Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 में कारदेखो के इन 10 वीडियोज़ को पब्लिक ने किया सबसे ज्यादा पसंद

संशोधित: दिसंबर 30, 2022 06:26 pm | भानु | महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

साल 2022 में काफी सारी नई वैरायटी की कारें लॉन्च हुई फिर चाहे टाटा के सीएनजी वेरिएंट्स की बात हो या फिर होंडा, मारुति और टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों की। इन सबकों हमनें काफी करीब से कवर किया और यदि आपने इस साल हमारे यूट्यूब वीडियोज़ मिस कर दिए हैं तो डालिए नजर ऐसे 10 वीडियोज़ पर जिन्हें पब्लिक ने किया सबसे ज्यादा पसंद:

1. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन लॉन्च डेट हुई कंफर्म

20 मई को अपलोड हुआ

9.9 लाख व्यूज़

2022 में न्यू जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो का सबसे ज्यादा इंतजार किया गया जिसका डेब्यू स्कॉर्पियो एन के तौर पर हुआ। मई 2022 में इसका नया नाम और फर्स्ट लुक सामने आया जहांइसके अपमार्केट एक्सटीरियर की झलक देखने को मिली। इसके बाद सबसे मन में बस एक ही सवाल था कि ये लॉन्च कब होगी और हमनें इस बात का जवाब इस वीडियो के जरिए दिया और स्कॉर्पियो एन से जुड़ी और भी डीटेल्स शेयर की।

2. स्कोडा स्लाविया बेस वेरिएंट वॉकअराउंड वीडियो

4 अप्रैल को अपलोड हुआ

7.6 लाख व्यूज़


स्कोडा ने 2022 की शुरूआत में स्लाविया को अपनी रैपिड सेडान के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च किया। स्लाविया को तीन वेरिएंट्स: एक्टिव,एंबिशन और स्टाइल में पेश किया। 10.70 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर लॉन्च हुई सेडान के बेस वेरिएंट को ग्राहकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर ​सीट और टचस्क्रीन सिस्टम जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें केवल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हमारा ये वीडियो देखकर जानें कैसा है इसका ये बेस वेरिएंट।

3. किआ कैरेंस प्रीमियम vs रेनो ट्राइबर आरएक्सजेड

12 मार्च को अपलोड हुआ

6.6 लाख व्यूज़

भारत में मास-मार्केट एमपीवी सेगमेंट ने 2022 में किआ कैरेंस के लॉन्च के साथ एक बिल्कुल नई कार की एंट्री देखी। किआ ने इसे 8.99 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया जो कि सब 4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी रेनो ट्राइबर के लगभग आसपास थी। हालांकि, साइज, इंजन और फीचर्स के मोर्चे पर दोनों ही कारें काफी अलग है मगर लॉन्च के समय इसके बेस वेरिएंट की प्रीमियम की प्राइस टॉप वेरिएंट ट्राइबर (आरएक्सजेड) के आसपास रखी थी। हालांकि अब इनके बीच का प्राइस गैप 1.5 लाख रुपये तक हो गया है। यदि आप इन दोनों वेरिएंट्स में से किसी एक चुनने को लेकर कंफ्यूज्ड है तो देखिए हमारा ये वीडियो।

4. किआ कैरेंस vs हुंडई अल्कजार

9 फरवरी को अपलोड हुआ

5.7 लाख व्यूज़

किआ कैरेंस को 3 रो हुंडई अल्कजार वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है जिसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया गया। हालांकि कैरेंस एक एमपीवी है और अल्कजार एक एसयूवी है। दोनों कारों में समानताओं को देखते हुए इन दोनों कारों को कंपेयर किया जाना बनता है। इस बारे में गहराई से जानने के लिए देखिए ये डीटेल्ड कंपेरिजन वीडियो।

5. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन vs टोयोटा फॉर्च्यूनर

9 अगस्त को अपलोड हुआ

5.9 लाख व्यूज़

जब से टोयोटा ने भारत में फॉर्च्यूनर को लॉन्च किया तब से ही एसयूवी लवर्स के बीच ये काफी पॉपुलर रही है। ऐसा ही फैनबेस महिंद्रा स्कॉर्पियो का भी रहा है। क्योंकि अब महिंद्रा स्कॉर्पियो एक प्रीमियम अवतार में सामने आ चुकी है और पहले से काफी महंगी भी हो गई है, इसलिए हमनें ये जानने की कोशिश की आखिर क्या ये फुल साइज एसयूवी फॉर्च्यूनर को टक्कर दे सकती है कि नहीं। इस तीन मिनट के वीडियो में आप को दो अलग अलग सेगमेंट की एसयूवी कारों के बीच देख सकते हैं कंपेरिजन।

6. नई सुजुकी एस-क्रॉस

4 जनवरी को अपलोड

5.2 लाख से ज्यादा यूज़र ने देखा

मारुति ने ओरिजनल एस-क्रॉस कार को कम सफलता मिलने के कारण बंद कर दिया था। एस-क्रॉस कार को यूरोपियन मार्केट में 2021 में पेश किया गया था और हमें पता था कि कंपनी नई कॉम्पेक्ट एसयूवी पर काम कर रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी ज्यादा प्रीमियम लुक्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस एस-क्रॉस के नए मॉडल को उतार सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसकी जगह भारतीय बाजार में नई ग्रैंड विटारा को उतारा। जैसा की हमारे वीडियो में भी बताया गया है, इसमें नई ग्रैंड विटारा के मुकाबले कई सारे अलग फीचर दिए गए हैं।

7. टाटा पंच vs नेक्सन vs अल्ट्रोज़ : कौनसी टाटा कार को चुनें?

