• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2020 : बीएस6 स्कोडा रैपिड पेट्रोल हुई शोकेस

प्रकाशित: फरवरी 06, 2020 10:48 am । सोनूस्कोडा स्लाविया

  • 614 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने ऑटो एक्सपो 2020 में बीएस6 इंजन वाली रैपिड सेडान (Rapid Sedan) को शोकेस किया है। कंपनी ने मोटर शो में केवल इसके पेट्रोल वर्जन से पर्दा उठाया है। भारत में इसे अप्रैल 2020 तक लॉन्च किया जाएगा, यह केवल पेट्रोल इंजन में ही आएगी। 

स्कोडा द्वारा शोकेस की गई रैपिड सेडान में 1.0 लीटर बीएस6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

स्कोडा और फोक्सवैगन ने अपनी कारों को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं करने का फैसला लिया है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अप्रैल 2020 के बाद स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। हालांकि आने वाले समय में कंपनी इसमें सीएनजी का ऑप्शन शामिल कर सकती है। 

यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई स्कोडा ऑक्टाविया आरएस245, कीमत 36 लाख रुपये से शुरू

2020 स्कोडा रैपिड (2020 Skoda Rapid) का डिजाइन कई मामलों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध फाबिया की याद दिलाता है। कंपनी ने इसमें नई अपहोल्स्ट्री दी है। एक्सपो में कंपनी ने इसका नया मैट कॉन्सेप्ट भी शोकेस किया है, उम्मीद है कि इसके लिए करीब 50,000 रुपये अतिरिक्त लगेंगे। 

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में एमजी जेडएस पेट्रोल हुई शोकेस, जानिए कब होगी लॉन्च

स्कोडा ने अभी तक यह जानकारी साझा नहीं की है कि बीएस6 रैपिड सेडान (BS6 Rapid Sedan) को कब तक लॉन्च किया जाएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इसे अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। 2020 स्कोडा रैपिड की प्राइस 9 लाख से 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इस अपकमिंग कार का कंपेरिजन होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज जैसी पॉपुलर कारों से होगा।

यह भी पढ़ें : स्कोडा कारॉक से उठा पर्दा, जाने क्या है ख़ास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
venkata damaraju
Feb 6, 2020, 6:44:49 PM

A reliable car except for the worst service network of skoda especially from Mahavir Skoda in Hyderabad, Telangana, India.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on स्कोडा स्लाविया

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience