• English
  • Login / Register

टाटा टियागो सीएनजी Vs मारुति सेलेरियो Vs हुंडई सैंट्रो Vs मारुति वैगन आर Vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस : प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: जनवरी 20, 2022 01:41 pm । स्तुतिटाटा टियागो

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

नई टाटा टियागो सीएनजी के आने के बाद अब हैचबैक सेगमेंट में एक सीएनजी कार की संख्या और बढ़ गई है। इसमें रेगुलर मॉडल वाला 1.2-लीटर इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। यह भारत में बिकने वाले सबसे पावरफुल सीएनजी कार है इसका पावर आउटपुट 73पीएस है। यह इकलौती कार है जिसके दो से ज्यादा वेरिएंट में सीएनजी किट ऑप्शन मिलता है। यहां देखें कीमत के मोर्चे पर यह अपनी प्रतिद्वंदियों को कहां तक टक्कर देगी:-

टाटा टियागो 

मारुति सेलेरियो

हुंडई सैंट्रो

मारुति वैगन आर

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

एक्सई -  6.1 लाख रुपये

 

मैग्ना - 6.1 लाख रुपये

 

 

एक्सएम -  6.4 लाख रुपये

वीएक्सआई - 6.58 लाख रुपये

स्पोर्टज़-  6.38 लाख रुपये

एलएक्सआई/एलएक्सआई (ओ) - 6.13 लाख रुपये / 6.19 लाख रुपये

 

एक्सटी -   6.7 लाख रुपये

 

 

 

मैग्ना-  7.07 लाख रुपये

एक्सजेड+ -   7.53 लाख रुपये

 

 

 

स्पोर्टज़ - 7.61 लाख रुपये

  • टियागो एक्सई की कीमत सैंट्रो मैग्ना के बिलकुल बराबर है जिसके चलते यह इस लिस्ट की सबसे अफोर्डेबल सीएनजी हैचबैक कार साबित होती है। वहीं टाटा टियागो महंगी सीएनजी कार भी है क्योंकि इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी के लगभग बराबर है।
  • मारुति ने सेकंड जनरेशन सेलेरियो में सीएनजी का ऑप्शन हाल ही में शामिल किया है, लेकिन इसे केवल एक वेरिएंट में ही दिया गया है जो टियागो के मिड-वेरिएंट एक्सएम से भी महंगा है।

  • सैंट्रो के दूसरे सीएनजी वेरिएंट की प्राइस टियागो एक्सएम के बराबर है। हुंडई अपने इस वेरिएंट के साथ रियर एसी वेंट्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, कीलैस एंट्री और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स देती है।
  • यदि आप स्पेशियस कार ढूंढ रहे हैं तो मारुति वैगन आर को चुन सकते हैं जिसके एलएक्सआई वेरिएंट के साथ सीएनजी ऑप्शन मिलता है। हालांकि, यह सैंट्रो मैग्ना और टियागो एक्सएम की तरह दमदार फीचर्स से लैस नहीं है, लेकिन ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन जरूर है।
  • इससे एक सेगमेंट ऊपर यानि कॉम्पेक्ट हैचबैक सेगमेंट से ग्राहक ग्रैंड आई10 निओस कार के स्पोर्टज़ वेरिएंट को भी चुन सकते हैं जिसकी कीमत टियागो एक्सजेड+ से 8000 रुपये ज्यादा है।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience