• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक vs टाटा नेक्सन vs मारुति ब्रेजा vs हुंडई वेन्यू : इंजन स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

संशोधित: अक्टूबर 26, 2024 10:23 am | स्तुति | स्कोडा कायलाक

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

इस कंपेरिजन की ज्यादातर सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि कायलाक कार में केवल कुशाक वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलेगा

Skoda Kylaq vs Rivals: Powertrain Specifications Compared

स्कोडा कायलाक से 6 नवंबर को पर्दा उठने जा रहा है। कंपनी इस गाड़ी में मिलने वाले इंजन ऑप्शंस की जानकारी पहले ही साझा कर चुकी है। सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से रहेगा। हमनें इंजन स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर स्कोडा कायलाक का कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों से किया है, जिसके बारे में जानेंगे आगे:

नोट : चूंकि कायलाक एक पेट्रोल कार होगी, ऐसे में हमनें यहां इसके मुकाबले में मौजूद कारों के केवल पेट्रोल वेरिएंट्स से इसका कंपेरिजन किया है।

मॉडल 

इंजन 

पावर 

टॉर्क 

ट्रांसमिशन 

स्कोडा कायलाक 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

115 पीएस 

178 एनएम 

6एमटी / 6एटी 

टाटा नेक्सन 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

120 पीएस

170 एनएम 

5एमटी / 6एमटी / 6एएमटी / 7डीसीटी

मारुति ब्रेजा 

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

103 पीएस

137 एनएम 

5एमटी / 6एटी 

हुंडई वेन्यू 

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

83 पीएस

114 एनएम 

5एमटी

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

120 पीएस

172 एनएम 

6एमटी / 7डीसीटी

किया सोनेट 

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

83 पीएस

114 एनएम 

5एमटी

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

120 पीएस

172 एनएम 

6आईएमटी / 7डीसीटी 

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ 

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

111 पीएस

200 एनएम 

6एमटी / 6एटी

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल 

131 पीएस

230 एनएम 

निसान मैग्नाइट 

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

72 पीएस

96 एनएम 

5एमटी / 5एएमटी

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

100 पीएस

160 एनएम (एमटी), 152 एनएम (सीवीटी)

5एमटी / सीवीटी

रेनो काइगर 

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

72 पीएस

96 एनएम 

5एमटी / 5एएमटी

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

100 पीएस 

160 एनएम (एमटी), 152 एनएम (सीवीटी)

5एमटी / सीवीटी

*डीसीटी - ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन, एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, टी-जीडीआई - डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल 

स्कोडा कायलाक में केवल एक इंजन ऑप्शन मिलेगा, जबकि नेक्सन और ब्रेजा को छोड़कर मुकाबले में मौजूद सभी कारों में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। कायलाक के 1-लीटर इंजन का कंपेरिजन सीधे तौर पर वेन्यू और सोनेट के 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से किया जा सकता है, स्कोडा की एसयूवी कार में लगा इंजन वेन्यू और सोनेट के मुकाबले 5 पीएस की कम पावर जनरेट करता है। वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ कार में दो टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिनमें से टी-जीडीआई (डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल) (131 पीएस) इंजन यहां दी गई सभी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों में से सबसे ज्यादा पावरफुल है। 

नेक्सन में चार गियरबॉक्स ऑप्शंस : 5 स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी दिए गए हैं। जबकि, कायलाक, ब्रेजा और एक्सयूवी 3एक्सओ यहां इकलौती सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारें हैं जिनमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑप्शनल दिया गया है। वहीं, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर इकलौती दो सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार हैं जिनमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक बेस मॉडल टेस्टिंग के दौरान दिखा: 6 नवंबर को आ रही है ये नई एसयूवी कार, जानिए क्या मिलेगा खास

स्कोडा कायलाक में दिए जा सकते हैं ये फीचर 

Skoda Kushaq 10-inch touchscreen

अनुमान है कि कायलाक एसयूवी में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट भी दी जाएगी। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। अनुमान है कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है। 

कीमत 

स्कोडा कायलाक को कुशाक के नीचे पोज़िशन किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience