• English
  • Login / Register

जून में मारुति की ऑल्टो, ईको, सेलेरियो, वैगनआर और स्विफ्ट समेत इन कारों पर पाएं 51,000 रुपये तक का डिस्काउंट

प्रकाशित: जून 10, 2021 07:41 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट 2021-2024

  • 3.5K Views
  • Write a कमेंट

  • स्विफ्ट पर ग्राहक सबसे ज्यादा 51,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
  • ऑल्टो और एस-प्रेसो पर 41,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • अर्टिगा पर सबसे कम 6,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर 30 जून 2021 तक मान्य है।

अगर इस महीने आप मारुति की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जून में मारुति अपने एरीना मॉडल पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 51,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह डिस्काउंट स्कीम 30 जून 2021 तक कार खरीदने पर मान्य है।

यहां देखिए मारुति की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंटः-

मारुति ऑल्टो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सजेंज बोनस

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

अतिरिक्त ऑफर्स

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

41,000 रुपये तक

  • ऊपर बताए ऑफर ऑल्टो के केवल पेट्रोल मॉडल पर मान्य है।
  • सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये है जबकि बाकी ऑफर यही मान्य होंगे।
  • मारुति ऑल्टो की प्राइस 2.99 लाख से 4.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

मारुति एस-प्रेसो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सजेंज बोनस

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

अतिरिक्त ऑफर्स

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

41,000 रुपये तक

  • एस-प्रेसो के पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट पर यह डिस्काउंट मिल रहा है।
  • मारुति एस-प्रेसो की कीमत 3.78 लाख से 5.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति ईको

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये

एक्सजेंज बोनस

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

अतिरिक्त ऑफर्स

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

31,000 रुपये तक

  • ईको के पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट पर यह ऑफर मिल रहा हैं
  • मारुति ईको की प्राइस 4.08 लाख से 5.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति सेलेरियो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

--

एक्सजेंज बोनस

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

अतिरिक्त ऑफर्स

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

21,000 रुपये तक

  • ऊपर बताया गया ऑफर सेलेरियो और सेलेरियो एक्स दोनों पर मान्य है।
  • इन हैचबैक कारों के पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट पर इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा मिल रहा है।
  • सेलेरियो की प्राइस 4.65 लाख से 5.90 लाख रुपये और सेलेरियो एक्स की कीमत 5.11 लाख से 5.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • दिवाली 2021 तक कंपनी सेकंड जनरेशन की सेलेरियो को भारत में लॉन्च कर सकती है।

मारुति वैगनआर

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

8,000 रुपये

एक्सजेंज बोनस

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

अतिरिक्त ऑफर्स

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

29,000 रुपये तक

  • वैगनआर पेट्रोल पर यह डिस्काउंट ऑफर मान्य है।
  • इसके सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 5,000 रुपये कम दिया जा रहा है जबकि बाकी ऑफर यही मान्य होंगे।
  • मारुति वैगन आर की प्राइस 4.80 लाख से 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरुम दिल्ली) के बीच है।

मारुति स्विफ्ट

Maruti Suzuki Swift

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये

एक्सजेंज बोनस

20,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

अतिरिक्त ऑफर्स

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

51,000 रुपये तक

  • स्विफ्ट के फेसलिफ्ट और प्री-फेसलिफ्ट दोनों मॉडल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • ऊपर बताया गया ऑफर इसके बेस मॉडल एलएक्सआई और सेकंड बेस वेरिएंट वीएक्सआई पर ही मान्य है।
  • टॉप लाइन मॉडल जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस पर एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अतिरिक्त ऑफर यही मिलेगा जबकि नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये रखा गया है। इन वेरिएंट पर कुल 36,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • स्विफ्ट स्पेशल एडिशन नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है जबकि बाकी ऑफर यही मान्य होंगे।
  • मारुति स्विफ्ट की प्राइस 5.73 लाख से 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति डिजायर

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये

एक्सजेंज बोनस

20,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

अतिरिक्त ऑफर्स

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

36,000 रुपये तक

  • डिजायर के बेस मॉडल एलएक्सआई और सेकंड बेस वेरिएंट वीएक्सआई पर ही यह ऑफर मान्य है।
  • टॉप लाइन मॉडल जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस पर नकद डिस्काउंट 8,000 रुपये कम रखा गया है जबकि बाकी ऑफर यही मान्य होंगे।
  • डिजायर स्पेशल एडिशन पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है जबकि बाकी ऑफर यहीं मान्य रहेंगे।
  • मारुति डिजायर की प्राइस 5.98 लाख से 9.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति विटारा ब्रेजा

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये

एक्सजेंज बोनस

20,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

अतिरिक्त ऑफर्स

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

36,000 रुपये तक

  • ऊपर बताए ऑफर विटारा ब्रेजा के सभी वेरिएंट पर मान्य है।
  • मारुति विटारा ब्रेजा की कीमत 7.51 लाख से 11.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति अर्टिगा

ऑफर

अमाउंट

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये तक

अतिरिक्त ऑफर्स

3,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

6,000 रुपये तक

  • अर्टिगा पर इस महीने सबसे कम 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • यह ऑफर इसके पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट पर मान्य है।
  • मारुति अर्टिगा की कीमत 7.81 लाख से 10.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर केवल दिल्ली में मान्य है। आपके शहर में डिस्काउंट कम-ज्यादा हो सकता है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी मारुति एरीना डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।

was this article helpful ?

Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2021-2024

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience