• English
    • Login / Register

    2025 टोयोटा हाइराइडर: वीडियो में देखें एसयूवी कार का कौनसा वेरिएंट खरीदना रहेगा आपके लिए बेहतर

    प्रकाशित: अप्रैल 29, 2025 06:24 pm । भानु

    39 Views
    • Write a कमेंट

     

    Toyota Hyryder: Which variant to buy?

    टोयोटा हाइराइडर में 2022 में लॉन्च के समय से ही 6 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं मगर ये सेफ्टी फीचर सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड नहीं दिया गया था। हालांकि,हाल ही में इस कार को मॉडल ईयर 2025 अपडेट दिया गया है जिसके बाद अब इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं और साथ ही इसमें कुछ जरूरी नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। 

    हाइराइडर को 5 वेरिएंट्स: ई,एस,जी,जी (ऑप्शनल), और वी में पेश किया गया है। ये सारे वेरिएंट्स काफी फीचर लोडेड है। इसके अलावा टोयोटा की इस एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें हाइब्रिड से लेकर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन शामिल है और इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन दिया गया है। कई सारे पावरट्रेन और वेरिएंट ऑप्शन होने से अपने लिए एक सही वेरिएंट चुन पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। 

    कारदेखो के यूट्यूब चैनल पर इस लेटेस्ट वीडियो में हमनें इस कार के वेरिएंट अनुसार फीचर्स और कीमत के बारे में बताया है जिससे आप अपने लिए एक बेहतर वेरिएंट चुन सके। हालांकि, वेरिएंट अनुसार फीचर्स देखने से पहले हाइराइडर में दिए गए कलर ऑप्शंस और पावरट्रेन चॉइस की बात हमनें की है। आगे देखिए ये वीडियो: 

    टोयोटा हाइराइडर वेरिएंट अनुसार कीमत

    वेरिएंट

    कीमत

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

    ई एमटी एफडब्ल्यूडी

    11.34 लाख रुपये

    एस एमटी एफडब्ल्यूडी

    12.91 लाख रुपये

    एस एटी एफडब्ल्यूडी

    14.11 लाख रुपये

    जी (ओ) एमटी एफडब्ल्यूडी 

    14.74 लाख रुपये

    जी (ओ) एटी एफडब्ल्यूडी

    15.94 लाख रुपये

    वी एमटी एफडब्ल्यूडी

    16.29 लाख रुपये (16.49 लाख रुपये या डुअल-टोन कलर ऑप्शन)

    वी एटी एफडब्ल्यूडी

    17.49 लाख रुपये (17.69 लाख रुपये या डुअल-टोन कलर ऑप्शन)

    वी और एडब्ल्यूडी

    18.94 लाख रुपये (19.14 लाख रुपये या डुअल-टोन कलर ऑप्शन)

    सीएनजी विकल्प के साथ 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन

    एस एमटी एफडब्ल्यूडी सीएनजी

    13.81 लाख रुपये

    जी एमटी एफडब्ल्यूडी सीएनजी

    15.84 लाख रुपये

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन

    एस एफडब्ल्यूडी हाइब्रिड

    16.81 लाख रुपये

    जी (ओ) एफडब्ल्यूडी हाइब्रिड

    18.84 लाख रुपये (19.04 लाख रुपये या डुअल-टोन कलर ऑप्शन)

    वी एफडब्ल्यूडी हाइब्रिड

    19.99 लाख रुपये (डुअल-टोन कलर ऑप्शन के लिए 20.19 लाख रुपये)

    कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

    टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इन दोनों इंजन के साथ इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन दिया गया है। यहां देखें इनके स्पेसिफिकेशन :

    इंजन ऑप्शन

    इंजन 

    1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड

    1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 

    1.5-लीटर पेट्रोल सीएनजी 

    पावर 

    103 पीएस 

    116 पीएस (संयुक्त)  

    88 पीएस 

    टॉर्क 

    137 एनएम 

    141 एनएम (हाइब्रिड) 

    121.5 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी 

    ई-सीवीटी (सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स)  

    5-स्पीड एमटी 

    ड्राइवट्रेन*

    एफडब्लूडी /एडब्ल्यूडी (केवल एटी) 

    एफडब्ल्यूडी 

    एफडब्ल्यूडी 

    *एफडब्ल्यूडी  = फ्रंट-व्हील-ड्राइव ; एडब्ल्यूडी = ऑल-व्हील-ड्राइव 

    इससे पहले इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सेटअप केवल मैनुअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध था मगर मॉडल ईयर अपडेट मिलने के बाद ये ड्राइवट्रेन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी दे दिया गया है। 

    टोयोटा हाइराइडर फीचर और सेफ्टी

    Toyota Hyryder interior

    टोयोटा हाइराइडर में काफी मॉर्डन फीचर दिए गए हैं जिनमें 9 इंच की टचस्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी शामिल है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर भी दिए गए है।

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिए गएहैं। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक  भी दिया गया है।

    टोयोटा हाइराइडर कंपेरिजन

    Toyota Hyryder rear view
    टोयोटा हाइराइडर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर से है। यह गाड़ी टाटा कर्व और सिट्रोएन बसाल्ट एसयूवी-कूपे कार को भी कड़ी टक्कर देती है। 

    was this article helpful ?

    टोयोटा hyryder पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience