Login or Register for best CarDekho experience
Login

15 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं तीन रो सीटिंग वाली कार तो ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन

प्रकाशित: अप्रैल 05, 2025 10:50 am । सोनू
424 Views

मारुति ईको से लेकर महिंद्रा स्कॉर्पियो एन तक सभी कार की कीमत 15 लाख रुपये से कम है और इनमें 6 से 9 सीटर का ऑप्शन मिलता है

भारत में एमपीवी और एसयूवी कार ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं, और कंपनियां इनको ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए 2 रो से ज्यादा सीटिंग लेआउट में पेश कर रही है। इन कार को खरीदने वाले ग्राहक तीसरी रो की सीट पर अतिरिक्त लोगों को बैठा सकते हैं या फिर सीटों को फोल्ड करके ज्यादा बूट स्पेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हमनें भारत में 15 लाख रुपये से कम कीमत वाली उन कार की लिस्ट बनाई है जो थर्ड रो सीटिंग लेआउट में आती है:

मारुति ईको

कीमत: 5.73 लाख रुपये

मारुति ईको थ्री-रो सीटिंग वाली कंपनी की सबसे सस्ती कार है। इसमें 5 और 7 सीटर लेआउट दोनों का ऑप्शन दिया गया है, हालांकि ईको 7 सीटर केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें एसी व सीएनजी ऑप्शन नहीं दिया गया है। ये दोनों चीजें ईको 5 सीटर वेरिएंट में मिलती है। 7 सीटर ईको में 81 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेउ पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका माइलेज 19.71 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी फीचर लिस्ट में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मोनोटोन मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी), स्लाइडिंग ड्राइवर सीट, एक हीटर, 2 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट जैसे फीचर्स शामिल है।

रेनो ट्राइबर

कीमत: 6 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये

रेनो ट्राइबर चार वेरिएंट: आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है, और सभी 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। हालांकि इसकी थर्ड रो सीट को फोल्ड करके इसे 5 सीटर कार भी बनाया जा सकता है जिससे इसका बूट स्पेस 84 लीटर से बढ़कर 625 लीटर हो जाता है। इतना ही नहीं, रेनो ट्राइबर में सेकंड और थर्ड रो में फ्लेक्सी सीटिंग ऑप्शन भी मिलता है, जिसका मतलब ये है कि आप इसमें जरूरत के हिसाब से पैसेंजर और सामान को ले जा सकते हैं। इसमें 1-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

मारुति अर्टिगा

कीमत: 8.84 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये

मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक मारुति अर्टिगा भी 7 सीटर लेआउट में आती है। यह कार चार वेरिएंट: एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 139 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 89 पीएस और 121 एनएम है। इसकी फीचर लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन, एक कलर एमआईडी के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-स्पीकर आर्कमी ट्यून साउंड सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 4 एयरबैग, सेंसर के साथ कैमरा, टीपीएमएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा बोलेरो

कीमत: 9.79 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये

महिंद्रा बोलेरो इस लिस्ट में पहली एसयूवी कार है और इसे कंपनी ने तीन वेरिएंट: बी4, बी6 और बी6 (ओ) में पेश किया है, और सभी वेरिएंट में 7 सीट दी गई है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें बीच वाली रो में बेंच सीट दी गई है और आखिरी रो में साइड फेसिंग जंप सीटें दी गई है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी फीचर लिस्ट में हीटर के साथ एक मैनुअल एसी, सिंगल-डीन म्यूजिक सिस्टम के साथ यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ, एक सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर विंडो और एक 12वॉट चार्जिंग सॉकेट दिया गया है। सेफ्टी के लिए दो एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: रेनो कार डिस्काउंट ऑफर: अप्रैल में रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर पर पाएं 88,000 रुपये तक की छूट

महिंद्रा बोलेरो नियो/महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस

कीमत: 9.95 लाख रुपये से 12.15 लाख रुपये (बोलेरो नियो), 11.39 लाख रुपये से 12.49 लाख रुपये (बोलेरो नियो प्लस)

बोलेरो के ज्यादा प्रीमियम वर्जन महिंद्रा बोलेरो नियो में भी बोलेरो गाड़ी वाले सीटिंग लेआउट के साथ पीछे की तरफ साइड फेसिंग जंप सीटें दी गई है। यह ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है जिसका पावर आउटपुट 100 पीएस और 260 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें बोलेरो से ज्यादा बेहतर फीचर मिलते हैं जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन (बिना एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो), मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 स्पीकर और सेकंड रो पैसेंजर के लिए वेंट्स के साथ मैनुअल एसी शामिल है। सुरक्षा के लिए इसमें 2 एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

