• English
  • Login / Register

जनवरी 2024 में हुंडई की कारों पर पाएं 3 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर

प्रकाशित: जनवरी 12, 2024 12:26 pm । स्तुतिहुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Tucson, Kona, Verna

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार पर अधिकतम 3 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

  • जनवरी में हुंडई ट्यूसॉन कार पर 2 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

  • हुंडई आई20 हैचबैक पर 63,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

  • वरना कार पर 55,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर 48,000 रुपये तक और हुंडई ऑरा पर 33,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

  • इस महीने हुंडई अल्कजार कार पर 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

  • हुंडई वेन्यू कार पर 33,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

  • सभी डिस्काउंट ऑफर्स जनवरी 2024 के अंत तक मान्य हैं। 

हुंडई अपनी कारों पर जनवरी में 3 लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने हुंडई क्रेटा, हुंडई एक्सटर, हुंडई आयोनिक5 को छोड़कर बाकी सभी कारों पर कई आकर्षक फायदे मिल रहे हैं। 2023 में बनी यूनिट्स पर 2024 मॉडल के मुकाबले ज्यादा डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। यहां देखें हुंडई के सभी मॉडल-वाइज़ डिस्काउंट ऑफर:

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

2023 Hyundai Grand i10 Nios

ऑफर्स 

राशि 

2023 मॉडल

2024 मॉडल

नकद डिस्काउंट 

35,000 रुपये तक 

20,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

10,000 रुपये तक 

10,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

3,000 रुपये तक 

3,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

48,000 रुपये तक 

33,000 रुपये तक 

  • ऊपर बताए गए 2023 मॉडल डिस्काउंट ऑफर्स इसके केवल सीएनजी वेरिएंट पर मान्य है। इस गाड़ी के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स और एएमटी वेरिएंट्स पर क्रमशः 20,000 रुपये और 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • ऊपर लिखे 2024 मॉडल डिस्काउंट ऑफर्स इस हैचबैक कार के केवल सीएनजी वेरिएंट पर ही दिए जा रहे हैं। इसके रेगुलर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसके एएमटी वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

  • इन दोनों ही मॉडल्स पर एक जैसा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.93 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई ऑरा

Hyundai Aura Front Left Side

ऑफर्स 

राशि 

2023 मॉडल

2024 मॉडल

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपये तक 

15,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

10,000 रुपये तक 

10,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

3,000 रुपये तक 

3,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

33,000 रुपये तक 

28,000 रुपये तक 

  • टेबल में बताए गए 2023 मॉडल डिस्काउंट ऑफर्स इसके केवल सीएनजी वेरिएंट पर ही मान्य हैं। ऑरा सेडान के रेगुलर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • ऊपर बताए गए 2024 मॉडल डिस्काउंट ऑफर्स इसके केवल सीएनजी वेरिएंट पर ही दिए जा रहे हैं। 2024 में बनी ऑरा कार के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • हुंडई ऑरा की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.04 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई आई20

Hyundai i20 Front Left Side

ऑफर्स 

राशि 

2023 मॉडल

2024 मॉडल

नकद डिस्काउंट 

50,000 रुपये तक 

-

एक्सचेंज बोनस 

10,000 रुपये तक 

10,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

3,000 रुपये तक 

-

कुल लाभ 

63,000 रुपये तक 

10,000 रुपये तक 

  • ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर्स हुंडई आई20 कार के प्री-फेसलिफ्ट डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) वेरिएंट्स पर ही दिए जा रहे हैं। प्री-फेसलिफ्ट आई20 कार के स्पोर्टज़ मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसके बाकी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस हैचबैक कार के केवल डीसीटी और स्पोर्टज़ मैनुअल वेरिएंट्स के साथ ही दिया जा रहा है। 

  • आई20 फेसलिफ्ट की 2023 मॉडल ईयर यूनिट्स पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

  • 2024 में बनी हुंडई आई20 कार पर केवल 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। 

  • हुंडई आई20 की कीमत 7.04 लाख रुपये से 11.21 लाख रुपये के बीच है। 

हुंडई आई20 एन लाइन

Hyundai i20 N-Line Front Left Side

ऑफर्स 

राशि (2023 मॉडल)

नकद डिस्काउंट 

50,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

10,000 रुपये तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

-

कुल लाभ 

60,000 रुपये तक 

  • यह डिस्काउंट ऑफर्स हुंडई आई20 एन लाइन कार के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की 2023 में बनी यूनिट्स पर ही दिए जा रहे हैं।

