15 लाख रुपये के बजट में इन 5 कारों में स्टैंडर्ड मिल रही है ऑल-एलईडी हेडलाइट्स, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: नवंबर 14, 2023 10:21 am । स्तुति । हुंडई वेन्यू एन लाइन
- 493 Views
- Write a कमेंट
एलईडी हेडलाइट्स कारों में मिलने वाला एक पॉपुलर फीचर बन गया है। यह फीचर पहले केवल महंगी कारों में ही दिया जाता था, लेकिन अब यह सस्ती कारों में भी मिलने लगा है। यहां हमनें 15 लाख रुपये से कम बजट वाली कारों का जिक्र किया है जिनमें ऑल-एलईडी हेडलाइट फीचर स्टैंडर्ड मिलता है:
हुंडई वेन्यू एन लाइन
-
हुंडई वेन्यू एन लाइन रेगुलर वेन्यू एसयूवी का स्पोर्टी वर्जन है।
-
इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ऑल-एलईडी ऑटो प्रोजेक्टर हेडलाइट्स स्टैंडर्ड दी गई है।
-
हुंडई वेन्यू एन लाइन दो वेरिएंट : एन6 और एन8 में आती है।
-
हुंडई वेन्यू एन लाइन की कीमत 12.08 लाख रुपये से 13.90 लाख रुपये के बीच है।
मारुति एक्सएल6
-
मारुति एक्सएल6 कंपनी के लाइनअप का दूसरा मॉडल (एक मॉडल मारुति इनविक्टो जिसकी कीमत ज्यादा) है जिसमें ऑल-एलईडी हेडलाइट्स स्टैंडर्ड मिलती है। एक्सएल6 इस लिस्ट की इकलौती एमपीवी कार है जिसमें यह फीचर दिया गया है।
-
मारुति की इस एमपीवी कार में मल्टी रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल और एलईडी फ्रंट फॉग लैंप दिए गए हैं।
-
एक्सएल6 कार तीन वेरिएंट्स - ज़ेटा, अल्फा और अल्फा प्लस में उपलब्ध है। इस गाड़ी की कीमत 11.56 लाख रुपये से 14.82 लाख रुपये के बीच है।
टाटा नेक्सन ईवी
-
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में कई सारे नए अपडेट दिए गए हैं और इसमें काफी सारे फीचर मिलते हैं।
-
ऑल-इलेक्ट्रिक नेक्सन कार में अब एलईडी हेडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल स्टैंडर्ड मिलती हैं।
-
नई टाटा नेक्सन ईवी तीन वेरिएंट : क्रिएटिव, फीयरलेस और एम्पावर्ड में आती है।
-
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार की कीमत 14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये के बीच है।
एमजी एस्टर
-
एमजी एस्टर इस लिस्ट के सबसे पुराने मॉडल में से एक है जिसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी को तब से लेकर अब तक कोई नए अपडेट नहीं मिले हैं।
-
इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल स्टैंडर्ड दी गई है।
-
एमजी एस्टर कार पांच वेरिएंट : स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेव्वी में आती है। इस गाड़ी के केवल स्टाइल, सुपर और कुछ स्मार्ट वेरिएंट्स में ही एलईडी लाइटिंग फीचर मिलता है।
-
इस कॉम्पेक्ट एसयूवी की कीमत 10.82 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये के बीच है।
होंडा एलिवेट
-
एसयूवी सेगमेंट में होंडा एलिवेट कार की हाल ही एंट्री हुई है।
-
होंडा की इस कार में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स बेस वेरिएंट से मिलनी शुरू होती है।
-
यह गाड़ी चार वेरिएंट : एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में आती है।
-
एलिवेट एसयूवी कार की कीमत 11 लाख रुपये से 16.20 लाख रुपये के बीच है।
-
15 लाख रुपये से कम बजट में आने वाली इन पांचों कारों में ऑल-एलईडी हेडलाइट्स फीचर स्टैंडर्ड मिलता है। इस प्राइस रेंज में आप और कौनसे मॉडल्स में एलईडी हेडलाइट्स फीचर स्टैंडर्ड देखना चाहेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर बताएं।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ईवी ऑन रोड प्राइस