जानिए ऑन-रोड कितना माइलेज देती है मारुति सुजुकी एस-प्रेसो ऑटोमैटिक
संशोधित: नवंबर 18, 2019 06:17 pm | nikhil | मारुति एस-प्रेसो
- 839 Views
- Write a कमेंट
मारुति सुजुकी ने इसी साल सितम्बर माह में एस-प्रेसो को लॉन्च किया था। मारुति की अन्य छोटी कारों की तरह यह भी केवल पेट्रोल इंजन और मैनुअल व एएमटी (ऑटोमैटिक-मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है। हाल ही में हमने एस-प्रेसो के ऑटोमैटिक मॉडल का माइलेज टेस्ट किया है।
तो आइये एक नज़र डालें मारुति एस-प्रेसो एएमटी के इंजन स्पेसिफिकेशन और टेस्ट रिजल्ट पर:-
इंजन |
1.0-लीटर पेट्रोल |
पावर |
68 पीएस |
टॉर्क |
90 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एएमटी |
दावाकृत माइलेज (एआरएआई) |
21.7 किमी/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
19.96 किमी/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाईवे) |
21.73 किमी/लीटर |
हमारे टेस्ट से साफ़ है कि मारुति एस-प्रेसो हाईवे पर कंपनी के दावाकृत आंकड़े के बराबर माइलेज देने में सक्षम है। लेकिन सिटी में एस-प्रेसो ने हाईवे के मुकाबले थोड़ा कम माइलेज दिया। हालांकि, ऐसा होना लाजमी भी है।
हमने एस-प्रेसो एएमटी को सिटी और हाईवे की तीन अलग-अलग मिश्रित परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-
50% सिटी में 50% हाईवे पर |
25% सिटी में 75% हाईवे पर |
75% सिटी में 25% हाईवे पर |
20.81 किमी/लीटर |
21.26 किमी/लीटर |
20.37 किमी/लीटर |
तीनो कंडीशन में एस-प्रेसो के माइलेज फिगर में ज्यादा अंतर नहीं रहा। हमारे टेस्ट के अनुसार एस-प्रेसो एएमटी अधिकांश हाईवे कंडीशन में ड्राइव करने पर 21 किमी/लीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है। वहीं, सिटी कंडीशन में यह आंकड़ा घटकर लगभग 20 किमी/लीटर तक पहुंच सकता है।
माइलेज, कार और रोड की स्थिति व ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है, ऐसे में आपके निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी मारुति एस-प्रेसो कार का एएमटी वेरिएंट हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं।
0 out ऑफ 0 found this helpful