Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति इग्निस जेटा की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, कीमत 8,000 रुपये बढ़ी

संशोधित: जुलाई 24, 2020 03:30 pm | सोनू | मारुति इग्निस
  • फीचर अपडेट के चलते इग्निस का जेटा वेरिएंट 8,000 रुपये महंगा हो गया है।
  • इग्निस जेटा मैनुअल और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • इसमें मारुति का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

मारुति सुजुकी इग्निस (Maruti Suzuki Ignis) को करीब छह महीने पहले फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया था, अब कंपनी ने इसकी फीचर लिस्ट को अपडेट किया है। इग्निस के जेटा वेरिएंट (टॉप वेरिएंट अल्फा के नीचे वाला) में 7.0 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया है, जिसके चलते इसकी प्राइस में भी 8,000 रुपये का इजाफा हुआ है। अब जेटा एमटी और जेटा एएमटी की कीमत क्रमशः 5.97 लाख रुपये और 6.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

स्मार्टप्ले सिस्टम शामिल होने के चलते अब यूजर इसमें नेविगेशन, वॉइस कमांड, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकेगा। हालांकि इस वेरिएंट में अभी भी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर का अभाव है, जो इसके टॉप मॉडल अल्फा में दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : इस महीने कॉम्पैक्ट हैचबैक कारों पर करें 53,000 रुपये तक की बचत!

वहीं इसमें टॉप वेरिएंट की तरह पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, अलॉय व्हील, रियर विंडशिल्ड वाइपर और डिफॉगर व इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए हैं।

मारुत इग्निस केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

मारुति की इस छोटी कार का कंपेरिजन सेगमेंट में फोर्ड फिगो, स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है।

यह भी पढ़ें : क्या आपके पास भी है मारुति बलेनो या वैगनआर में से कोई एक कार, तो पढ़िए ये काम की खबर

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 7357 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत