Login or Register for best CarDekho experience
Login

सेल्स चार्ट में टॉप पर आई रेनो ट्राइबर, छुआ 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा

संशोधित: नवंबर 08, 2019 03:00 pm | स्तुति | रेनॉल्ट ट्राइबर

रेनो इंडिया ने अपनी क्रॉसओवर एमपीवी ट्राइबर को इस साल ही लॉन्च किया है। कम कीमत और आकर्षक फीचर्स के साथ आने वाली ये कार ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई है । ऐसे में इसे महज़ दो महीनों के भीतर ही 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हो गया है।

एक सब 4-मीटर कार होने के बावजूद भी ट्राइबर में 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। यह भी एक कारण है कि ग्राहक इस नई कार को काफी पसंद कर रहे हैं।

रेनो ट्राइबर में केवल 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया है। बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी इसमें एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दे सकती है।

हाल ही में कंपनी ने ट्राइबर के टॉप वेरिएंट की प्राइस में 4000 रुपए की बढ़ोतरी की है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल में दिए गए 14-इंच के बजाए 15-इंच के व्हील्स दिए गए है।

वैसे तो भारत में रेनो ट्राइबर का मुकाबला डैटसन गो प्लस के अलावा किसी अन्य कार से नहीं है। हालांकि, कीमत के मामले में इसकी टक्कर मिड-साइज़ हैचबैक स्विफ्ट, ग्रैंड आई10 निओस से है। भारत के अलावा कंपनी इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी एक्सपोर्ट कर सकती है।

यह भी पढ़ें : रेनो ट्राइबर के बढ़े दाम, जानिए पहले से कितनी महंगी हुई ये कार

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1733 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

R
revuru babu
Nov 9, 2019, 5:02:19 PM

Vehicle is very good with all requirements of a luxury car but u have to compromise on mileage as I am getting on 12.4km per litre.

Read Full News

और देखें on रेनॉल्ट ट्राइबर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत