• English
  • Login / Register

मई 2020 डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने खरीदें रेनो की पसंदीदा कार और पाएं भारी डिस्काउंट

संशोधित: मई 14, 2020 12:42 pm | स्तुति | रेनॉल्ट ट्राइबर

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट
  • ट्राइबर पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी इस एमपीवी पर 30,000 रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं। 
  • 60,000 रुपए तक का अधिकतम डिस्काउंट डस्टर पर मिल रहा है। 
  • क्विड हैचबैक पर 35,000 रुपए तक के लाभ दिए जा रहे हैं।  
  • सभी ऑफर्स 31 मई 2020 तक ही मान्य हैं। 

Renault Kwid, Duster, And Triber

रेनो इंडिया (Renault India) ने अपने प्लांट और डीलरशिप पर फिर से कामकाज शुरू कर दिया है। अब कंपनी की ओर से कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने बीएस6 मॉडल्स पर कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। रेनो के किन मॉडल्स पर कितनी छूट मिल रही है, इसके बारे में हम जानेंगे यहां:-  

ट्राइबर (Triber)

Renault Triber

ऑफर

राशि

नकद डिस्काउंट

-

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपए

लॉयल्टी बोनस

10,000 या 5,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट  या रूरल ऑफर

10,000 रुपए

कुल लाभ

30,000 रुपए तक 

  • रेनो की पहले से ही कोई कार खरीद चुके ग्राहक को ट्राइबर खरीदने पर कंपनी की तरफ से लॉयल्टी बोनस की पेशकश की जा रही है। ऐसे में इस लॉयल्टी बोनस का लाभ उसे 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये कैश डिस्काउंट के रूप में दिया जाएगा।
  • ट्राइबर एमपीवी पर चुनिंदा कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट रखा गया है। वहीं, रूरल कस्टमर्स (किसान, सरपंच, और ग्राम पंचायत के सदस्यों) को 10,000 रुपए का स्पेशल लाभ दिया जा रहा है।
  • ग्राहक 36 महीनों के लिए 4.5 लाख रुपये लोन अमाउंट पर 8.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर का भी लाभ उठा सकेंगे। ब्याज दर लोन अमाउंट और अवधि के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। इसके अलावा कंपनी 3-महीने के ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की भी पेशकश कर रही है जिसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 4.5 लाख रुपये और अधिकतम अवधि 36 महीने तय किया गया है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन राशि और अवधि के लिए मान्य नहीं है।
  • इस एमपीवी पर 5000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस उन राज्यों के ग्राहकों को दिया जा रहा है, जहां रेनो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 
  • भारत में ट्राइबर एएमटी (Triber AMT) को 18 मई को लॉन्च किया जाएगा।

क्विड (Kwid)

Renault Kwid

ऑफर

राशि

नकद डिस्काउंट

10,000  रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

लॉयल्टी बोनस

10,000 या 5,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट  या रूरल ऑफर

4,000 रुपए

कुल लाभ

35,000 रुपए तक 

  • रेनो की पहले से ही कोई कार खरीद चुके ग्राहक को क्विड खरीदने पर कंपनी की तरफ से लॉयल्टी बोनस की पेशकश की जा रही है। ऐसे में इस लॉयल्टी बोनस का लाभ उसे 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये कैश डिस्काउंट के रूप में दिया जाएगा।
  • यदि आप क्विड हैचबैक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस कार पर 4,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या फिर रूरल डिस्काउंट प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए केवल चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारी ही मान्य हैं।  वहीं, रूरल ऑफर किसान, सरपंच, और ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए ही रखा गया है। 
  • ग्राहक 36 महीनों के लिए 3 लाख रुपये लोन अमाउंट पर 8.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर का भी लाभ उठा सकेंगे। ब्याज दर लोन अमाउंट और लोन अवधि के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। इसके अलावा कंपनी 3-महीने का ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की भी पेशकश कर रही है जिसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 4.5 लाख रुपये और अधिकतम लोन अवधि 36 महीने तय किया गया है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और लोन अवधि के लिए मान्य नहीं है।
  • इस हैचबैक पर 5000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस उन राज्यों के ग्राहकों को दिया जा रहा है जहां रेनो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। 

डस्टर (Duster)

Renault Duster

ऑफर

राशि

नकद डिस्काउंट

15,000  रुपए

एक्सचेंज बोनस

25,000 रुपए

लॉयल्टी बोनस

20,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट  या रूरल ऑफर

10,000 रुपए

कुल लाभ

60,000 रुपए तक 

  • रेनो की पहले से ही कोई कार खरीद चुके ग्राहक को डस्टर खरीदने पर कंपनी की तरफ से लॉयल्टी बोनस की पेशकश की जा रही है। ऐसे में इस लॉयल्टी बोनस का लाभ उसे 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट के रूप में दिया जाएगा।
  • रेनो कंपनी चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को डस्टर एसयूवी खरीदने पर 10,000 रुपए की छूट दे रही है। वहीं, रूरल कस्टमर्स (किसान, सरपंच, और ग्राम पंचायत के सदस्यों) के लिए 10,000 रुपए का स्पेशल ऑफर रखा गया है। इन दोनों ऑफर्स में से केवल एक ही ऑफर एक खरीदार को मिलेगा।
  • ग्राहक 36 महीनों के लिए 3 लाख रुपये लोन अमाउंट पर 8.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर का भी लाभ उठा सकेंगे। ब्याज दर लोन अमाउंट और लोन अवधि के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। इसके अलावा कंपनी 3-महीने का ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की भी पेशकश कर रही है जिसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 4.5 लाख रुपये और अधिकतम लोन अवधि 36 महीने तय किया गया है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और लोन अवधि के लिए मान्य नहीं है।
  • इस एसयूवी पर 5000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस उन राज्यों के ग्राहकों को दिया जा रहा है जहां रेनो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें : मई 2020 डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने खरीदें अपनी पसंदीदा मारुति कार और कीजिए भारी बचत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience