मर्सिडीज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान के इंटीरियर की जानकारी आई सामने, 55.5 इंच की डिस्प्ले से होगी लैस
प्रकाशित: मार्च 30, 2021 04:06 pm । सोनू
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
- ईक्यूएस मर्सिडीज की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार होगी।
- इसके प्रोडक्शन मॉडल से 5 अप्रैल को पर्दा उठेगा।
- इसमें तीन इंटीग्रेटेड स्क्रीनः 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 17.7 इंच सेंट्रल डिस्प्ले और 12.3 इंच पैसेंजर डिस्प्ले मिलेगी।
- ईक्यूएस में एडवांस एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम और हाइपरस्क्रीन नाम से ट्रिपल स्क्रीन सेटअप मिलेगा।
- इसमें पीछे वाले पैसेंजर के लिए दो 11.6 इंच की डिस्प्ले भी दी गई है जिन्हें फ्रंट सीट के बेकरेस्ट पर पोजिशन किया गया है।
मर्सिडीज ने अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार ईक्यूएस के इंटीरियर की तस्वीरें जारी की है। कंपनी ने इसके पूरे डैशबोर्ड पर डिस्प्ले दी है। इसमें 55.5 इंच चौड़ा स्क्रीन सेटअप दिया गया है जिसे एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन नाम दिया गया है।
हाइपरस्क्रीन में तीन डिस्प्ले दी गई है जिनमें 12.3 इंच की दो डिस्प्ले (ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एक-एक) और एक 17.7 इंच की सेंट्रल डिस्प्ले दी गई है। सभी स्क्रीन आपस में जुड़ी हुई सी लगती है। इसकी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले में एलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल हुआ है जिसका लुक मर्सिडीज के अन्य मॉडल जैसा ही है। इसके सेंट्रल और पैसेंजर साइड में ओएलईडी डिस्प्ले टचस्क्रीन यूनिट दी गई है।
ईक्यूएस में ज्यादा एडवांस एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसे किसी भी सीट पर बैठे हुए आप वॉइस कमांड से ऑपरेट कर सकते हैं। रियर पैसेंजर के लिए इसमें फ्रंट सीट के बेकरेस्ट में 11.6 इंच की दो स्क्रीन दी गई है जबकि टैबलेट स्क्रीन इसमें ऑप्शनल मिलेगी।
ईक्यूएस में कंफर्ट और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कैमरें और सेंसर भी दिए गए हैं। इसमें एमबीयूएक्स इंटीरियर असिस्टेंट सिस्टम दिया गया है जो सर, हाथ और बॉडी मूवमेंट के हिसाब से काम करता है। उदाहरण के तौर पर ड्राइवर फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले की तरफ देखता है तो स्क्रीन में ऑटोमेटिक ही उसकी जानकारी दिखाई देने लगती है। अगर ड्राइवर कार को चला रहा है तो स्क्रीन में कुछ भी कंटेंट डिस्प्ले नहीं होगा। यदि गाड़ी की फ्रंट सीट पर कोई भी नहीं बैठा है तो स्क्रीन बैकग्राउंड वॉलपेपर का काम करेगी। ये सभी फंक्शन ईक्यूएस के एमबीएक्स सिस्टम से कनेक्टेड है।
ईक्यूएस के इंटीरियर की सबसे बड़ी खासियत इसकी एमबीयूएक्स हाइपर स्क्रीन है। इसमें एम्बिएंस पैकेज भी दिया गया है जो साउंड और इंटीरियर लाइटिंग को कंट्रोल करता है। इसके क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम में हेपा फिल्टर दिया गया है जो केबिन की हवा को क्लियर करता है।
इसके बेस मॉडल में अलग लेआउट का डैशबोर्ड मिलेगा। बेस मॉडल में एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन सेटअप नहीं मिलेगा। इसकी जगह कंपनी इसमें 12.3 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले और एक वर्टिकल 12.8 इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले देगी। इसके अलावा बाकी का डैशबोर्ड डिजाइन टॉप वेरिएंट जैसा ही होगा।
कंपनी ने अभी इसके स्पेसिफिकेशन और पावरट्रेन की जानकारी साझा नहीं की है। इसके प्रोडक्शन मॉडल से 15 अप्रैल 2021 को पर्दा उठाया जाएगा। मर्सिडीज की यह तीसरी प्योर इलेक्ट्रिक कार होगी। इसके कंपेरिजन में फिलहाल कोई भी कार मौजूद नहीं है। वहीं लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर ग्राहकों के पास टेस्ला मॉडल एस, ऑडी ई-ट्रोन जीटी और पोर्श टायकन जैसे ऑप्शन मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ें : जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च,कीमत 1.06 करोड़ रुपये से शुरू