15 मार्च को अपलोड

5.2 लाख से ज्यादा यूज़र ने देखा

पंच, नेक्सन और अल्ट्रोज़ तीनों अलग-अलग बॉडी स्टाइल वाली कारें हैं। अल्ट्रोज़ एक हैचबैक कार है, जबकि नेक्सन एक सब-4 मीटर एसयूवी कार है। पंच को इन दोनों कारों के बीच में पोज़िशन किया गया है। यह तीनों ही कारें एक जैसी प्राइस लगभग 9.5 लाख रुपए में आती हैं। इस बजट में आपको कौनसी टाटा कार को चुनना चाहिए? इसके बारे में वीडियो प्ले करके जानिए हमारे एक्सपर्ट से।

8. स्कोडा स्लाविया vs कुशाक : स्पेस व प्रेक्टिकेलिटी कम्पेरिज़न

29 मार्च को अपलोड

4.5 लाख से ज्यादा यूज़र ने देखा

2021 में स्कोडा ने नए एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर बेस्ड कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की कुशाक कार को लॉन्च किया था। वहीं, 2022 में कंपनी ने स्लाविया कार को उतारा था जो कुशाक कॉम्पेक्ट एसयूवी वाले ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड थी। कॉमन प्लेटफार्म के अलावा यह दोनों ही कारें एक जैसी पावरट्रेन और फीचर लिस्ट भी साझा करती हैं। अलग-अलग बॉडी स्टाइल वाली यह कारें एक अलग तरह का केबिन एक्सपीरिएंस भी देती हैं। यदि आप इन दोनों में से किसी स्कोडा कार को चुनना चाहते हैं तो ऐसे में वीडियो पर क्लिक करके अपना सही निर्णय ले सकते हैं।

9. एमजी एस्टर vs हुंडई क्रेटा vs स्कोडा कुशाक

28 जनवरी को अपलोड

4 लाख से ज्यादा यूज़र ने देखा

हुंडई क्रेटा 2015 से ही कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार बनी हुई है। इस गाड़ी के सेकंड जनरेशन मॉडल की बिक्री 2020 में शुरू हुई थी जिसके बाद यह गाड़ी और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई थी। वहीं, 2021 में स्कोडा ने कुशाक कार के साथ कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा था। इस गाड़ी को ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं, एमजी ने सेगमेंट में अपनी फीचर लोडेड एस्टर कार उतारी थी। 2022 में हमनें एमजी एस्टर का मुकाबला स्कोडा कुशाक और हुंडई क्रेटा जैसी दो दमदार एसयूवी कारों से किया जिससे यह पता लगाया जा सके कि कौनसी एसयूवी कार ज्यादा प्रेक्टिकल साबित होती है।

10. 2022 किया सेल्टोस : वेरिएंट्स डिटेल

19 मई को अपलोड

3.9 लाख से ज्यादा यूज़र ने देखा

2022 में किया ने अपनी सेल्टोस कार को काफी सारे नए अपडेट्स दिए जैसे कलर पेलेट में बदलाव, कई वेरिएंट को जोड़ना व हटाना आदि। अप्रैल 2022 में किया ने सेल्टोस कार में चार एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए थे, वहीं अगस्त से इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में दो और एयरबैग्स बेस वेरिएंट से मिलने लगे थे। इन सभी अपडेट्स के चलते आपके लिए सेल्टोस के सही वेरिएंट को चुनना थोड़ा कन्फ्यूजिंग जरूर हो सकता है। सही जानकारी के लिए आप हमारा वेरिएंट एक्सप्लेन वीडियो देख सकते हैं।

इन सभी वीडियोज़ पर आपने जबरदस्त प्यार बरसाया है, इन वीडियो पर हमने पूरे साल काम किया ताकि हम आपके लिए ऐसे कई और दिलचस्प काम के वीडियोज़ देखने के लिए ला सकें। सभी वीडियोज़ को खोजने और पसंदीदा कार के शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं और हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं कि आप 2023 में किस तरह के और वीडियो देखना चाहेंगे।

Share via

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

स्कोडा स्लाविया

पेट्रोल20.32 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई अल्कजार

पेट्रोल18 किमी/लीटर
डीजल18.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा पंच

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.99 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा अल्ट्रोज़

पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

पेट्रोल12.17 किमी/लीटर
डीजल15.42 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत