• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस vs टाटा पंच vs रेनो ट्राइबर: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: मई 13, 2024 12:22 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 182 Views
  • Write a कमेंट

कीमत के मामले में न्यू स्विफ्ट गैंड आई10 निओस, पंच और टाइगर को कहां तक टक्कर देती है?

Swift vs rivals price comparison

न्यू मारुति स्विफ्ट 2024 मॉडल भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इसका सीधा मुकाबला केवल हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है, लेकिन इसे रेनो ट्राइबर एमपीवी और टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है। यहां हमनें प्राइस के मोर्चे पर स्विफ्ट न्यू मॉडल का इन सभी कारों से कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

पेट्रोल-मैनुअल

2024 मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

टाटा पंच

रेनो ट्राइबर

 

एरा - 5.92 लाख रुपये

प्योर - 6.13 लाख रुपये

आरएक्सई - 6 लाख रुपये

एलएक्सआई - 6.49 लाख रुपये

मैग्ना - 6.78 लाख रुपये

प्योर रिदम -  6.38 लाख रुपये

 

 

कॉर्पोरेट - 6.93 लाख रुपये

एडवेंचर - 7 लाख रुपये

आरएक्सएल - 6.80 लाख रुपये

 

स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव - 7.28 लाख रुपये

 

 

वीएक्सआई - 7.30 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज - 7.36 लाख रुपये

एडवेंचर रिदम - 7.35 लाख रुपये

 

वीएक्सआई(ओ) - 7.57 लाख रुपये

 

अकंप्लीश्ड - 7.85 लाख रुपये

आरएक्सटी - 7.61 लाख रुपये

 

एस्टा - 8 लाख रुपये

अकंप्लीश्ड डेजल - 8.25 लाख रुपये

 

जेडएक्सआई - 8.30 लाख रुपये

 

अकंप्लीश्ड सनरूफ - 8.35 लाख रुपये

आरएक्सजेड - 8.23 लाख रुपये

 

 

अकंप्लीश्ड डेजल सनरूफ - 8.75 लाख रुपये

 

जेडएक्सआई+ - 9 लाख रुपये

 

क्रिएटिव - 8.85 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव सनरूफ - 9.30 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव फ्लैगशिप - 9.60 लाख रुपये

 

2024 Maruti Swift LED Tail Lights

  • न्यू मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत सभी से ज्यादा है और इसके कंपेरिजन वाली ग्रैंड आई10 निओस के बेस मॉडल की प्राइस इससे 57,000 रुपये तक कम है।

  • टाटा पंच के टॉप मॉडल की कीमत सबसे ज्यादा रखी गई है जबकि स्विफ्ट टॉप मॉडल ग्रैंड आई10 निओस के टॉप वेरिएंट से एक लाख रुपये तक ज्यादा महंगा है। ट्राइबर की कीमत हुंडई कार से ज्यादा है लेकिन मारुति और टाटा से कम है।

  • स्विफ्ट, ग्रैंड आई10 निओस और पंच में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। टाटा का इंजन तीनों में सबसे ज्यादा पावरफुल है जिसका पावर आउटपुट 88 पीएस है, लेकिन मारुति हैचबैक का नया 3-सिलेंडर सबसे ज्यादा माइलेज देता है।

  • रेनो ट्राइबर एमपीवी में 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसका पावर आउटपुट 72 पीएस है।

  • यहां पंच इकलौती कार है जिसमें सनरूफ दिया गया है, लेकिन स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। नई स्विफ्ट में आपको बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट भी मिलेगी और यह इस लिस्ट में इकलौती गाड़ी है जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है।

tata punch vs tata altroz vs tata nexon

  • रेनो एमपीवी की फीचर लिस्ट सबसे कम इंप्रेसिव है, लेकिन यहां यह इकलौती कार है जिसमें ड्राइवर समेत 7 लोग बैठ सकते हैं।

  • ग्रैंड आई10 निओस और पंच में भी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी ऑप्शन दिया गया है। हालांकि न्यू स्विफ्ट कार में सीएनजी पावरट्रेन अभी नहीं दिया गया है, लेकिन बाद में यह विकल्प इसमें शामिल किया जा सकता है। वहीं ट्राइबर कार में सीएनजी की चॉइस नहीं मिलती है।

पेट्रोल-ऑटोमैटिक

2024 मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

टाटा पंच

रेनो ट्राइबर

 

मैग्ना एएमटी - 7.43 लाख रुपये

 

 

 

कॉर्पोरेट एएमटी - 7.58 लाख रुपये

एडवेंचर एएमटी - 7.60 लाख रुपये

 

वीएक्सआई एएमटी - 7.80 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव एएमटी - 7.85 लाख रुपये

एडवेंचर रिदम एएमटी - 7.95 लाख रुपये

 

वीएक्सआई(ओ) एएमटी - 8.07 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज एएमटी - 7.93 लाख रुपये

अकंप्लीश्ड एएमटी - 8.45 लाख रुपये

आरएक्सटी एएमटी - 8.13 लाख रुपये

 

एस्टा एएमटी - 8.56 लाख रुपये

 

 

जेडएक्सआई एएमटी - 8.80 लाख रुपये

 

अकंप्लीश्ड डेजल एएमटी - 8.85 लाख रुपये

आरएक्सजेड एएमटी - 8.75 लाख रुपये

 

 

अकंप्लीश्ड सनरूफ एएमटी - 8.95 लाख रुपये

 

 

 

अकंप्लीश्ड डेजल सनरूफ एएमटी - 9.35 लाख रुपये

 

जेडएक्सआई+ एएमटी - 9.5 लाख रुपये

 

क्रिएटिव एएमटी - 9.45 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव सनरूफ एएमटी - 9.90 लाख रुपये

 

 

 

क्रिएटिव फ्लैगशिप एएमटी - 10.20 लाख रुपये

 

2023 Hyundai Grand i10 Nios

  • अगर आप ऑटोमैटिक कार लेना चाहते हैं तो हुंडई हैचबैक सबसे सस्ता ऑप्शन है और रेनो एमपीवी सबसे महंगी कार है।

  • स्विफ्ट एएमटी की शुरुआती प्राइस ग्रैंड आई10 निओस से करीब 40,000 रुपये ज्यादा है। इसका टॉप मॉडल हुंडई हैचबैक के टॉप मॉडल से एक लाख रुपये तक महंगा है।

  • टाटा पंच एएमटी का टॉप मॉडल इस लिस्ट में सबसे महंगी चॉइस है। पंच ऑटोमेटिक टॉप मॉडल में ट्रेक्शन मोड भी दिए गए हैं।

  • सभी मॉडल में इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।

निष्कर्ष

नई जनरेशन अवतार में आने के बाद न्यू मारुति स्विफ्ट ना केवल पहले से महंगी हो गई है, बल्कि यह अपने कंपेरिजन में मौजूद ग्रैंड आई10 निओस से भी महंगी है। टाटा पंच का टॉप मॉडल इनमें सबसे महंगा है। अगर आप टाइट बजट में 7 सीटर कार लेना चाहते हैं तो इस लिस्ट में रेनो ट्राइबर एमपीवी एकमात्र ऑप्शन है।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience