तस्वीरों के जरिए जानिए स्कोडा कायलाक के एक्सटीरियर डिजाइन में क्या कुछ मिलेगा खास
संशोधित: अक्टूबर 28, 2024 06:48 pm | स्तुति | स्कोडा कायलाक
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा कायलाक की डिजाइन कुशाक एसयूवी से प्रेरित है, इसमें कई नए डिजाइन एलिमेंट्स जैसे एलईडी डीआरएल और बंपर पर इंटीग्रेटेड स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है
स्कोडा कायलाक भारत में कंपनी की पहली सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार होगी, जिसे 'इंडिया 2.5' प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जाएगा। कायलाक कार स्कोडा के एमबीक्यू-ए0-इन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया भी बनी है। कायलाक सब-4 मीटर एसयूवी की एक्सटीरियर डिजाइन काफी हद तक कुशाक जैसी ही होगी, लेकिन थोड़ा मॉडर्न लुक देने के लिए इसमें कई अलग स्टाइलिंग एलिमेंट्स भी दिए जाएंगे। स्कोडा कायलाक से 6 नवंबर को पर्दा उठना बाकी है, लेकिन इससे पहले इसके एक्सटीरियर की कुछ तस्वीरें हमारे हाथ लगी है। नई तस्वीरों में क्या कुछ आया है नज़र आइए जानते हैं आगे:
आगे का डिजाइन
कायलाक एसयूवी में आगे की तरफ स्कोडा की दूसरी कारों वाली ही सिग्नेचर ग्रिल डिजाइन दी गई है। हालांकि, इसमें लगी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) मौजूदा स्कोडा मॉडल्स के मुकाबले थोड़ी पतली है और आगे की तरफ इसमें हेडलाइट्स को डीआरएल के नीचे की तरफ पोज़िशन किया गया है। फ्रंट पर इसमें स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है, लेकिन इसमें डेडिकेटेड फॉग लाइट्स नहीं दी गई है।\
यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक vs टाटा नेक्सन vs मारुति ब्रेजा vs हुंडई वेन्यू : इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
साइड
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो यह गाड़ी अपनी ऊंची विंडो लाइन के चलते स्कोडा कुशाक से काफी हद तक मिलती जुलती नजर आती है। इसमें रूफ रेल्स दी गई है, जबकि राइडिंग के लिए इसमें ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील्स (प्रोटोटाइप मॉडल वाले) लगे हैं। अनुमान है कि कायलाक के प्रोडक्शन मॉडल में व्हील्स पर रेगुलर कुशाक जैसा ही ड्यूल-टोन इफेक्ट देखने को मिल सकता है।
पीछे का डिजाइन
स्कोडा की इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में इनवर्टेड एल-शेप्ड इंटरनल एलिमेंट्स के साथ रैपअराउंड टेललाइट्स दी गई है। इसके अलावा रियर साइड पर इसमें एक्सटेंडेड रूफ स्पॉइलर और शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है।
इंजन
स्कोडा कायलाक में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
प्राइस व कंपेरिजन
स्कोडा कायलाक की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से रहेगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूज़र टाइज़र से भी होगा।