूनीक लुक देता है।
टाटा हैरियर कैमो ग्रीन कलर मे
कीमत : 16.71 लाख रुपये से 20.46 लाख रुपये
हैरियर कार अपनी आकर्षक डिज़ाइन के चलते बेहद मॉडर्न व स्टाइलिश लगती है। इस गाड़ी के 2020 मॉडल को नया अपडेट मिला है जिसके चलते इसका लुक पहले से कहीं ज्यादा बेहतर लगता है। इसमें बड़े साइज़ के व्हील्स और पतले आउटसाइड रियरव्यू मिरर भी दिए गए हैं। 2020 के अंत में हैरियर में नया कैमो एडिशन भी शामिल किया गया था। यह एडिशन जंगल ग्रीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया था जिसके चलते इसे एक एडवेंचर कार का लुक मिला था। यह गाड़ी इस शेड के साथ बेहद प्रीमियम लगती है।
टाटा अपनी सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन के साथ भी डार्क ग्रीन कलर शेड फोलिएज ग्रीन देती है।
टाटा सफारी रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में
कीमत : 14.69 लाख रुपये से 21.45 लाख रुपये
नई टाटा सफारी थ्री-रो एसयूवी कार है जो 5-सीटर हैरियर पर बेस्ड है। इस गाड़ी में रियर साइड पर कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। यह कई सारे एक्सक्लूसिव पेंट ऑप्शंस के साथ आती है। इस लिस्ट में हमने इस कार के साथ मिलने वाला रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन चुना है। इसका लुक दूसरे मॉडल्स के ब्लू कलर शेड से मिलता-जुलता लगता है, लेकिन इस कार का रॉयल ब्लू शेड दोपहर में देखने पर दूसरी कारों से एकदम यूनीक लगता है।
जीप कंपास टेक्नो मैटेलिक ग्रीन और गैलेक्सी ब्लू कलर ऑप्शन में
कीमत : 16.99 लाख रुपये से 28.29 लाख रुपये
जीप इंडिया ने कंपास एसयूवी को नया फेसलिफ्ट अपडेट हाल ही में दिया है। इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन में एक्सटीरियर पर हल्के-फुल्के ही बदलाव किए गए हैं, वहीं कंपनी ने इसमें तीन नए कलर ऑप्शंस जरूर शामिल किए हैं। इनमें से दो कलर ऑप्शंस कंपास को एकदम फ्रेश लुक देते हैं। इसका टेक्नो मेटेलिक ग्रीन कलर शाइनी फिनिश के साथ आता है। यह जीप कंपास एसयूवी को एकदम हट कर लुक देता है।
वहीं, गेलेक्सी ब्लू शेड भी एक पॉपुलर शेड है। जीप ने कंपास एसयूवी में ज्यादा डार्क ब्लू शेड दिया है। कंपनी ने यह कलर ऑप्शन इसमें देकर ज्यादा ब्राइट हाइड्रो ब्लू कलर शेड को इसमें से हटा दिया है। यह शेड लाइट के एंगल के अनुसार पर्पल रंग का भी दिखाई पड़ता है।
फोक्सवैगन टी-रॉक कुरकुमा येलो कलर ऑप्शन में
कीमत : 21.35 लाख रुपये
फोक्सवैगन की इम्पोर्ट कर बेची जाने वाली टी-रॉक कार के साथ कुरकुमा येलो कलर ऑप्शन मिलता है जो सबसे बेस्ट लगता है। यह कलर ऑप्शन इस एसयूवी कार को एकदम प्रीमियम लुक देता है। इस कलर ऑप्शन में गोल्डन टच भी मिलता है जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
*यहां दी गई एक्स-शोरूम प्राइस दिल्ली के अनुसार है और इनके कलर ऑप्शंस मॉडल वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।
यह हमारे द्वारा चुने गए टॉप मॉडल्स हैं, आप भी अपना पसंदीदा कलर हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं। यदि आपके पास भी मॉडल और कलर ऑप्शन को लेकर कोई सुझाव है तो हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बता सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मर्सिडीज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, 55.5 इंच की डिस्प्ले से होगी लैस
0 out ऑफ 0 found this helpful