स्कोडा कायलाक से कल उठेगा पर्दा: टाटा नेक्सन और मारुति ब ्रेजा को देगी टक्कर, जानिए संभावित प्राइस, फीचर और अन्य खूबियां
प्रकाशित: नवंबर 05, 2024 12:01 pm । सोनू । स्कोडा कायलाक
- 943 Views
- Write a कमेंट
कायलाक के साथ स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करेगी और इसे 2025 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है
जल्द स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में एंट्री करने वाली है और इस सेगमेंट में सबसे पहले कायलाक को लॉन्च करेगी। स्कोडा कायलाक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और कंपनी इसके कुछ फीचर, इंजन स्पेसिफिकेशन और साइज की जानकारी भी साझा कर चुकी है। इसके प्रोडक्शन मॉडल से कल यानी 6 नवंबर को पर्दा उठेगा। यहां देखिए कायलाक से जुड़ी हर एक वो बात जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं:
स्कोडा कायलाक डिजाइन
सामने आई फोटो के अनुसार इसमें दूसरी स्कोडा कार की तरह ट्रेडिशनल बटरफ्लाई ग्रिल और स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है। साइड में रूफ रेल्स और ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ यूनीक एलिमेंट्स के साथ रैपअराउंड एलईडी टेल लाइटें दी गई है जो कुशाक एसयूवी से ली गई है। स्कोडा कायलाक का साइज नीचे टेबल में बताया गया है।
लंबाई |
3995 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2566 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लियरेंस |
189 मिलीमीटर |
स्कोडा कायलाक केबिन
हमें अभी तक कायलाक के केबिन का पूरा व्यू नहीं मिला है, हालांकि हमारा मानना है कि इसके केबिन में कुशाक वाली कई समानताएं हो सकती है। इसमें ड्यूल-टोन केबिन, और डैशबोर्ड व सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक असेंट दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और लेदर सीट अपहोल्स्ट्री भी दी जा सकती है। हाल ही में कायलाक के बेस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिसमें इसके केबिन की कुछ जानकारी सामने आई थी।
स्कोडा कायलाक फीचर और सेफ्टी
स्कोडा कायलाक में वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट रो सीटें, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलना कंफर्म हो चुके हैं। कायलाक में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, सिंगल पैन सनरूफ, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ की-लेस एंट्री, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक में मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर के मुकाबले मिल सकता है इन 7 फीचर का एडवांटेज
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियरव्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
स्कोडा कायालक इंजन और गियरबॉक्स
कायलाक एसयूवी कार में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
स्कोडा कायलाक प्राइस और कंपेरिजन
स्कोडा कायलाक की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कायलाक की लॉन्च डेट अभी कंफर्म नहीं हुई है, उम्मीद है कि इसे 2025 की शुरूआत में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबा टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful