Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो कार के साथ लंबे समय तक की स्टैंडर्ड वॉरन्टी कस्टमर्स को दे रही ज्यादा मानसिक शांति

प्रकाशित: दिसंबर 31, 2024 02:49 pm । भानु
228 Views

भारत में आज भी कार खरीदना काफी महंगा सौदा है भले ही फिर चाहे कोई भी कार सेगमेंट हो,कार का साइज कैसा भी हो या कोई भी ब्रांड हो। कॉस्ट के अलावा लोगों लंबे समय बाद कार के इंजन और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी कुछ दिक्कतें पेश आती है क्योंकि कार काफी कॉम्पलैक्स मशीन होती है। मगर रेनो इंडिया ने अपनी क्विड,ट्राइबर और काइगर जैसी कारों के साथ स्टैंडर्ड वॉरन्टी को 2 से 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक एक्सटेंड करते हुए चीजें आसान बना दी है। फ्रैंच कारमेकर की ये पहल स्मूद है,एक अच्छा ओनरशिप एक्सपीरियंस देती है और लंबे समय तक कस्टमर्स के दिल में शांति रहती है।

लॉन्ग वॉरन्टी एक्सटेंशन पैकेज

रेनो ने अपने ऑप्शनल वॉरन्टी कवरेज को एक्सटेंड कर दिया है जो पहले 5 साल तक के लिए ही सीमित थी और अब 7 साल तक की हो गई है। इससे रेनो उन चंद कारमेकर्स में शुमार हो गई है जो इतना अच्छा कवरेज दे रही है जिससे इंडियन कस्टमर्स को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं रहती है।

रेनो की ओर से दिए जा रहे फायदे इस प्रकार से है:

  • लॉन्ग स्टैंडर्ड कवरेज: 2 साल / 50,000 किलोमीटर से 3 साल / 100,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरन्टी
  • ऑप्शनल एक्सटेंडेड वॉरन्टी: जो कस्टमर्स अपना व्हीकल लंबे समय तक रखना चाहते हैं वो 7 साल का कवरेज ले सकते हैं।
  • क्वालिटी में विश्वास: यह अपने प्रोडक्ट्स में रेनो के विश्वास और उसके कस्टमर-फोकस्ड दृष्टिकोण का प्रमाण है।
  • कम लॉन्ग टर्म कॉस्ट:एक्सटेंडेड वारंटी के साथ, कार ओनर्स अप्रत्याशित रिपेयर कॉस्ट से बच सकते हैं, जिससे रेनो व्हीकल लंबी अवधि में और भी अधिक कॉस्ट इफेक्टिव बन जाते हैं।

रेनो की कारें ​ही क्यों चुनें?

भले ही अपने साइज और अफोर्डेबिलिटी के लिए रेनो क्विड या प्रैक्टिकैलिटी और स्पेस के कारण रेनो ट्राइबर हो या फिर अपने फीचर्स,लुक्स और परफॉर्मेंस के लिए काइगर हो,ये सभी कारें लंबे स्टैंडर्ड और एक्सटेंडेड वॉरन्टी के साथ एक तरह की मानसिक शाांति देती है। इसकी वजह से ही रेनो भारत जैसे बहुत ज्यादा कॉम्पिटशन वाले मार्केट में बनी हुई है।

Share via

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

रेनॉल्ट काइगर

4.2504 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.17 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

रेनॉल्ट ट्राइबर

4.31.1k रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

रेनॉल्ट क्विड

4.3888 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.46 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत