• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक में मारुति ब्रेजा के मुकाबले मिलेगा इन 5 फीचर का एडवांटेज

प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2024 05:38 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

कायलाक में ना केवल ज्यादा प्रीमियम फीचर बल्कि ब्रेजा के मुकाबले ज्यादा पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा

स्कोडा कायलाक भारत में स्कोडा की पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार होगी, जिसके प्रोडक्शन मॉडल से 6 नवंबर को पर्दा उठेगा। कायलाक का सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा से रहेगा, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार में से एक है। यहां हमनें स्कोडा कायलाक की उन 5 खूबियों का जिक्र किया है जो इसे ब्रेजा से मुकाबले में आगे रखेगी:

बड़ी 10-इंच टचस्क्रीन

Skoda Kushaq 10-inch touchscreen

स्कोडा कायलाक में बड़ी 10-इंच टचस्क्रीन दी जा सकती है, जो स्लाविया और कुशाक में भी मिलती है। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। वहीं मारुति ब्रेजा कार में छोटी 9-इंच टचस्क्रीन दी गई है, लेकिन यह भी वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Skoda Slavia digital driver's display

जहां मारुति सुज़ुकी ब्रेजा में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, वहीं स्कोडा कायलाक में 8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जा सकती है। सेगमेंट की दूसरी कार जैसे टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सोनेट में बड़ी ड्राइवर डिस्प्ले (10.25-इंच) मिलती है।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन सीएनजी vs मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी vs टोयोटा हाइराइडर सीएनजी: कौनसी सीएनजी कार खरीदें?

पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें

Skoda Kushaq sunroof

हाल ही में स्कोडा ने कायलाक एसयूवी से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की है, जिससे कंफर्म हुआ है कि इसमें 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलेंगी। वहीं ब्रेजा गाड़ी में मैनुअल एडजस्टेबल सीटें दी गई है और इसमें वेंटिलेशन सीट का अभाव है।

6 एयरबैग स्टैंडर्ड

Skoda Kushaq six airbags

दूसरी स्कोडा कार की तरह कायलाक एसयूवी के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग मिलेंगे। वहीं ब्रेजा में 6 एयरबैग केवल टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस में दिए गए हैं, जबकि अन्य वेरिएंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं।

टर्बो-पेट्रोल इंजन

Skoda sub-4m SUV rear spied

स्कोडा कायलाक में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी।

मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। ब्रेजा में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 88 पीएस और 121.5 एनएम है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से रहेगा। इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी रहेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
V
vijender singh
Oct 23, 2024, 1:39:46 PM

What will be Standard average.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    R
    rajesh masurkar
    Oct 23, 2024, 9:46:05 AM

    Still no info about the mileage in kylaq

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience