Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा टियागो सीएनजी के बूट की तस्वीरें हुईं लीक, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 04, 2022 05:25 pm । स्तुतिटाटा टियागो

टाटा ने टियागो सीएनजी का ऑफिशियल टीज़र कल जारी किया था, अब इसकी फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी यूनिट की तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गई है। फोटोज से पता चला है कि इसका फ्यूल टैंक 242-लीटर बूट स्पेस को कवर करेगा।

टाटा टियागो के सीएनजी वर्जन में स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। वैगनआर और सैंट्रो के के सीएनजी वर्जन की तरह टियागो सीएनजी की परफॅर्मेंस भी रेगुलर मॉडल से 20 परसेंट तक कम हो सकती है।

अनुमान है कि कंपनी इसके मिड एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट के साथ सीएनजी का ऑप्शन दे सकती है। इसकी प्राइस पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 70,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। इसमें पहले वाले ही फीचर्स जैसे हार्मन ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पार्किंग असिस्ट डिस्प्ले मिलने जारी रह सकते हैं।

टियागो सीएनजी की अनऑफिशियल बुकिंग फिलहाल जारी है। इच्छुक ग्राहक इसे 20,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। वर्तमान में स्टैंडर्ड टियागो की प्राइस 5 लाख रुपए से शुरू होकर 7.08 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में टाटा टियागो के सीएनजी वेरिएंट का मुकाबला मारुति वैगन आर, हुंडई सैंट्रो और अपकमिंग मारुति सुजुकी सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट से होगा।

यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1948 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा टियागो

टाटा टियागो

पेट्रोल20.09 किमी/लीटर
सीएनजी26.49 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत