मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस vs मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ): कौनसी कार लेना है फायदे का सौदा?
प्रकाशित: मई 17, 2024 11:12 am । सोनू । मारुति स्विफ्ट
- 404 Views
- Write a कमेंट
स्विफ्ट में कुछ अतिरिक्त फीचर मिलते हैं, लेकिन फ्रॉन्क्स स्पेस के मामले में ज्यादा बेहतर है
जो लोग नई मारुति कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं उनके लिए यह समय काफी खास है। हाल ही में मारुति ने अपने स्टार प्रोडक्ट स्विफ्ट को नया जनरेशन अपडेट दिया गया है, जिसे स्टाइलिश लुक, कई अतिरिक्त फीचर और नए जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। हालांकि इस अपडेट से न्यू मारुति स्विफ्ट की कीमत पहले से बढ़ गई है और इसके कुछ वेरिएंट्स की कीमत इससे बड़ी मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर की प्राइस से ज्यादा हो गई है।
स्विफ्ट टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस की कीमत हाल ही में लॉन्च हुए फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ) वेरिएंट के करीब है। अगर आपके बजट में ये दोनों विकल्प आते हैं तो यहां देखिए इनमें से किसे लेना है फायदे का सौदाः
प्राइस
मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस |
मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ) |
|
एमटी |
9 लाख रुपये |
8.93 लाख रुपये |
एएमटी |
9.50 लाख रुपये |
9.43 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
-
2024 मारुति स्विफ्ट की प्राइस फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) से 7,000 रुपये ज्यादा है।
-
दोनों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
साइज
मारुति स्विफ्ट |
मारुति फ्रॉन्क्स |
|
लंबाई |
3860 मिलीमीटर |
3995 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1735 मिलीमीटर |
1765 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1520 मिलीमीटर |
1550 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2450 मिलीमीटर |
2520 मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
265 लीटर |
308 लीटर |
-
फ्रॉन्क्स एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार है जिसे स्विफ्ट से ऊपर वाले सेगमेंट में उतारा गया है। यह स्विफ्ट से सभी मामलों में बड़ी है।
-
बड़े साइज के चलते फ्रॉन्क्स के केबिन में स्विफ्ट से ज्यादा स्पेस मिलेगा।
-
मारुति की सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में स्विफ्ट से 43 लीटर ज्यादा बूट स्पेस भी दिया गया है।
-
स्विफ्ट की तुलना फ्रॉन्क्स की रोड प्रजेंस ज्यादा शानदार ह।
इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई एमटी |
मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ) एमटी |
|
इंजन |
1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल |
1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
90 पीएस |
टॉर्क |
112 एनएम |
113 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी |
-
मारुति सुजुकी ने न्यू स्विफ्ट 2024 मॉडल को नए जेड सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में पेश किया है, जबकि फ्रॉन्क्स में के-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
-
फ्रॉन्क्स में 2024 स्विफ्ट की तुलना में 8 पीएस ज्यादा पावर मिलती है, लेकिन इन दोनों के टॉर्क आउटपुट में ज्यादा अंतर नहीं है।
-
स्विफ्ट और फ्रोन्क्स दोनों में एक जैसे ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।
फीचर हाइलाइट्स
फीचर |
मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई एएमटी |
मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस (ओ) एमटी |
एक्सटीरियर |
|
|
इंटीरियर |
|
|
कंफर्ट |
|
|
इंफोटेनमेंट |
|
|
सेफ्टी |
|
|
-
7,000 रुपये एक्सट्रा देने पर आपको स्विफ्ट में फ्रॉन्क्स के मुकाबले ना केवल बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन, बल्कि रियर एसी वेंट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, प्रीमियम 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे अतिरिक्त कंफर्ट फीचर भी मिलते हैं।
-
फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) में छोटी 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।
-
मारुति की क्रॉसओवर कार में ऑटोमैटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ऑटोमैटिक हेडलाइट और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे जरूरी कंफर्ट फीचर भी मिलते हैं।
-
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों मारुति कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। वहीं स्विफ्ट में रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है जिसका फ्रॉन्क्स के इस प्राइस रेंज वाले वेरिएंट में अभाव है।
निष्कर्ष
करीब 9 लाख रुपये की प्राइस में मारुति स्विफ्ट टॉप मॉडल ज्यादा फीचर लोडेड है। इसमें फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस (ओ) की तुलना में कई अतिरिक्त फीचर मिलते हैं, वहीं फ्रॉन्क्स इससे ऊपर वाले सेगमेंट की कार होने के बावजूद इस प्राइस में इसमें वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर का अभाव है। हालांकि इस प्राइस में स्विफ्ट के मुकाबले फ्रोन्क्स कार में ज्यादा स्पेस मिलता है।
अगर आप इस प्राइस रेंज में फीचर लोडेड कार खरीदना चाहते हैं तो स्विफ्ट बेहतर चॉइस है। यदि आप ज्यादा स्पेस और ग्राउंड क्लियरेंस को अहमियत देते हैं और इसके लिए कुछ फीचर से समझौता करने के लिए तैयार हैं तो फ्रॉन्क्स अच्छा विकल्प है।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful