नई मारुति स्विफ्ट के बेस वेरिएंट एलएक्सआई पर इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है जिसकी शुरूआती कीमत 6.49 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। इसकी शुरूआती कीमत पर आप इसका बेस वेरिएंट एलएक्सआई ले सकते हैं जिसमें ज्यादा कंफर्टेबल फीचर्स तो नहीं दिए गए हैं मगर प्रैक्टिकल तौर पर ये काफी अच्छा है। आगे देखिए स्विफ्ट एलएक्सआई वेरिएंट की 10 रियल लाइफ तस्वीरें।
फ्रंट
स्विफ्ट के इस बेस वेरिएंट का फ्रंट बिल्कुल इससे अगले वेरिएंट वीएक्सआई जैसा नजर आता है। यहां इसी वेरिएंट जैसे हेलोजन प्रोजेक्ट हेडलैंप्स दिए गए हैं मगर इसमें एलईडी डीआरएल्स और फॉगलैंप्स नहीं दिए गए हैं। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के बजाए एल शेप्ड क्रोम स्ट्रिप्स दी गई है।
साइड
साइड प्रोफाइल की बात करें तो स्विफ्ट एलएक्सआई यहां से इसका बेस वेरिएंट ही नजर आता है जिसमें ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। इसमें साइड इंडिकेटर्स भी फेंडर पर लगे हैं। स्विफ्ट 2024 के इस वेरिएंट में बिना व्हील कवर के 14 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।
यह भाी पढ़ें:मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस vs मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ): कौनसी कार लेना है फायदे का सौदा?
रियर
स्विफ्ट के इस एंट्री लेवल का बैक पोर्शन तो इसके टॉप वेरिएंट्स जैसा ही नजर आता है जिसमें एलईडी टेललाइट्स और रियर डिफॉगर दिए गए हैं। मगर इसमें रियर वायपर और डिफॉगर नहीं दिए गए हैं। इसमें 265 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
इंटीरियर
इसके इंटीरियर में ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है। हालांकि बेस वेरिएंट होने के चलते इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ऑटो एसी और डे/नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।
हालांकि इस वेरिएंट में आपको आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, मैनुअल एसी, ऑल 4 पावर विंडो, की लेस एंट्री और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, सभी सीटों पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
नई स्विफ्ट कार में नया 1.2-लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ एलएक्सआई वेरिएंट में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
मुकाबला
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 मॉडल का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। इसके अलावा इसे रेनो ट्राइबर क्रॉसओवर एमपीवी, और हुंडई एक्सटर व टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।