  • फेसलिफ्ट आई20 एन लाइन 2023 मॉडल पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं इस पर कोई एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है।

  • 2024 में बनी हुंडई आई20 एन लाइन पर इस महीने कोई फायदे नहीं मिल रहे हैं।

  • हुंडई आई20 एन लाइन की कीमत 10 लाख रुपये से 12.52 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई वेन्यू

Hyundai Venue

ऑफर्स 

राशि (2023 मॉडल)

वेन्यू 

वेन्यू एन लाइन 

नकद डिस्काउंट 

15,000 रुपये तक 

30,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

15,000 रुपये तक 

-

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

-

-

कुल लाभ 

30,000 रुपये तक 

30,000 रुपये तक 

  • यह डिस्काउंट ऑफर्स हुंडई वेन्यू कार की 2023 में बनी यूनिट्स पर ही दिए जा रहे हैं।

  • ऊपर बताए गए ऑफर्स रेगुलर हुंडई वेन्यू एसयूवी के केवल 1-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स पर ही दिए जा रहे हैं। जबकि, इस गाड़ी के डीसीटी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

  • टेबल में लिखे डिस्काउंट ऑफर्स वेन्यू एन लाइन के पुराने डीसीटी और नए मैनुअल वेरिएंट्स पर ही मान्य है।

  • हुंडई वेन्यू के नए डीसीटी वेरिएंट पर केवल 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.44 लाख रुपये के बीच है, जबकि वेन्यू एन लाइन की प्राइस 12.08 लाख रुपये से शुरू होकर 13.90 लाख रुपये तक जाती है।

हुंडई वरना

Hyundai Verna

ऑफर्स 

राशि 

2023 मॉडल

2024 मॉडल

नकद डिस्काउंट 

30,000 रुपये तक 

10,000 रुपये तक 

एक्सचेंज बोनस 

25,000 रुपये तक 

15,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

55,000 रुपये तक 

25,000 रुपये तक 

  • 2024 के मुकाबले 2023 में बनी हुंडई वरना पर ज्यादा नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। 

  • हुंडई वरना की कीमत 11 लाख रुपये से 17.42 लाख रुपये के बीच है। 

हुंडई अल्कजार

Hyundai Alcazar Front Left Side

ऑफर्स 

राशि 

2023 मॉडल

2024 मॉडल

नकद डिस्काउंट 

25,000 रुपये तक 

-

एक्सचेंज बोनस 

20,000 रुपये तक 

15,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

45,000 रुपये तक 

15,000 रुपये तक 

  • अल्कजार 2023 मॉडल के बताए गए डिस्काउंट ऑफर्स केवल पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही मान्य हैं। इस एसयूवी कार के डीजल वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 

  • हुंडई अल्कजार 2024 मॉडल पर केवल 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ही दिया जा रहा है। 

  • हुंडई अल्कजार की कीमत 16.78 लाख रुपये से 21.28 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई ट्यूसॉन

Hyundai Tucson

ऑफर्स 

राशि 

2023 मॉडल

2024 मॉडल

नकद डिस्काउंट 

2 लाख रुपये तक 

-

एक्सचेंज बोनस 

-

15,000 रुपये तक 

कुल लाभ 

2 लाख रुपये तक 

15,000 रुपये तक 

  • ट्यूसॉन मॉडल ईयर 23 के लिए बताया गया नकद डिस्काउंट इसके केवल डीजल वेरिएंट के साथ दिया जा रहा है। जबकि, इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

  • हुंडई की फ्लैगशिप एसयूवी कार की 2024 मॉडल यूनिट्स पर केवल 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ही मिल रहा है। 

  • हुंडई ट्यूसॉन की कीमत 29.02 लाख रुपये से 35.94 लाख रुपये के बीच है। 

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

Hyundai Kona Electric

ऑफर्स 

राशि (2023 मॉडल)

नकद डिस्काउंट 

3 लाख रुपये तक 

कुल लाभ 

3 लाख रुपये तक 

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 2023 मॉडल पर सबसे ज्यादा 3 लाख रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की 2024 मॉडल यूनिट्स पर इस महीने कोई बचत नहीं जा सकती है। 

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये के बीच है। 

नोट:

यह डिस्काउंट ऑफर्स राज्य व शहर अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में सही जानकारी के लिए नज़दीकी हुंडई डीलरशिप पर संपर्क करें।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience