नई मारुति सेलेरियो के कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
नई मारुति सेलेरियो 10 नवंबर को लॉन्च हो सकती है।
- न्यू सेलेरियो कार को रेड, ब्लू, ग्रे और व्हाइट कलर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
- यही कलर ऑप्शन इसके मौजूदा मॉडल में भी मिलते हैं।
- टॉप मॉडल में ब्लैक अलॉय व्हील मिलेंगे जबकि अन्य वेरिएंट्स में सिल्वर कलर स्टील व्हील मिल सकते हैं।
- इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग कैमरा और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलेंगे।
- भारत में इसे नवंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।
नई मारुति सेलेरियो की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इ़से 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इसे नवंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। इस अपकमिंग कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुकी है। अब तक यह रेड, ब्लू, ग्रे और व्हाइट कलर में देखी जा चुकी है।
यही कलर ऑप्शन इसके मौजूदा मॉडल में भी मिलते हैं। इसके अलावा मौजूदा मॉडल में सिल्वर और ऑरेंज कलर की चॉइस भी दी गई है। हमने इस हैचबैक कार को अभी तक ड्यूल-टोन रूफ के साथ नहीं देखा है लेकिन हम इसे ब्लैक अलॉय व्हील के साथ जरूर देख चुके हैं। अनुमान है कि ब्लैक अलॉय व्हील इसके टॉप मॉडल में दिए जा सकते हैं।
2021 सेलेरियो में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वैगनआर वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पेसिव की-लेस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर दिए जाएंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके टॉप मॉडल में रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा और इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में हिल स्टार्ट असिस्ट भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : नवंबर 2021 में लॉन्च होंगी ये 8 नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट
नई सेलेरियो कार में स्विफ्ट वाला 90 पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन आईडल ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फीचर के साथ दिया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी इसमें वैगनआर वाला 68पीएस 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दे सकती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें लॉन्च के समय सीएनजी किट का ऑप्शन भी दे सकती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
वर्तमान में मारुति सेलेरियो की प्राइस 4.68 लाख से 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई सेंट्रो, टाटा टियागो, डैटसन गो और मारुति वैगनआर से होगा।
यह भी देखें: मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस