• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक के वेरिएंट वाइज इंजन-गियरबॉक्स व कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: दिसंबर 02, 2024 06:33 pm । स्तुतिस्कोडा कायलाक

  • 173 Views
  • Write a कमेंट

  • कायलाक स्कोडा की भारत में नई एंट्री लेवल कार है। 

  • यह गाड़ी सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

  • स्कोडा कायलाक के साथ कोई ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है। 

  • इस एसयूवी कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।

  • स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू है।  

स्कोडा कायलाक की वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट सामने आ गई है। यह सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार चार वेरिएंट : क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है। कायलाक एसयूवी के साथ सात कलर ऑप्शंस दिए गए हैं। इस गाड़ी में केवल पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। स्कोडा कायलाक कार के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन जानिए यहां :-  

यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट आई सामने, बुकिंग भी हुई शुरू

इंजन ऑप्शन 

स्कोडा कायलाक एसयूवी में केवल एक इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-   

इंजन 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (टीएसआई*)

पावर 

115 पीएस 

टॉर्क 

178 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 

*टीएसआई = टर्बोचार्ज्ड स्ट्रेटीफाइड इंजन

इसमें कुशाक वाला 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। 

वेरिएंट-वाइज इंजन ऑप्शन 

यहां देखें स्कोडा कायलाक के वेरिएंट-वाइज इंजन गियरबॉक्स ऑप्शन :- 

वेरिएंट  

1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 

6-स्पीड एमटी 

6-स्पीड एटी 

क्लासिक 

✅

❌

सिग्नेचर 

✅

✅

सिग्नेचर प्लस 

✅

✅

प्रेस्टीज 

✅

✅

इन चारों वेरिएंट में एक जैसा टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। 

सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज वेरिएंट के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं।  

कलर ऑप्शन 

यह गाड़ी सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जो इस प्रकार हैं :- 

  • कैंडी व्हाइट 

  • ब्रिलिएंट सिल्वर 

  • टॉर्नेडो रेड 

  • ऑलिव गोल्ड 

  • कार्बन स्टील 

  • डीप ब्लैक 

  • लावा ब्लू 

यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू

वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन 

वेरिएंट 

कैंडी व्हाइट 

ब्रिलिएंट सिल्वर 

टॉर्नेडो रेड 

ऑलिव गोल्ड 

कार्बन स्टील 

डीप ब्लैक 

लावा ब्लू 

क्लासिक 

✅

✅

✅

✅*

❌

❌

❌

सिग्नेचर 

✅

✅

✅

✅

✅

✅*

✅*

सिग्नेचर प्लस 

✅

✅

✅

✅

✅

✅

✅*

प्रेस्टीज 

✅

✅

✅

✅

✅

✅

✅

*यह कलर ऑप्शन 9,000 रुपए अतिरिक्त एक्स-शोरूम प्राइस देने पर मिल सकेंगे।  

  • कायलाक का बेस वेरिएंट क्लासिक केवल कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर और टॉर्नेडो रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस वेरिएंट को ऑलिव गोल्ड कलर में खरीदने के लिए आपको अतिरिक्त 9,000 रुपए खर्च करने होंगे।

  • बेस से ऊपर वाले सिग्नेचर वेरिएंट के साथ कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, टॉर्नेडो रेड, ऑलिव गोल्ड, कार्बन स्टील और ऑप्शनल डीप ब्लैक कलर मिल रहा है। 

  • टॉप से नीचे वाला सिग्नेचर प्लस वेरिएंट कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, टॉर्नेडो रेड, ऑलिव गोल्ड, कार्बन स्टील, डीप ब्लैक और ऑप्शनल लावा ब्लू कलर में उपलब्ध है। 

प्राइस व कंपेरिजन 

कायलाक एसयूवी का टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज सभी सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलिएंट सिल्वर, टॉर्नेडो रेड, ऑलिव गोल्ड, कार्बन स्टील, डीप ब्लैक, लावा ब्लू शामिल हैं।  स्कोडा कायलाक सबकॉम्पेक्ट एसयूवी की कीमत 7.89 लाख रुपए से 14.4 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सनमारुति ब्रेजामहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यूकिआ सोनेटरेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है। 

यह भी पढ़ें स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience