• English
  • Login / Register

टाटा टियागो सीएनजी का ऑफिशियल टीजर हुआ जारी, जल्द हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 03, 2022 03:36 pm । सोनूटाटा टियागो

  • 680 Views
  • Write a कमेंट

टाटा ने टियागो सीएनजी का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। कंपनी जल्द ही इसे फेक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश कर सकती है।

टियागो सीएनजी में रेगुलर मॉडल वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। हालांकि बेहतर माइलेज के लिए इसकी परफॉर्मेंस 15 से 20 फीसदी घट सकती है। 

टाटा इस हैचबैक कार के मिड वेरिएंट एक्सटी और एक्सजेड (ओ) में सीएनजी का ऑप्शन दे सकती है। इन दोनों वेरिएंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, पार्किंग असिस्ट डिस्प्ले, हार्मन ऑडियो सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं। एक्सजेड में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट फॉग लैंप्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। हालांकि सीएनजी टैंक लगने के बाद इसका बूट स्पेस काफी कम हो जाएगा।

टियागो का सीएनजी वेरिएंट रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से करीब 70,000 रुपये महंगा हो सकता है। टियागो सीएनजी की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है और डीलरशिप वाले इसे 5,000 से 20,000 रुपये के टोकन अमाउंट में बुक कर रहे हैं। हमारे सूत्रों का कहना है कि कंपनी जनवरी 2022 के आखिर तक इसकी प्राइस का खुलासा कर सकती है।

यह भी पढ़ें : भारत में जनवरी 2022 तक लॉन्च होंगी ये 6 नई कारें

वर्तमान में टाटा टियागो की प्राइस रेंज 5 लाख से 7.08 लाख रुपये (एक्स-शिोरूम दिल्ली) के बीच है। टियागो सीएनजी का कंपेरिजन मारुति वैगनआर, हुंडई सेंट्रो और अपकमिंग सेलेरियो सीएनजी से होगा।

यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience