20 लाख रुपये से कम बजट में इन पांच एसयूवी कारों में मिल रही है फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: नवंबर 20, 2023 12:25 pm । स्तुति । टाटा नेक्सन
- 292 Views
- Write a कमेंट
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले कारों में मिलने वाला पॉपुलर फीचर बन गया है। यह फीचर पहले केवल लग्जरी कारों में ही दिया जाता था, लेकिन अब यह मास मार्केट कारों में भी मिलने लगा है। कारों के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिलने वाली स्क्रीन एक कॉम्प्रिहेंसिव सेटअप के साथ आती है, इसमें इंफोग्राफिक्स के जरिए व्हीकल से जुड़ी कई सारी जानकारियां मिलती है, साथ ही इसमें कई बार विजुअल भी नजर आते हैं जिसे आप अपने अनुसार पर्सनलाइज कर सकते हैं। यहां हमनें 20 लाख रुपये से कम के बजट में आने वाली पांच पेट्रोल-डीजल एसयूवी कारों की लिस्ट तैयार की है जिसमें फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है, जिनके बारे में जानेंगे आगे:
नोट: इस लिस्ट में हमनें केवल वो एसयूवी कारें शामिल की हैं जिनमें सेमी-डिजिटल सेटअप (जैसे रेनो काइगर) या डिजिटल क्लस्टर (जैसे हुंडई वेन्यू) नहीं, बल्कि फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
टाटा नेक्सन
वेरिएंट : फियरलैस वेरिएंट से
कीमत : 12.50 लाख रुपये से शुरू
टाटा नेक्सन एसयूवी को नया फेसलिफ्ट अपडेट हाल ही में मिला है जिसके चलते इसमें कई सारे नए फीचर्स शामिल हो गए हैं। इस गाड़ी की डिजाइन भी अब पहले से एकदम नई है। 2023 नेक्सन कार में 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जो इसमें टॉप फियरलेस वेरिएंट से मिलता है। इस क्लस्टर को इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ सिंक्रोनाइज़ किया जा सकता है, जिससे ड्राइवर एंड्रॉइड ऑटो या एप्पल कारप्ले का उपयोग करके मैप को सीधे क्लस्टर पर देख सकते हैं।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, क्रूज़ कंट्रोल और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं सीएनजी एसयूवी कार तो ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन, डालिए एक नजर
फोक्सवेगन टाइगन/स्कोडा कुशाक
वेरिएंट : टॉपलाइन वेरिएंट से (टाइगन)/ स्टाइल वेरिएंट से (कुशाक)
कीमत : 15.84 लाख रुपये से शुरू (टाइगन) / 16.11 लाख रुपये से शुरू (कुशाक)
फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक कॉम्पेक्ट एसयूवी में 8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले टॉप वेरिएंट में दिया गया है। इन दोनों एसयूवी कारों के टॉप वेरिएंट के साथ दो इंजन ऑप्शंस : 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं।
टाइगन और कुशाक एसयूवी कार में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल-पेन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इनमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
किआ सेल्टोस
वेरिएंट : एचटीएक्स+ वेरिएंट से
कीमत : 18.28 लाख रुपये से शुरू
2023 किआ सेल्टोस में केवल नई डिजाइन और नया इंटीरियर ही नहीं दिया गया है, बल्कि इसमें इंटीग्रेटेड इंफोटेनमेंट और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (प्रत्येक 10.25-इंच) भी दी गई है। किआ सेल्टोस एसयूवी में यह सेटअप मिड वेरिएंट एचटीएक्स+ से मिलता है।
सेल्टोस कार में ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिलता है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: 15 लाख रुपये के बजट में इन 5 कारों में स्टैंडर्ड मिल रही है ऑल-एलईडी हेडलाइट्स, देखिए पूरी लिस्ट
टाटा हैरियर
वेरिएंट : प्योर वेरिएंट से
कीमत : 16.99 लाख रुपये से शुरू
टाटा हैरियर इस लिस्ट की तीसरी कार है जिसे फेसलिफ्ट अपडेट हाल ही में मिला है। हैरियर फेसलिफ्ट में नेक्सन फेसलिफ्ट की तरह ही 10.25-इंच फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यह फीचर इसमें बेस से ऊपर वाले प्योर वेरिएंट से मिलना शुरू होता है। हैरियर फेसलिफ्ट में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ (मूड लाइटिंग के साथ), जेस्चर एनेबल्ड पावर्ड टेलगेट और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है जिसके तहत अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर शामिल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 15 लाख रुपये से कम बजट में लेना चाहते हैं डीजल ऑटोमेटिक एसयूवी तो ये हैं 3 बेस्ट ऑप्शन
टाटा सफारी
वेरिएंटः प्योर से
कीमतः 17.69 लाख रुपये से शुरू
टाटा हैरियर के 3-रो वर्जन टाटा सफारी को भी नया फेसलिफ्ट अपडेट मिल चुका है। लुक्स के मामले में नई टाटा सफारी पहले से एकदम नई है, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। टाटा सफारी न्यू मॉडल में 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले बेस से ऊपर वाले प्योर वेरिएंट से मिलना शुरू होती है।
टाटा सफारी कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, जेस्चर-इनेबल्ड पावर्ड टेलगेट और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलता है जिसके तहत अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर भी शामिल कर दिया गया है।
क्या आपको दूसरे प्रकार के डिजिटल या डिजिटाइज्ड सेटअप की तुलना में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ज्यादा पसंद है? हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस