स्कोडा कायलाक में मारुति ब्रेजा के मुकाबले मिलेगा इन 5 फीचर का एडवांटेज
प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2024 05:38 pm । सोनू । स्कोडा कायलाक
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
कायलाक में ना केवल ज्यादा प्रीमियम फीचर बल्कि ब्रेजा के मुकाबले ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा
स्कोडा कायलाक भारत में स्कोडा की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी, जिसके प्रोडक्शन मॉडल से 6 नवंबर को पर्दा उठेगा। कायलाक का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा से रहेगा, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार में से एक है। यहां हमनें स्कोडा कायलाक की उन 5 खूबियों का जिक्र किया है जो इसे ब्रेजा से मुकाबले में आगे रखेगी:
बड़ी 10-इंच टचस्क्रीन
स्कोडा कायलाक में बड़ी 10-इंच टचस्क्रीन दी जा सकती है, जो स्लाविया और कुशाक में भी मिलती है। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। वहीं मारुति ब्रेजा कार में छोटी 9-इंच टचस्क्रीन दी गई है, लेकिन यह भी वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
जहां मारुति सुज़ुकी ब्रेजा में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, वहीं स्कोडा कायलाक में 8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है। सेगमेंट की दूसरी कार जैसे टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सोनेट में बड़ी ड्राइवर डिस्प्ले (10.25-इंच) मिलती है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन सीएनजी vs मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी vs टोयोटा हाइराइडर सीएनजी: कौनसी सीएनजी कार खरीदें?
पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें
हाल ही में स्कोडा ने कायलाक एसयूवी से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की है, जिससे कंफर्म हुआ है कि इसमें 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलेंगी। वहीं ब्रेजा गाड़ी में मैनुअल एडजस्टेबल सीटें दी गई है और इसमें वेंटिलेशन सीट का अभाव है।
6 एयरबैग स्टैंडर्ड
दूसरी स्कोडा कार की तरह कायलाक एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग मिलेंगे। वहीं ब्रेजा में 6 एयरबैग केवल टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस में दिए गए हैं, जबकि अन्य वेरिएंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं।
टर्बो-पेट्रोल इंजन
स्कोडा कायलाक में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी।
मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। ब्रेजा में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 88 पीएस और 121.5 एनएम है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
स्कोडा कायलाक की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से रहेगा। इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी रहेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful