• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक में मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर के मुकाबले मिल सकता है इन 7 फीचर का एडवांटेज

संशोधित: अक्टूबर 31, 2024 10:23 am | सोनू | स्कोडा कायलाक

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन से लेकर सनरूफ तक, स्कोडा कायलाक में फ्रॉन्क्स और टाइजर के मुकाबले 7 एक्स्ट्रा फीचर मिल सकते हैं

स्कोडा की सबसे सस्ती कार स्कोडा कायलाक से 6 नवंबर को पर्दा उठेगा। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है कि इसमें 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। पावरफुल इंजन के अलावा इसमें ऐसे कई फीचर मिलेंगे, जिससे यह दूसरी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और मारुति फ्रॉन्क्सटोयोटा टाइजर जैसी क्रॉसओवर कार को कड़ी टक्कर दे पाएगी। यहां हमनें कायलाक में मिल सकने वाले उन 7 फीचर की लिस्ट तैयार की है जो इसे मुकाबले में मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर से आगे रखेंगे:

ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल

Skoda Kylaq Exterior Image

स्कोडा ने कंफर्म किया है कि कायलाक में स्कोडा कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

वहीं मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 100 पीएस और 148 एनएम है, जो स्कोडा एसयूवी से 15 पीएस और 30 एनएम कम है।

6 एयरबैग स्टैंडर्ड

Skoda Kylaq front

मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर की तरह स्कोडा कायलाक में 6 एयरबैग मिलेंगे। हालांकि कायलाक में बेस वेरिएंट से 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिल सकते हैं, जबकि फ्रॉन्क्स और टाइजर में क्रमश: डेल्टा प्लस (ओ) और जी वेरिएंट्स से 6 एयरबैग मिलते हैं। फ्रोन्क्स और टाइजर के शुरूआती वेरिएंट्स में केवल दो एयरबैग दिए गए हैं।

वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें

Skoda Kushaq ventilated seats button

कायलाक में वेंटिलेशन फंक्शन के साथ पावर एडजस्टबल फ्रंट सीट दी जा सकती है। वहीं मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर में केवल ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्ट और मैनुअल एडजस्टमेंट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक vs मारुति ब्रेजा vs टाटा नेक्सन vs किआ सोनेट: साइज कंपेरिजन

लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

कायलाक कार में ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए सीट पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री और डोर पेड पर लेदरेट पेडिंग दी जा सकती है। वहीं मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर के टॉप मॉडल तक में फेब्रिक सीटें दी गई है।

बड़ी टचस्क्रीन

Skoda Kushaq 10-inch touchscreen

कायलाक में कुशाक और स्लाविया की तरह 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। वहीं मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर में 9-इंच यूनिट दी गई है, जो ब्रेजा कार में भी मिलती है।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

skoda slavia digital driver's display

कायलाक में कुशाक और स्लाविया की तरह फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर में एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर और टेकोमीटर के लिए एनालॉग डायल्स, और अन्य जानकारी के लिए मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) दी गई है।

यह भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए जानिए स्कोडा कायलाक के एक्सटीरियर डिजाइन में क्या कुछ मिलेगा खास

सिंगल-पैन सनरूफ

मारुति ब्रेजा में सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है, जबकि मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर में यह फीचर नहीं दिया गया है। उम्मीद है कि कायलाक में सिंगल-पेन सनरूफ दिया जा सकता है।

प्राइस और कंपेरिजन

मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है, जबकि टोयोटा टाइजर की प्राइस 7.74 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है।

स्कोडा कायलाक की कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू, और किआ सोनेट से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी रहेगी।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
suresh k b
Oct 30, 2024, 7:20:36 PM

Warm welcome to the arena of hatch back boxers!

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience