• English
    • Login / Register

    ये हैं 15 लाख रुपये से कम कीमत वाली कार जिनका ऑल-ब्लैक एडिशन किया गया है लॉन्च

    प्रकाशित: मार्च 06, 2025 11:33 am । सोनूएमजी कॉमेट ईवी

    • 203 Views
    • Write a कमेंट

    इस लिस्ट में छोटी कॉमेट ईवी से लेकर एक बड़ी कॉम्पैक्ट एसयूवी तक शामिल है

    नई मास-मार्केट कारें कई आकर्षक और चमकीले कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं, हालांकि काफी सारे लोग ऐसे भी हैं जो पूरी ब्लैक कार लेना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अब कई कार कंपनियां काफी सारी ब्लैक एडिशन कार उतार रही हैं, जिनके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम मिलती है। यहां हमनें 15 लाख रुपये से कम कीमत वाली उन कार की लिस्ट बनाई है जिनका ब्लैक एडिशन मार्केट में पेश किया गया है।

    एमजी कॉमेट ईवी ब्लैकस्टॉर्म एडिशन

    कीमत: 7.80 लाख रुपये (बीएएएस के साथ)

    MG Comet EV Blackstorm

    एमजी कॉमेट ईवी नई कार है जिसे कंपनी के लोकप्रिय ब्लैकस्टॉर्म एडिशन के साथ पेश किया गया है। यह टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव एफसी वेरिएंट पर बेस्ड है और रेगुलर वेरिएंट से इसकी कीमत 30,000 रुपये ज्यादा है। इस बढ़ी हुई प्राइस में इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर थीम के साथ अलॉय व्हील, बोनट पर ब्रांडिंग, फॉग लैंप गार्निश, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट और बॉडी मोल्डिंग पर रेड हाइलाइट दिया गया है। इसमें आगे वाले फेंडर पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग भी दी गई है। केबिन में व्हाइट और ग्रे थीम और ब्लैक सीट पर ब्लैकस्टॉर्म बैजिंग दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट और सेफ्टी रेगुलर मॉडल जैसी ही है और इसमें 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है।

    हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन

    कीमत: 8.46 लाख रुपये

    Hyundai Exter Knight Edition

    हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन को जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था और इसमें काफी सारे ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनमें ब्लैक बैज, अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, डैशबोर्ड और सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है। कॉन्ट्रास्ट के लिए इसमें रेड ब्रेक क्लिपर, ग्रिल पर रेड हाइलाइट, एसी वेंट्स पर रेड एक्सेंट और सीटों पर रेड पाइपिंग दी गई है। यह कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे टॉपलाइन वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) पर तैयार किया गया है। कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की तरह एक्सटर नाइट एडिशन की फीचर लिस्ट और सेफ्टी रेगुलर मॉडल जैसी ही है।

    टाटा अल्ट्रोज डार्क एडिशन

    कीमत: 9.50 लाख रुपये से

    Tata Altroz Dark Edition

    भारत में कार के स्पेशल डार्क एडिशन पेश करने का चलन का श्रेय टाटा को दिया जा सकता है और अल्ट्रोज कंपनी की सबसे सस्ती है जिसका ये स्पेशल एडिशन पेश किया गया है। टाटा अल्ट्रोज डार्क एडिशन में ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम दी गई है जिनमें ऑल-ब्लैक ग्रिल, अलॉय व्हील, केबिन थीम, और सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है। ग्रिल और टेलगेट पर डार्क क्रोम एलिमेंट्स, आगे वाले फेंडर पर डार्क बैजिंग और सीट बैकरेस्ट पर डार्क ब्रांडिंग दी गई है। अल्ट्रोज डार्क एडिशन एक्सजेड प्लस एस और एक्सजेड प्लस एस लक्स वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों का विकल्प दिया गया है।

    हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन

    कीमत: 10.35 लाख रुपये

    Hyundai Venue Knight Edition Side

    एक्सटर की तरह हुंडई वेन्यू का भी नाइट एडिशन मॉडल पेश किया गया है। माइक्रो एसयूवी कार की तरह इसमें भी ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम दी गई है, लेकिन इसमें ग्रिल, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स पर कॉपर कलर एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें ब्लैक सीट दी गई है जिन पर कॉन्ट्रास्ट के लिए कुछ कॉपर कलर एलिमेंट्स दिए गए हैं। यह टॉप लाइन वेरिएंट एस (ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें रेगुलर वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं, लेकिन इसमें एक्सक्लूसिव ड्यूल कैमरा डैशकैम दिया गया है जो एसएक्स (ओ) नाइट वेरिएंट में उपलब्ध है। नाइट एडिशन केवल टर्बो-पेट्रोल और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स मोका ब्राउन इंटीरियर वाले मॉडल की डिलीवरी हुई शुरू

    टाटा नेक्सन डार्क एडिशन

    कीमत: 11.70 लाख रुपये से

    Tata Nexon Dark Edition

    नेक्सन का भी डार्क एडिशन पेश किया गया है जो क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस, क्रिएटिव प्लस एस, फियरलेस और फियरलेस प्लस एस वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। अल्ट्रोज डार्क एडिशन की तरह इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के साथ फ्रंट फेंडर पर ‘डार्क एडिशन’ बैजिंग दी गई है। इसमें रेगुलर मॉडल वाले फीचर और सेफ्टी दी गई है, और ये टर्बो-पेट्रोल व डीजल इंजन दोनों विकल्प में उपलब्ध है।

    एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन

    कीमत: 13.65 लाख रुपये से

    MG Astor Blackstorm Edition

    एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और इसमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ फ्रंट बंपर, बॉडी क्लेडिंग, और आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर रेड इनसर्ट दिए गए हैं। केबिन में ब्लैक थीम के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री, सीट हेडरेस्ट पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ बैजिंग, एसी वेंट पर रेड एक्सेंट और डैशबोर्ड पर रेड स्टिचिंग दी गई है। यह टॉप मॉडल सिलेक्ट पर बेस्ड है।

    हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन

    कीमत: 14.62 लाख रुपये

    2024 Hyundai Creta Knight Edition Front

    15 लाख रुपये से कम कीमत की कार में हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन एकमात्र कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसका ब्लैक एडिशन पेश किया गया है। एक्सटर और वेन्यू नाइट एडिशन की तरह इसमें ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील, डार्क क्रोम एलिमेंट्स के साथ ब्लैक ग्रिल, ब्लैक बंपर, और टेलगेट पर नाइट एडिशन बैजिंग दी गई है जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। क्रेटा नाइट एडिशन में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के चारों तरफ कॉन्ट्रास्ट कॉपर इनसर्ट दिया गया है। यह टॉप मॉडल एस(ओ) और एसएक्स(ओ) पर बेस्ड है। इसे नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया गया है। 

    was this article helpful ?

    एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience