रेनो ने भारत में 9 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: मई 31, 2023 06:48 pm । स्तुतिरेनॉल्ट क्विड

  • 772 Views
  • Write a कमेंट

रेनो ने 2005 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था जबकि 2011 में कंपनी ने अपने ब्रांड के नाम से कारें उतारी थी

Renault Cars

रेनो ने भारत में 9 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ यह भारत की बेस्ट-सेलिंग यूरोपियन कार कंपनी बन गई है।

कंपनी ने भारत में अपनी शुरुआत 2005 में महिंद्रा के साथ पार्टनरशिप करके की थी। रेनो-महिंद्रा का पहला को-डेवलप्ड मॉडल लोगन सेडान थी। यह पार्टनरशिप 2010 में समाप्त हो गई थी और 2011 के  मध्य से रेनो ने अपने ब्रांड नेम के तहत नए प्रोडक्ट्स को उतारने का प्लान बनाया। इसके बाद रेनो ने निसान के साथ मिलकर चेन्नई, तमिल नाडु में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की शुरुआत की थी। 2011 में कंपनी ने अपने खुद के ब्रांड नेम के तहत फ्लूएंस और कोलिओस जैसी कारें लॉन्च की थी।

Renault Duster

हालांकि, यह काफी प्रीमियम और महंगी कारें थी जिनकी कम यूनिट्स ही उतारी गई थी। कंपनी की सेल्स में सबसे ज्यादा वृद्धि 2012 में लॉन्च हुई पहली कॉम्पेक्ट एसयूवी कार डस्टर के साथ देखने को मिली। यह गाड़ी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी उपलब्ध थी, यह काफी सस्ती कार थी और इसमें कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते थे। यह कार उन मॉडल्स में से एक थी जिसने भारत में सबसे पॉपुलर कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की शुरुआत की और यह गाड़ी 2022 तक बाजार में मौजूद रही।

वर्तमान में रेनो के पोर्टफोलियो में तीन कारें मौजूद हैं जिनमें एक सबकॉम्पेक्ट एसयूवी, एक एंट्री लेवल हैचबैक और एक एंट्री लेवल एमपीवी - काइगर, क्विड और ट्राइबर शामिल हैं। क्विड को 2015 में लॉन्च किया गया था, इस गाड़ी ने भारत में रेनो के सेल्स नेटवर्क को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, ट्राइबर को 7-सीटर एमपीवी के रूप में 2019 में उतारा गया और उस दौरान यह गाड़ी भारत की सबसे सस्ती 3-रो कार थी।

यह भी पढ़ें: नई रेनो डस्टर की पहली रेंडर फोटोज आई सामने,पहले से साइज में हो सकती है बड़ी

Renault Kiger

2021 में रेनो ने अपनी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी काइगर को लॉन्च किया था। यह सबसे सस्ती सब-4 मीटर एसयूवी कार है, इसमें कई प्रीमियम कंफर्ट फीचर्स भी मिलते हैं। ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इसे 4-स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

भारत में ही तैयार की गईं यह कॉम्पैक्ट और सबकॉम्पैक्ट कारें रेनो इंडिया के इन सेल्स आंकड़ों को पार करने के पीछे मुख्य कारण रही है।

इस उपलब्धि पर कमेंट करते हुए रेनो इंडिया ऑपरेशंस के कंट्री सीईओ और मेनेजिंग डायरेक्टर, वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा कि, “हम भारत में 9 लाख बिक्री का आंकड़ा पार करने को लेकर काफी खुश हैं। यह अविश्वसनीय यात्रा हमारे सम्मानित ग्राहकों, समर्पित डीलर पार्टनर, सप्लायर्स, हमारी एक्सपर्ट कर्मचारियों की टीम और इंजीनियरिंग पेशेवरों के ब्रांड में अटूट समर्थन और विश्वास से ही संभव हुई है। हम उन सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारी इस उल्लेखनीय उपलब्धि में योगदान दिया है। पिछले कुछ वर्षों में हमने भारत में एक मजबूत नींव स्थापित की है। भारत सरकार के 'मेक इन इंडिया' विजन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता अटूट है और रेनो का लक्ष्य अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स के लिए 90 प्रतिशत लोकलाइज़ेशन हासिल करना है।”

2025 Renault Duster rendered

फरवरी 2023 में रेनो ने अलायंस पार्टनर निसान के साथ मिलकर अपना फ्यूचर रोडमैप भी साझा किया था। इन दोनों ही कंपनियों की योजना भारत में छह नए मॉडल्स को लॉन्च करने की है जिनमें चार एसयूवी और दो इलेक्ट्रिक कार शामिल होंगी। वर्तमान में रेनो के भारत में 450 से ज्यादा सेल्स पॉइंट और 530 सर्विस पॉइंट्स हैं।

यह भी देखेंः रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience