मारुति जिम्नी लेह-लद्दाख में ग्रैंड विटारा और महिंद्रा थार के साथ आई नज़र
प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2022 11:39 am । सोनू । महिंद्रा थार
- 174 Views
- Write a कमेंट
मारुति की डेडिकेटेड ऑफ-रोड कार जिम्नी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है।
- 5-डोर मारुति जिम्नी को ग्रैंड विटारा और थार के साथ ड्राइव करते हुए देखा गया है।
- जिम्नी में न्यू ग्रैंड विटारा वाला 1.5 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसमें 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो इंजन भी मिल सकता है।
- इसे रियर-व्हील और फोर-व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
- इसकी प्राइस करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
- इसका कंपेरिजन महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से होगा।
5-डोर मारुति जिम्नी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार ये कार लेह-लद्दाख में मारुति ग्रैंड विटारा और महिन्द्रा थार के साथ चलती हुई दिखाई दी है।
टेस्टिंग के दौरान दिखी मारुति सुजुकी जिम्नी को कवर से ढ़का हुआ था। कहा जा रहा है कि कंपनी लेह-लद्दाख में इसका टेरेन टेस्ट कर रही है। कैमरे में कैद हुई एसयूवी कार अपने ग्लोबल मॉडल से लंबी है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह थ्री-डोर वर्जन में उपलब्ध है जबकि भारतीय मॉडल में एक्सट्रा डोर के चलते इसकी लंबाई बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : ये हैं 20 लाख रुपये से भी कम कीमत में आने वाली अपकमिंग 5 डोर ऑफ रोडिंग एसयूवी कारें
जिम्नी के 5 डोर वर्जन में न्यू ग्रैंड विटारा वाला 1.5 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटामेटिक गियरबॉक्स की चाइस मिलती है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें 140पीएस 1.4 लीटर बूस्टरजेट टर्बा पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है। इस एसयूवी कार को रियर-व्हील और फोर-व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : सुजुकी जिम्नी के 5 डोर वर्जन को भारत में जिप्सी नाम से किया जा सकता है लॉन्च
महिंद्रा और फोर्स भी क्रमशः थार और गुरखा के 5 डोर वर्जन पर काम रही हैं। कुछ समय पहले इन दोनों के भी 5 डोर वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका हैं।
यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस