जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में हुई लॉन्च,कीमत 1.06 करोड़ रुपये से शुरू
संशोधित: जुलाई 23, 2021 11:49 pm | भानु | जगुआर आई- पेस
- 791 Views
- Write a कमेंट
- तीन वेरिएंट्स:एस,एसई और एचएसई में उपलब्ध है आई-पेस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी
- 1.06 करोड़ रुपये से लेकर 1.12 करोड़ रुपये के बीच रखी गई है इसकी कीमत
- ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है इसमें 400 पीएस की पावर और 696 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में है सक्षम
- 90 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है इसमें और 470 किलोमीटर है इसकी रेंज
- 60 केडब्ल्यू के फास्ट चार्जर की मदद से 15 मिनट में 127 किलोमीटर की दूरी तय करने लायक चार्ज हो जाएगी ये कार
- अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन,16 वे कूलिंग,हीटेड एंड पावर्ड मेमोरी फ्रंट सीट्स,ड्यूल टचस्क्रीन सेटअप और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
जगुआर ने भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में इलेक्ट्रिक लग्जरी क्रॉसओवर एसयूवी,आई-पेस इलेक्ट्रिक के साथ एंट्री कर ली है। कंपनी ने इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 1.06 करोड़ (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी है। नवंबर 2020 से ही इस कार की प्री लॉन्च बुकिंग चल रही है।
आई-पेस तीन वेरिएंट्स एस,एसई और एचएसई में उपलब्ध है। तीनों वेरिएंट्स में एक समान इंजन और बैट्री दी गई है मगर इनकी फीचर लिस्ट एकदूसरे से थोड़ी अलग है।
वेरिएंट्स |
प्राइस |
एस |
1.06 करोड़ रुपये |
एसई |
1.08 करोड़ रुपये |
एचएसई |
1.12 करोड़ रुपये |
इस कार के हर एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसके साथ 90 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है और डब्ल्यूटीपी साइकिल के अनुसार ये कार 470 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 400 पीएस की पावर और 696 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है और ये 4.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय करने में सक्षम है।
जगुआर आई-पेस 60 केडब्ल्यू के डीसी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी जिससे 15 मिनट में चार्ज होकर इस कार को 127 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं फास्ट चार्जर की मदद से ये कार 55 मिनट में पूरी तरह चार्ज की जा सकती है। 50 केडब्ल्यू चार्जर की मदद से एक घंटे चार्ज करने के बाद इस कार को 270 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है। इसके अलावा 7.4 केडब्ल्यू एसी चार्जर और 11 केडब्ल्यू वॉलबॉक्स चार्जर के ऑप्शन भी दिए गए हैं। 11 केडब्ल्यू वॉलबॉक्स चार्जर की मदद से ये 12.9 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाएगी।
इस इलेक्ट्रिक कार में तीन तरह के ड्राइव मोड्स (ईको,डायनैमिक,कंफर्ट,रेन/स्नो/आईस,टॉर्क वेक्टरिंग,डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,हिल लॉन्च असिस्ट,लो ट्रेक्शन लॉन्च,एनहेंस्ड ब्रेक रीजनरेशन,इलेक्ट्रॉनिक एयर सस्पेंशन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक में मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स,पैनोरमिक रूफ,19 इंच अलॉय व्हील्स,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 16वे हीटेड,कूल्ड एंड पावर्ड मेमोरी फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल,पार्किंग असिस्ट,हेड्स अप डिस्पले,3डी 360 डिग्री कैमरा,इनबिल्ट 3डी नेविगेशन के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,ड्यूल 10 इंच और 5.5 इंच टचस्क्रीन सेटअप,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जगुआर अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर तक की बैट्री वॉरन्टी,5 साल की रोड साइड असिस्टेंस और 5 साल के सर्विस पैकेज की पेशकश कर रही है। भारत में जगुआर आई-पेस का मुकाबला मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी से होगा। वहीं ये आने वाले समय में अपकमिंग ऑडी ई-ट्रॉन कार को भी कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। बता दें कि ईक्यूसी की प्राइस 1.04 करोड़ रुपये है और इतनी ही प्राइस ऑडी ई-ट्रॉन की भी रखी जा सकती है।