मई 2020 डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने खरीदें अपनी पसंदीदा मारुति कार और कीजिए भारी बचत
संशोधित: मई 13, 2020 03:36 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट 2014-2021
- 1675 व्यूज़
- Write a कमेंट
- प्री-फेसलिफ्ट डिजायर पर अधिकतम 53,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- ऑल्टो, वैगन-आर, सेलेरियो और ईको के सीएनजी वेरिएंट पर भी ऑफर दिया जा रहा है।
- सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट में नगद छूट नहीं मिलेगी।
- यह डिस्काउंट ऑफर 31 मई 2020 तक मान्य है।
मारुति की नई कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने लॉकडाउन से प्रभावित हो चुकी कारों की सेल्स को फिर से बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी यह ऑफर्स एरीना डीलरशिप पर बिकने वाले सभी मॉडल्स पर दे रही है, जो केवल 31 मई 2020 तक ही मान्य हैं।
मारुति की किस पर कितनी छूट मिल रही है, ये जानेंगे यहांः-
मारुति ऑल्टो
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,000 रुपये |
कुल लाभ |
37,000 रुपये तक |
- ऑल्टो हैचबैक के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर यह ऑफर मान्य है।
- बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ऑल्टो के10 को बंद कर चुकी है।
मारुति एस-प्रेसो
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,000 रुपये |
कुल लाभ |
42,000 रुपये तक |
- मारुति जल्द ही एस-प्रेसो का सीएनजी वेरिएंट भी लाएगी।
मारुति ईको
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,000 रुपये |
कुल लाभ |
32,000 रुपये तक |
- ईको के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति सेलेरियो
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,000 रुपये |
कुल लाभ |
47,000 रुपये तक |
- मारुति सेलेरियो के मैनुअल और एएमटी सभी वेरिएंट पर यह ऑफर्स लागू होंगे।
- सेलेरियो एक्स के भी सभी वेरिएंट पर यही ऑफर दिए जा रहे हैं।
- सीएनजी वेरिएंट पर केवल एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, इस पर नगद छूट नहीं मिलेगी।
मारुति वैगन-आर
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,000 रुपये |
कुल लाभ |
32,000 रुपये तक |
- वैगन-आर के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर यह ऑफर्स स्कीम लागू होगी।
मारुति स्विफ्ट
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
48,000 रुपये तक |
- मारुति स्विफ्ट के मैनुअल और एएमटी सभी वेरिएंट पर ग्राहक इस ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं।
- अगर आप स्विफ्ट का स्पेशल एडिशलन लेते हैं, तो आपको केवल एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ही मिलेगा, इस कार पर नगद डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा।
मारुति डिजायर
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
48,000 रुपये तक |
- यह ऑफर फेसलिफ्ट डिजायर के मैनुअल और एएमटी सभी वेरिएंट पर मान्य है।
- प्री-फेसलिफ्ट डिजायर पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तो यही रहेगा, लेकिन नकद छूट थोड़ी ज्यादा है। इस पर कंपनी 25,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इस प्रकार इस कार पर ग्राहक अधिकतम 53,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।
- डिजायर स्पेशल एडिशन पर भी यही एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट लागू रहेंगे। इस कार पर नगद छूट नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें : सुजुकी स्विफ्ट फेसलिफ्ट की तस्वीरें इंटरनेट पर हुईं लीक, जानिए कौनसे बदलाव आए नजर
- Renew Maruti Swift 2014-2021 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful