मारुति नेक्सा कार डिस्काउंट ऑफरः अप्रैल में बलेनो, इग्निस, फ्रॉन्क्स, सियाज, एक्सएल6, जिम्नी और ग्रैंड विटारा पर पाएं 87,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2024 02:15 pm । सोनू । मारुति बलेनो
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
यह डिस्काउंट ऑफर 17 अप्रैल तक मान्य है जो बाद में बदले जा सकते हैं
-
ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा 87,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
फ्रॉन्क्स पर 32,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
बलेनो और जिम्नी पर 57,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
-
एक्सएल6 सीएनजी और इनविक्टो पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है।
मारुति ने अपनी नेक्सा लाइनअप की कारों पर डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं, जिसके तहत ग्राहक इन पर 87,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह डिस्काउंट ऑफर केवल 17 अप्रैल तक मान्य है, जो बाद में बदल सकते हैं। यहां देखिए अप्रैल 2024 में मारुति की कौनसी नेक्सा कार पर मिल रही है कितनी छूटः
बलेनो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये |
कुल बचत |
57,000 रुपये तक |
-
मारुति बलेनो के एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है।
-
अगर आप इस हैचबैक कार को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ खरीदते हैं तो नकद डिस्काउंट 30,000 रुपये मिलेगा, जबकि अन्य ऑफर एक समान है।
-
ग्राहक इस पर एक्सचेंज बोनस के बजाए 20,000 रुपये का ऑप्शनल स्क्रेपेज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं।
-
सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये मिल रहा है, और इसके साथ ही ग्राहक एक्सचेंज बोनस और स्क्रेपेज बोनस में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। बलेनो सीएनजी पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
बलेनो कार की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये के बीच है।
ग्रैंड विटारा
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
50,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये |
कुल बचत |
87,000 रुपये तक |
-
ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है, जिसकी कीमत 18.43 लाख रुपये से शुरू होती है।
-
मारुति एसयूवी के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा 55,000 रुपये का ऑप्शनल स्क्रेपेज बेनेफिट मिल रहा है।
-
टॉप लाइन जेटा और अल्फा (एडब्ल्यूडी समेत) पेट्रोल पर नकद डिस्काउंट 5,000 रुपये मिल रहा है, जबकि एक्सचेंज और स्क्रेपज बोनस 20,000 रुपये दिया जा रहा है।
-
ग्रैंड विटारा डेल्टा वेरिएंट पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
बेस मॉडल सिग्मा पर केवल 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
-
ग्रैंड विटारा की कीमत 10.80 लाख रुपये से 20.90 लाख रुपये के बीच है।
जिम्नी
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
50,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
– |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये |
कुल बचत |
57,000 रुपये तक |
-
मारुति जिम्नी के सभी वेरिएंट्स पर 57,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
मारुति की ऑफ रोडिंग कार पर एक्सचेंज बोनस और स्क्रेपेज बोनस नहीं मिल रहा है।
-
जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये के बीच है।
फ्रॉन्क्स
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये |
कुल बचत |
32,000 रुपये तक |
-
मारुति फ्रॉन्क्स के टर्बो वेरिएंट्स पर ऊपर बताए नकद डिस्काउंट के अलावा 43,000 रुपये की वेलोसिटी एडिशन एसेसरीज किट दी जा रही है।
-
ग्राहक इस पर एक्सचेंज बोनस ना लेकर 15,000 रुपये का स्क्रेपेज बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
-
रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये मिल रहा है, जबकि फ्रॉन्क्स सीएनजी पर केवल एक्सचेंज बोनस या स्क्रेपेज बोनस का फायदा लिया जा सकता है।
-
मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है।
एक्सएल6
ऑफर |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कुल बचत |
20,000 रुपये तक |
-
मारुति एक्सएल6 के केवल पेट्रोल वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
-
ऊपर बताए दूसरे मॉडल्स की तरह एक्सएल6 पर भी ग्राहक एक्सचेंज बोनस के बजाए 25,000 रुपये का ऑप्शनल स्क्रेपेज बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
-
मारुति एक्सएल6 सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
-
एक्सएल6 की कीमत 11.61 लाख रुपये से 14.77 लाख रुपये के बीच है।
सियाज
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
कुल बचत |
60,000 रुपये तक |
-
मारुति सियाज के सभी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है।
-
इस पर ग्राहक एक्सचेंज बोनस के बजाए 30,000 रुपये का ऑप्शनल स्क्रेपेज बेनेफिट भी प्राप्त कर सकते हैं।
-
मारुति सियाज की कीमत 9.40 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये के बीच है।
इग्निस
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये |
कुल बचत |
62,000 रुपये तक |
-
मारुति इग्निस के सभी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मिल रहे हैं।
-
ग्राहक 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये स्क्रेपेज बोनस में से कोई एक ऑफर चुन सकते हैं।
-
मारुति इग्निस की कीमत 5.84 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये के बीच है।
नोट:
-
कॉर्पोरेट ऑफर अलग-अलग ग्राहक के लिए अलग-अलग हो सकते हैं।
-
आपके राज्य और शहर में डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकते हैं, ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी मारुति नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करें।
-
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।