नई मारुति ऑल्टो फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 2022 की शुरुआत में हो सकती है लॉन्च
- कैमरे में कैद हुई कार का यह लोअर वेरिएंट हो सकता है क्योंकि इसमें व्हील कवर का अभाव है।
- यह गाड़ी पहले से बड़ी लगती है, अनुमान है कि यह वैगन आर के हेयरटेक्ट प्लेटफार्म पर बेस्ड हो सकती है।
- इसमें नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं, वहीं इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स पहले वाले ही मिलने जारी रह सकते हैं।
- नई मारुति ऑल्टो में 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं।
नई जनरेशन की मारुति ऑल्टो को एक बार फिर टेस्टिंग करते देखा गया है। इस गाडी का वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ है। अनुमान है कि यह इस गाड़ी का लोअर वेरिएंट हो सकता है।
कैमरे में कैद हुई इस कार की फ्रंट प्रोफाइल नज़र नहीं आ रही है, लेकिन इसमें ऊपर उठा हुआ टेलगेट और प्रोडक्शन रेडी टेललैंप्स जरूर देखने को मिल रहे हैं। नई ऑल्टो को पुराने स्पॉट हुए मॉडल की तरह ही प्लेन स्टील व्हील्स के साथ देखा गया है। अनुमान है कि 2022 ऑल्टो को वैगन आर वाले वाले हेयरटेक्ट प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है जिसके चलते यह मौजूदा मॉडल से बड़ी हो सकती है।
इस लेटेस्ट वीडियो में गाड़ी का इंटीरियर नज़र नहीं आ रहा है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी इसकी फीचर लिस्ट में कुछ एडिशन जरूर कर सकती है जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट, फ्रंट पावर विंडो और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके केबिन में नई सेलेरियो वाले कुछ फीचर्स दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स दिया जा सकता है।
मारुति की नई ऑल्टो कार में मौजूदा मॉडल वाला (48 पीएस/69 एनएम) 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है। वर्तमान में इसमें पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट (41 पीएस/60 एनएम) भी दी गई है। नई जनरेशन की ऑल्टो में कंपनी 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑप्शनल एएमटी गियरबॉक्स भी दे सकती है।
भारत में 2022 मारुति ऑल्टो की प्राइस 3.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। अनुमान है कि यह गाड़ी 2022 की पहली तिमाही तक लॉन्च हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से होगा।
यह भी देखें: मारुति ऑल्टो ऑन रोड प्राइस