• English
  • Login / Register

रेनो सितंबर 2024 कार डिस्काउंट ऑफर्स: क्विड,काइगर और ट्राइबर जैसी कारों पर इस महीने कंपनी दे रही 70,000 रुपये तक की छूट

प्रकाशित: सितंबर 13, 2024 06:56 pm । भानुरेनॉल्ट क्विड

  • 4.8K Views
  • Write a कमेंट

इस सितंबर रेनो अपनी क्विड,काइगर और ट्राइबर जैसी कारों पर 70,000 रुपये तक के ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इन डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट,एक्सचेंच ऑफर्स और लॉयल्टी बोनस के साथ साथ कॉर्पोरेट और रूरल डिस्काउंट भी शामिल है। यदि आप इस महीने रेनो कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देखिए मॉडल अनुसार ऑफर्स की पूरी लिस्ट:

नोट: ये ऑफर्स केरल,महाराष्ट्र,गुजरात और गोवा में 15 सितंबर तक ही मान्य रहेंगे जबकि देश के बाकी राज्यों में ये 30 सितंबर 2024 तक के लिए मान्य हैं। 

रेनो क्विड

Renault Kwid gets a split-headlight design
 

ऑफर

ऑल इंडिया

केरल

म​हाराष्ट्र,गुजरात और गोवा 

कैश डिस्काउंट

15,000

25,000

25,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

25,000

15,000

लॉयल्टी बोनस

10,000

10,000

10,000

अधिकतम फायदे

40,000

60,000

50,000

  • आरएक्सई और आरएक्सएल (ओ) वेरिएंट्स को छोड़कर उपर बताए गए सारे डिस्काउंट क्विड के सभी वेरिएंट्स के लिए मान्य रहेंगे। 
  • पैन इंडिया ​कैटेगरी में क्विड के आरएक्सई और आरएक्सएल (ओ) वेरिएंट्स पर केवल लॉयल्टी बोनस और व्हीकल स्क्रैपेज डिस्काउंट ही दिया जाएगा। इसके अलावा इनपर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है। 
  • रेनो क्विड कार की कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये के बीच है। 

रेनो काइगर

The Renault Kiger gets 16-inch alloy wheels

ऑफर

ऑल इंडिया

केरल

म​हाराष्ट्र,गुजरात और गोवा 

कैश डिस्काउंट

15,000

25,000

25,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

25,000

15,000

लॉयल्टी बोनस

20,000

20,000

20,000

अधिकतम फायदे

50,000

70,000

60,000

  • उपर बताए गए डिस्काउंट काइगर के लोअर वेरिएंट आरएक्सई और आरएक्सएल को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं। 

  • पैन इंडिया कैटेगरी में इसके आरएक्सई और आरएक्सएल वेरिएंट्स पर लॉयल्टी बोनस ही दिया जा रहा है। बाकी इन वेरिएंट्स पर और कोई बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है। 

  • रेनो काइगर कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये। 

रेनो ट्राइबर

Renault Triber gets a projector-based halogen headlight setup

ऑफर

ऑल इंडिया

केरल

म​हाराष्ट्र,गुजरात और गोवा 

कैश डिस्काउंट

15,000

25,000

25,000

एक्सचेंज बोनस

15,000

25,000

15,000

लॉयल्टी बोनस

20,000

20,000

20,000

अधिकतम फायदे

50,000

70,000

60,000

  • आरएक्सई वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी डिस्काउंट इसके सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं। 
  • इसके आरएक्सई वेरिएंट पर 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। 
  • रेनो ट्राइबर कार की कीमत 6 लाख रुपये े लेकर 8.98 लाख रुपये के बीच है। 

नोट्स:

  • केरल में कुछ कॉर्पोरेट और पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए 8000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • किसानों,सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों को 4000 का रूरल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि आपको रूरल डिस्काउंट या कॉर्पोरेट डिस्काउंट में से किसी एक को चुनना होगा। 
  • सभी कारों पर व्हीकल स्क्रैपेज और लॉयल्टी बोनस के तहत ‘RELIVE’ डिस्काउंट भी दिया जाएगा। 
  • उपर बताए गए डिस्काउंट आपके राज्य या शहर के अनुसार अलग हो सकते हैं। ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी रेनो डीलरशिप से संपर्क करें। 

कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience