रेनो डस्टर की पहली रेंडर फोटोज आई सामने,पहले से साइज में हो सकती है बड़ी
प्रकाशित: अप्रैल 10, 2023 07:06 pm । भानु । रेनॉल्ट डस्टर 2025
- 755 Views
- Write a कमेंट
रेनो अपने ग्लोबल सब-ब्रांड डासिया के जरिए कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट में डस्टर एसयूवी को बेच रही है। इसके साथ ही रेनो, डस्टर एसयूवी का जनरेशन 3 मॉडल भी तैयार कर रही है जो भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इंटरनेशनल मार्केट में ये टेस्टिंग के दौरान नजर भी आ चुकी है और अब कुछ लेटेस्ट स्पाय शॉट्स के जरिए इसकी रेंडरिंग की गई है जो ऑनलाइन सामने आई है।
क्या लुक्स में हुआ है सुधार?
डस्टर एसयूवी की अपीयरेंस हमेशा से ही बॉक्सी रही है और इसके थर्ड जनरेशन मॉडल में भी यही बात नजर आती है। इन रेंडर फोटोज के जरिए देखा जा सकता है कि इसमें पहले की तरह भारी भरकम क्लैडिंग,रूफ रेल्स,दमदार व्हील आर्क और फ्रंट बंपर पर चंकी एयरडैम के साथ पतली ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इसमें डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ पतले एलईडी हेडलैंप्स और फ्रंट बंपर पर साइड एयर इनटेक्स भी दिए जाएंगे।
इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो रेंडर फोटोज में मौजूदा मॉडल की तरह 3 ग्लास पैनल लेआउट दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी मौजूदा मॉडल जैसा होगा, वहीं सेकंड रो के लिए डोर हैंडल सी पिलर पर दिए जाएंगे। इसके बैक पोर्शन में डासिया की ब्रांडिंग और रियर स्किड प्लेट पर लगे बड़े से रियर बंपर के साथ वाय शेप्ड एलईडी टेललाइट सेटअप देखा जा सकता है। इसका कुछ कुछ डिजाइन बिगस्टर कॉन्सेप्ट से भी इंस्पायर्ड लग रहा है।
प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन डीटेल्स
रेनो डस्टर के थर्ड जनरेशन मॉडल को नए सीएमएफ बी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिसपर कैप्चर के यूरोपियन मॉडल जनरेशन 2 मॉडल भी तैयार किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर पेट्रोल/डीजल के साथ साथ इलेक्ट्रिक मॉडल भी तैयार किए जा सकते हैं। इसके ग्लोबल मॉडल में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है जिसकी इंडियन मॉडल में पेश किए जाने की भी संभावना है। हमारा मानना है कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतार सकती है मगर इसमें डीजल पावरट्रेन दिए जाने की संभावना कम ही नजर आ रही है।
भारत में इसकी क्या हो सकती है कीमत?
भारत में रेनो डस्टर के थर्ड जनरेशन मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू हो सकती है। रेनो की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का मुकाबला एमजी एस्टर,किआ सेल्टोस,स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से होगा। इसी कार का निसान भी अपना वर्जन उतारेगी जिसका डिजाइन तो इससे अलग होगा मगर प्लेटफॉर्म समान होगा।