बोलेरो नियो का 9 सीटर वर्जन बोलेरो नियो प्लस भी उपलब्ध है, इसके व्हीलबेस को बढ़ाया गया है और इसमें दोनों तरफ दो साइड फेसिंग सीट दी गई है। इसके फीचर और सेफ्टी लिस्ट 7 सीटर वर्जन जैसी ही हैं। दोनों में प्रमुख अंतर ये है कि यह ज्यादा पावरफुल 120 पीएस 2.2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध है।

किआ कैरेंस

कीमत: 10.60 लाख रुपये से 19.70 लाख रुपये

किआ कैरेंस भारत में कोरियन कार कंपनी की सबसे सस्ती एमपीवी है और यह 6 सीटर व 7 सीटर दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 115 पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 160 पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसकी फीचर लिस्ट में दो 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंस्ट्रूमेंट और दूसरी इंफोटेनमेंट), 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटो एसी और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ड्यूल कैमरा डैशकैम, और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा शामिल है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आप कैरेंस पर विचार कर रहे हैं तो हम आपको कुछ समय इंतजार करने की सलाह देंगे क्योंकि जल्द ही इसका अपडेट वर्जन आने वाला है।

मारुति एक्सएल6

कीमत: 11.71 लाख रुपये से 14.87 लाख रुपये

मारुति अर्टिगा पर बेस्ड मारुति एक्सएल6 एक 6-सीटर एमपीवी कार है जिसमें अर्टिगा वाले 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103 पीएस और 139 एनएम) के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसकी फीचर और सेफ्टी लिस्ट अर्टिगा जैसी ही है, हालांकि इसमें सीटों की संख्या और सिल्वर असेंट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन का अंतर है। एक्सएल6 का एक्सटीरियर डिजाइन अर्टिगा के मुकाबले ज्यादा रग्ड और एसयूवी जैसा है, और इसके लिए इसमें पतली एलईडी हेडलाइट और ब्लैक क्लेडिंग दी गई है जो कार की पूरी लंबाई तक फैली है।

सिट्रोएन एयरक्रॉस

कीमत: 12.46 लाख रुपये से 14.55 लाख रुपये

सिट्रोएन एयरक्रॉस 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है, इसके 7 सीटर वर्जन की कीमत 12.46 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 82 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 110 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, और दोनों के साथ मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। 5 सीटर वेरिएंट का बूट स्पेस 444 लीटर है जो 7 सीटर वेरिएंट में 44 लीटर तक कम हो जाता है। इसकी फीचर लिस्ट में 10.2-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और एक वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और सेंसर के साथ एक रियरव्यू कैमरा दिया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

कीमत: 13.62 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक मूल रूप से स्कॉर्पियो का सेकंड जनरेशन मॉडल है जिसे बॉक्सी और आकर्षक डिजाइन दी गई है। यह दो वेरिएंट: एस और एस11 में उपलब्ध है, जिसे 9 सीटर (केवल एस) और 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 132 पीएस और 300 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। स्कॉर्पियो क्लासिक की फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन (बिना एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी), मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और रियर वाइपर व वाशर शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दो एयरबैग और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

कीमत: 14 लाख रुपये से 24.90 लाख रुपये

स्कॉर्पियो का ज्यादा मॉडर्न वर्जन महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है। इसमें 203 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 175 पीएस 2.2-लीटर डीजल इंजन (लोअर वेरिएंट में 132 पीएस) का विकल्प दिया गया है, और दोनों इंजन के साथ मैनुअल व ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसकी फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच मल्टी-इंफो डिस्प्ले के साथ एनालॉग डायल्स, रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम, सिंगल-पैन सनरूफ और एक वायरलेस फोन चार्जर शामिल है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, टीपीएमएस, और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

आप इस लिस्ट में से कौनसी 7 सीटर कार चुनेंगे और क्यों? हमें नीचे कमेंट में बताएं।

सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

Share via

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

महिंद्रा बोलेरो नियो

4.5213 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल17.29 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल

मारुति एक्सएल6

4.4273 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.97 किमी/लीटर
सीएनजी26.32 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया केरेंस

4.4457 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो

4.7987 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल14.44 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल

महिंद्रा बोलेरो

4.3304 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल16 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल

मारुति ईको

4.3296 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.71 किमी/लीटर
सीएनजी26.78 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल

मारुति अर्टिगा

4.5732 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.51 किमी/लीटर
सीएनजी26.11 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

4.5775 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.17 किमी/लीटर
डीजल15.42 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत