नई मारुति सेलेरियो कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: नवंबर 09, 2021 02:51 pm । सोनू । मारुति सेलेरियो
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
2021 मारुति सेलेरियो की प्राइस 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
- इसकी ऑफिशियल बुकिंग 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।
- 2021 सेलेरियो में 7.0 इंच टचस्क्रीन यूनिट, मैनुअल एसी और पेसिव कीलेस एंट्री जैसे फीचर मिलेंगे।
- इसमें स्विफ्ट वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, आईडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा।
- इसमें वैगनआर वाला 1.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है।
सेकंड जनरेशन मारुति सेलेरियो भारत में कल यानी 10 नवंबर 2021 को लॉन्च होगी। कंपनी इस कार की ऑफिशियल बुकिंग 2 नवंबर को शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं। कंपनी ने इसे डीलरशिप पर पहुंचाना काफी पहले शुरू कर दिया था।
नई सेलेरियो कार पुराने मॉडल से ज्यादा बॉक्सी और स्टाइलिश है। इसके एक्सटीरियर डिजाइन की बात करें तो इसमें ड्रोप्लेट शेप वाले हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसकी ग्रिल के बीच में एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है जो दोनों ओर लगे हेडलैंप्स में जाकर कनेक्ट होती है।
2021 सेलेरियो में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स, फॉग लैंप्स और अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मैनुअल एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और पेसिव कीलेस एंट्री जैसे फीचर भी मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
सेकंड जनरेशन सेलेरियो में स्विफ्ट और बलेनो वाला 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर माइलेज के लिए इसमें आईडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया जाएगा। कंपनी इसमें वैगनआर वाले 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (68पीएस/90एनएम) की चॉइस भी दे सकती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है। 1.0 लीटर इंजन के साथ कंपनी बाद में सीएनजी का ऑप्शन भी दे सकती है।
नई मारुति सेलेरियो की प्राइस 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस हैचबैक कार का कंपेरिजन टाटा टियागो, मारुति सुजुकी वैगनआर, डैटसन गो और हुंडई सेंट्रो से होगा।
यह भी पढ़ें : नई मारुति सेलेरियो का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां