• English
  • Login / Register

ये हैं 20 लाख रुपये से भी कम कीमत में आने वाली अपकमिंग 5 डोर ऑफ रोडिंग एसयूवी कारें

प्रकाशित: अगस्त 22, 2022 03:24 pm । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

स्पोर्टी और ऑफ ड्राइविंग के शौकीनों के लिए बनी कारें वैसे काफी कम प्रैक्टिकल साबित होती हैं। यदि इनमें केपेबिलिटी और प्रैक्टिकैलिटी दोनों का ही काॅम्बिनेशन मिल जाए तो इन्हें एक ज्यादा प्राइस टैग के साथ प्रीमियम कैटेगरी में पोजिशन किया जाता है। भारत में ऑफ रोड कार सेगमेंट में 3 डोर लाइफस्टाइल व्हीकल और प्राॅपर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ एक प्रैक्टिकल 5 डोर एसयूवी के बीच एक बहुत बड़ा गैप है। हालांकि, हम आगे जिन अपकमिंग 5 डोर एसयूवी की बात करने जा रहे हैं उनमें आपको प्रैक्टिकैलिटी और ऑफ रोडिंग दोनों का तो फन मिलेगा ही साथ ही ये काफी अफोर्डेबल कारें भी साबित होंगी। 

महिंद्रा थार 5 डोर 

लाइफस्टाइल सेगमेंट में महिंद्रा के लिए थार एसयूवी काफी कामयाब प्रोडक्ट साबित हुई है। कंपनी थार के कई वर्जन पेश करने का ऐलान पहले ही कर चुकी है जिनमें इसका 5 डोर वर्जन भी शामिल है। हाल ही में नई 5 डोर थार को स्पाॅट किया गया है जिसे लेकर माना जा रहा है कि इसे 2023 तक लाॅन्च कर दिया जाएगा। 

Thar 5-door spied

महिंद्रा के ऑफिशियल्स ने ये जानकारी भी दी है कि नई महिंद्रा 5 डोर थार में राइड क्वालिटी को इंप्ररूव करने के लिए इसे स्काॅर्पियो एन वाले प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया जाएगा। इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम और मैनुअल एवं ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स की चाॅइस के साथ 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इसमें पेट्रोल ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन का काॅम्बिनेशन भी रखा जा सकता है जो मार्केट डिमांड पर काफी डिपेंड करेगा। 5 डोर थार केवल 2 व्हील ड्राइव लेआउट में भी पेश की जा सकती है जबकि इसके मौजूदा 3 डोर माॅडल में 4डब्ल्यूडी स्टैंडर्ड दिया गया है। 

महिंद्रा 3 डोर एसयूवी की प्राइस 13.53 लाख रुपये से लेकर 16.03 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है। इसके ऑल व्हील ड्राइव 5 डोर वर्जन की कीमत 15 से 19 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच हो सकती है। 

मारुति जिम्नी 5 डोर 

सुजुकी की जिम्नी ऑफ रोडर का काफी लंबे समय से भारत में लाॅन्च होने का इंतजार किया जा रहा है जिसका ग्लोबल डेब्यू 2018 में हुआ था। इसे ऑटो एक्सपो 2020 में भी शोकेस किया जा चुका है और एक्सपोर्ट के लिए इसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जा रही है। हालांकि, मारुति का मानना है कि इंडियन कंडीशन के हिसाब से इसका 5 डोर माॅडल ही यहां लाॅन्च किया जाएगा। 

Suzuki Jimny Snapped With 5 Working Doors!

5 डोर जिम्नी की विदेशी धरती पर टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और ये अपने प्रोडक्शन फाॅर्म में आने के काफी करीब लग भी रही है। इसमें जिम्नी 3 डोर माॅडल वाला 103 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। मगर ज्यादा अच्छी परफाॅर्मेंस के लिए कंपनी इसमें ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है। हालांकि कम प्राइस में एक ऑफ रोडिंग एसयूवी जैसी दिखने वाली कार चाहने वालों के लिए कंपनी इस कार के 5 डोर माॅडल में 2 व्हील ड्राइवट्रेन ही दे सकती है। 

भारत में 5 डोर जिम्नी एसयूवी की कीमत 12 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है जिसके 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव वर्जन पेश किए जा सकते हैं। 

फोर्स गुरखा 5 डोर 

महिंद्रा थार और जिम्नी समय के अनुसार अब सिटी के लिहाज से एक प्रैक्टिकल एसयूवी के तौर पर देखी जाने लगी हैं मगर फोर्स गुरखा आज भी अपनी असल ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर अलग पहचान बनाए हुए हैं। 2021 में गुरखा के न्यू जनरेशन माॅडल को लाॅन्च किया गया था और जल्द इसका 5 डोर माॅडल भी लाॅन्च किया जाएगा। 

force gurkha 5-door

5 डोर गुरखा कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है और ये अपने प्रोडक्शन रेडी फाॅर्म में लग रही है। स्काॅर्पियो की तरह इसमें थर्ड रो पर कैप्टन सीट्स और थर्ड रो पर साइड फेसिंग सीट्स के साथ ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी मिल सकती है। गुरखा 5 डोर माॅडल में रेगुलर माॅडल वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन ही दिया जा सकता है मगर इसमें इसे ज्यादा पावर ट्यनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। ये एक ऑल व्हील ड्राइव एसयूवी हो सकती है। 

गुरखा के मौजूदा माॅडल की कीमत 14.5 लाख रुपये है और 5 डोर माॅडल को भी इसकी तरह केवल एक वेरिएंट में ही पेश किया जा सकता है और इसकी संभावित कीमत 18 लाख रुपये तक हो सकती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience