अब रेनो की कार खरीदना हुआ महंगा, 14,300 रुपये तक बढ़ी कीमत

प्रकाशित: जनवरी 04, 2023 04:13 pm । सोनूरेनॉल्ट क्विड

  • 810 Views
  • Write a कमेंट

नए साल से रेनो की कार खरीदने पर अब आपको अपना बजट पहले से थोड़ा बढ़ाना होगा।

Shell Out Up To Rs 14,300 More For Renault Cars In 2023

  • क्विड की कीमत में 7100 रुपये का इजाफा हुआ है और इसकी प्राइस अब 4.7 लाख रुपये से शुरू होती है।
  • रेनो काइगर के दाम 14,300 रुपये तक बढ़े हैं।
  • टाइबर एमपीवी की प्राइस में 12,500 रुपये तक का इजाफा हुआ है।

सिट्रोएन, किया और जीप के बाद अब रेनो ने भी अपनी कारों की प्राइस बढ़ा दी है। कंपनी ने कारों के दाम बढ़ाने की वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि लागत बढ़ने के चलते कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें: किया सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस और ईवी6 की प्राइस में हुआ इजाफा, एक लाख रुपये तक बढ़ी कीमत

यहां देखिए रेनो की मॉडल वाइज नई प्राइस लिस्टः

क्विड

Renault Kwid

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

0.8-लीटर आरएक्सएल

4.64 लाख रुपये

4.7 लाख रुपये

5,600 रुपये

1.0-लीटर आरएक्सएल

4.74 लाख रुपये

4.8 लाख रुपये

5,600 रुपये

0.8-लीटर आरएक्सएल (ओ)

4.89 लाख रुपये

4.94 लाख रुपये

5,600 रुपये

1.0-लीटर आरएक्सएल (ओ)

4.99 लाख रुपये

4.99 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

1.0-लीटर आरएक्सटी मैनुअल

5.34 लाख रुपये

5.41 लाख रुपये

7,100 रुपये

क्लाइंबर

5.54 लाख रुपये

5.61 लाख रुपये

7,000 रुपये

1.0-लीटर आरएक्सटी एएमटी

5.79 लाख रुपये

5.86 लाख रुपये

7,100 रुपये

क्लाइंबर एएमटी

5.99 लाख रुपये

5.99 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

  • क्विड के 0.8-लीटर आरएक्सएल, 0.8-लीटर आरएक्सएल (ओ) और 1.0-लीटर आरएक्सएल वेरिएंट की कीमत 5600 रुपये तक बढ़ी है।
  • 1.0-लीटर आरएक्सटी मैनुअल और एएमटी वेरिएंट की प्राइस में 7100 रुपये का इजाफा हुआ है, जबकि मैनुअल क्लाइंबर वेरिएंट के दाम 7,000 रुपये बढ़े हैं।
  • 1.0-लीटर आरएक्सएल (ओ) और क्लाइंबर एएमटी वेरिएंट की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • रेनो क्विड की कीमत अब 4.7 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

काइगर

Renault Kiger

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

आरएक्सई

5.99 लाख रुपये

6 लाख रुपये

990 रुपये

आरएक्सएल

6.95 लाख रुपये

7.05 लाख रुपये

10,499 रुपये

आरएक्सटी

7.50 लाख रुपये

7.61 लाख रुपये

11,300 रुपये

आरएक्सटी (ओ)*

7.82 लाख रुपये

7.93 लाख रुपये

11,300 रुपये

आरएक्सटी एएमटी*

8.04 लाख रुपये

8.15 लाख रुपये

11,300 रुपये

आरएक्सजेड*

8.39 लाख रुपये

8.54 लाख रुपये

14,300 रुपये

आरएक्सटी एएमटी (ओ) ड्यूल टोन

8.60 लाख रुपये

8.71 लाख रुपये

11,300 रुपये

आरएक्सटी (ओ) टर्बो*

8.92 लाख रुपये

9.03 लाख रुपये

11,300 रुपये

आरएक्सजेड एएमटी*

8.94 लाख रुपये

9.09 लाख रुपये

14,300 रुपये

आरएक्सजेड टर्बो*

9.49 लाख रुपये

9.64 लाख रुपये

14,300 रुपये

आरएक्सटी टर्बो सीवीटी

9.82 लाख रुपये

9.93 लाख रुपये

11,300 रुपये

आरएक्सटी टर्बो सीवीटी ड्यूल टोन

10 लाख रुपये

10 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

आरएक्सजेड टर्बो सीवीटी*

10.39 लाख रुपये

10.54 लाख रुपये

14,300 रुपये

*-ये वेरिएंट्स ड्यूल-टोन एक्सटीरियर ऑप्शन में आते हैं जिनके लिए 23,000 रुपये अतिरिक्त लगते हैं।

  • आरएक्सई वेरिएंट की प्राइस सबसे कम 990 रुपये बढ़ी है।
  • आरएक्सएल वेरिएंट की कीमत में 10,499 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
  • आरएक्सटी वेरिएंट के दाम 11,300 रुपये और सभी आरएक्सजेड वेरिएंट की रेट 14,300 रुपये तक बढ़ गई है। आरएक्सटी टर्बो सीवीटी ड्यूल-टोन की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
  • रेनो काइगर की कीमत अब 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

ट्राइबर

Renault Triber

वेरिएंट

पुरानी प्राइस

नई प्राइस

अंतर

आरएक्सई

5.92 लाख रुपये

6 लाख रुपये

8,000 रुपये

आरएक्सएल

6.64 लाख रुपये

6.76 लाख रुपये

12,500 रुपये

आरएक्सटी

7.19 लाख रुपये

7.31 लाख रुपये

12.500 रुपये

लिमिटेड एडिशन

7.47 लाख रुपये

7.59 लाख रुपये

12,500 रुपये

आरएक्सटी ईजी-आर एएमटी

7.71 लाख रुपये

7.83 लाख रुपये

12,500 रुपये

आरएक्सजेड*

7.79 लाख रुपये

7.91 लाख रुपये

12,500 रुपये

लिमिटेड एडिशन एटी

7.99 लाख रुपये

8.11 लाख रुपये

12,500 रुपये

आरएक्सजेड ईजी-आर एएमटी*

8.31 लाख रुपये

8.43 लाख रुपये

12,500 रुपये

*-ये वेरिएंट्स ड्यूल-टोन एक्सटीरियर ऑप्शन में आते हैं जिनके लिए 20,000 रुपये अतिरिक्त लगते हैं।

  • आरएक्सई वेरिएंट की कीमत में 8,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
  • बाकी सभी वेरिएंट्स 12,500 रुपये तक महंगे हुए हैं।
  • अब रेनो ट्राइबर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

अभी रेनो समेत कुछ ही कंपनियों ने अपनी कारों की प्राइस में इजाफा किया है। ये महीना खत्म होने से पहले कई और कार कंपनियां भी अपनी गाड़ियों की प्राइस में इजाफा करेगी। कारों के लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें: जीप मेरिडियन और रैंगलर को खरीदना हुआ महंगा, 1.2 लाख रुपये तक बढ़ी कीमत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
amulya setalvad
Jan 6, 2023, 9:41:11 AM

Good small, compact car.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience